लोकसभा चुनाव का समर सजने वाला है, इधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संरक्षण में देशभर में रेवड़ियां बांटने का काम शुरू हो गया है. एक समय में नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लक्ष्य कर के कहा था कि जिस तरह आम आदमी पार्टी मतदाताओं को रेवड़ियां बांट रही है वह देश के लिए नुकसानदायक है.
यहां याद करने वाली बात यह है कि उस दरमियां सारे देश में एक ऐसा माहौल बनाने का प्रयास किया जा रहा था कि मतदाताओं को किसी भी तरीके का लाभ चुनावपूर्व देना हरेक दृष्टि से उचित नहीं है और मामला देश की सब से बड़ी अदालत में भी पहुंच गया था. मगर आश्चर्य की बात यह है कि मोदी की गारंटी का एक नया नारा दे कर के देशभर में वही सब नाटक शुरू कर दिया गया है जिसे रोकने की बात नरेंद्र मोदी ने की थी.

सचाई यह है कि देश की आर्थिक स्थिति इस वक्त डांवाडोल है. औसतन देश के एक नागरिक पर लगभग डेढ़ लाख रुपए का कर्ज चढ़ चुका है. ऐसे में अब महतारी वंदन के नाम पर हर महिला को प्रतिमाह 1,000 रुपए देने की शुरुआत कर के नरेंद्र मोदी अपनी पीठ थपथपा रहे हैं.

महतारी बंधन के नाम पर प्रतिमाह 1,000 रुपए की यह शुरुआत आगे चल कर सुरसा के मुंह की तरह देश की संपूर्ण अर्थव्यवस्था को चौपट कर देगी क्योंकि भाजपा 1,000 रुपए दे रही है तो हो सकता है कांग्रेस 2,000 रुपए, ममता बनर्जी 3,000 रुपए व आगे चल कर अरविंद केजरीवाल 5,000 रुपए देने की बात करें. ऐसे में देश की क्या स्थिति होगी, इस का आसानी से अंदाज लगाया जा सकता है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...