अपने देश और देशवासियों को मूर्ख बनाने वाली सरकार की जय हो! यह आपको कहना पड़ेगा. ऐसा न करने पर देशद्रोही बना दिये जाने का खतरा है. हिरासत में लिये जाने और न्यायालय परिसर में सार्वजनिक रूप से कन्हैया कुमार की तरह, गुण्डों से पिटना पड़ेगा, एनडीटीवी जैसी हालत भी हो सकती है. और क्या हो सकता है? की जानकारी के लिये मोदी जी और मोदी सरकार समर्थकों, संघी और भाजपायी से आप पूछ लें. पूछताछ केंद्र से निःशुल्क अनुभव भी मिल सकता है.
ऐसा कहा किसी ने नहीं, ना ही सरकारी फरमान है, लकिन सभी ‘देशभक्त‘ और ‘स्वयं सेवक‘ है, इसलिए ऐसी संभावनाओं का बनना स्वाभाविक है. वे शुल्क लेते नहीं, सभी उजले लोग हैं. भ्रष्टाचार मुक्त लोग हैं. नोट छूते हैं, मगर स्वच्छ करके. मोदी जी नोट बदलवा और छपवा कर अजब-गजब काम कर रहे हैं. लोगों का भेजा फेर रहे हैं.
हम भारत की मुद्रा व्यवस्था और उसके इतिहास का जिक्र नहीं करेंगे, मगर आजादी के बाद जो मुद्रा व्यवस्था बनायी गयी, वह कांग्रेस की सरकार ने किया. कई बार मुद्रा बदले गये, नयी मुद्राओं का चलन शुरू हुआ. यहां मोदी जी 2000 का नोट पहली बार छपवा रहे हैं, और 500 तथा 1000 रुपये के नोटों को बदल रहे हैं. दिखा ऐसे रहे हैं जैसे नोट पहली बार छप और बदल रहे हैं.
मोदी सरकार सब कुछ कमाल करने के तरीके से करती है. लोगों को जो नहीं है, उसे दिखाने और जो है, उसे छुपाने के इरादे से करती है. कह सकते हैं- खुलेआम धोखा देती है. हम धोखे में हैं, और मजा आ रहा है.