अमेरिका के सौ साल के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब किसी महिला का चेहरा 20 डालर के नोट पर छापा जाएगा. पूर्व राष्ट्रपति जैक्सन को पहले यह स्थान प्राप्त था. अब जैक्सन 20 डालर के नोट के बेकसाड पर दिखाई देंगे. टबमैन से पहले 19वीं शताब्दी में मार्था वाशिंगटन को 1 डालर के सिल्वर सर्टिफिकेट पर स्थान मिला था.
बुधवार को राजस्व अधिकारी जेकब जे लिउ ने महिलाओं और सिविल राइट लिडर्स के चित्रों को 10 डालर और 5 डालर के नोटों में शामिल करने की घोषणा की.अभी करेंसी का नया डिज़ाइन तैयार नहीं किया गया है. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि अगले दशक तक इसका सर्कुलेशन शुरू हो जाएगा.
टबमैन का जन्म 1820 के आस पास एक गुलाम परिवार में हुआ था. उन्होंने बहुत से गुलामों को आजाद कराया और गुलामी का कड़ा विरोध किया. उन्होंने दासता विरोधी जॉन ब्राउन की भी सहायता की. कुछ इतिहासकारों का मानना है की उन्होंने सिविल वार में यूनियन आर्मी के साथ एक कूक, एक नर्स और एक जासूस के तौर पर काम किया. यूद्ध में किसी मोर्चे का नेतृत्व करने वाली वह पहली महीला थीं.
उन्हें वीरता और आजादी का आइकन माना जाता है.