अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की वर्तमान पत्नी मेलानिया और पहली पत्नी इवाना में जुबानी जंग छिड़ गई है. उनका झगड़ा ‘प्रथम महिला’ की पदवी को लेकर है, जिस पर दोनों दावा जता रही हैं. इस मसले को लेकर वे एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रही हैं. हालांकि ट्रंप की दूसरी पत्नी मार्ला मैपल्स इस विवाद से फिलहाल दूर हैं.

इवाना और मेलानिया के बीच इस मसले पर सोमवार को सरेआम वाक्युद्ध हुआ. इवाना ‘गुड मॉर्निग अमेरिका’ नामक टेलिविजन शो में अपनी नई किताब ‘रेजिंग ट्रंप’ के प्रचार के लिए पहुंची थीं. यह किताब ट्रंप के तीन बड़े बच्चों के पालन-पोषण के बारे में है. शो में दिए गए साक्षात्कार में इवाना ने ट्रंप से अपने संबंधों का हवाला देते हुए कुछ टिप्पणियां कीं, जिस पर राष्ट्रपति की वर्तमान पत्नी मेलानिया भड़क उठीं.

मेलानिया को वाशिंगटन डी.सी. पसंद

बयान में कहा गया, श्रीमती ट्रंप ने व्हाइट हाउस को बेरन और राष्ट्रपति के लिए बनाया है. बेरन, ट्रंप के सबसे छोटे बेटे हैं. इसमें यह भी स्पष्ट किया गया कि मेलानिया को वास्तव में अपने वाशिंगटन डी.सी. के जीवन से नफरत नहीं है. उन्हें वाशिंगटन डीसी में रहना पसंद है और अमेरिका की प्रथम महिला होने के नाते वह सम्मानित महसूस करती हैं. वह इस सम्मान का उपयोग बच्चों की मदद करने के लिए करेंगी, न कि किताबें बेचने के लिए.

नहीं चाहती मेलानिया को जलन हो : इवाना

इवाना ने कहा, देखा जाए तो मैं डोनाल्ड ट्रंप की पहली पत्नी हूं. ठीक है? उन्होंने कहा, मैं प्रथम महिला हूं. मेरे पास व्हाइट हाउस का सीधा नंबर है. लेकिन मैं उन्हें कॉल नहीं करना चाहती क्योंकि वहां मेलानिया हैं और मैं वाकई नहीं चाहती कि उन्हें जलन जैसा कुछ हो. इवांका ट्रंप की मां इवाना ने बताया कि वह अपने पूर्व पति से हर 14 दिन में एक बार बात करती हैं.

ध्यान खींचने की जुगत : मेलानिया

इवाना के दावों से भड़की मेलानिया ने बयान जारी कर कहा कि डोनाल्ड ट्रंप की पूर्व पत्नी की बातों में कोई दम नहीं है. मेलानिया की प्रवक्ता स्टेफनी ग्रिशम की ओर से जारी बयान में कहा गया, इवाना की बातें सिर्फ लोगों का ध्यान खींचने के मकसद से कही गई हैं. ये बातें ऐसे एक व्यक्ति की ओर से आई हैं जो सिर्फ अपनी किताबें बेचना चाहती है.

1977 में हुई थी इवाना-डोनाल्ड ट्रंप की शादी

68 साल की इवाना ट्रंप पेशे से मॉडल और व्यवसायी हैं. उनकी और ट्रंप की साल 1977 में शादी हुई थी, जो 1992 में खत्म हो गई. डोनाल्ड ट्रंप ने इसके बाद मैपल नाम की महिला से विवाह किया, लेकिन यह रिश्ता भी महज छह वर्ष चला और दोनों का तलाक हो गया. मेलानिया, ट्रंप की तीसरी पत्नी हैं. मेलानिया और ट्रंप का विवाह 2005 में हुआ था.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...