उत्तर कोरिया का नेता किम जोंग उन दुनिया के सब से क्रूरतम तानाशाहों में से है. ऐसे खूंखार सिरफि रे तानाशाह से अमेरिका जैसा शक्तिशाली देश भी थर्राता है. इस सनकी तानाशाह ने हाइड्रोजन बम का परीक्षण कर सब को चौंका दिया है. जैसा कि वह दावा कर रहा है. 8 जनवरी को किम ने अपना 33वां जन्मदिन मनाया, लेकिन इस से 2 दिन पूर्व हाइड्रोजन बम का परीक्षण कर दुनिया को ऐसा सबक दिया कि चीन, जापान और अमेरिका में भूचाल आ गया.
किम जोंग उन अपने पिता किम जोंग इल और दादा किम जोंग संग से भी खतरनाक है. वह आतंक के जरिए उत्तर कोरिया में शासन करना चाहता है. किम इतना क्रूर है कि उस ने अपने फूफा को खूंखार शिकारी कुत्तों के हवाले कर दिया. पिछले वर्ष अपने रक्षा मंत्री को तोप से उड़ा दिया. उस की गलती सिर्फ इतनी थी कि वह एक सैन्य कार्यक्रम में सो गया था, जिस में किम जोंग उन मौजूद था. किम जोंग उन के पिता की मृत्यु 2011 में हो गई तब से किम जोंग उन ने उत्तर कोरिया की कमान अपने हाथों में ली. तब से अब तक वह 70 से अधिक नेताओं व अधिकारियों को मौत के घाट उतार चुका है.
इस सनकी तानाशाह से वहां के लोग परेशान हैं. पूरे देश की आर्थिक हालत चरमराई हुई है. यूनीसेफ की रिपोर्ट की मानें तो उत्तर कोरिया की कुल आबादी तकरीबन ढाई करोड़ है. इस आबादी में 60 लाख लोग ऐसे हैं जिन के पास खाने के लिए दो वक्त की रोटी का इंतजाम तक नहीं है. ह्यूमन राइट्स अब्यूजेज की रिपोर्ट के आंकड़े तो और भयावह हैं. रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2012 में उत्तरी कोरिया में 17 बंधकों को सरेआम मार डाला जबकि 2013 में यह आंकड़ा 80 पार कर गया. ऐसे ही साल 2013 में आई रिपोर्ट कहती है कि किम जोंग ने अपने कार्यकाल के दौरान करीब 1 लाख 20 हजार नेताओं को अलगअलग कारागारों में मामूली सी बातों पर सनक कर बंद कर दिया था.