पिछले दिनों खबर आई कि अमेरिकी राष्‍ट्रपति बराक ओबामा की सैलरी में करीब 10 प्रतिशत की कमी आई है. इसके बाद से हर कोई यह जानना चाहता था कि आखिर अमेरिका के राष्‍ट्रपति के तौर पर बराक ओबामा को कितनी सैलरी मिलती है?

क्‍या उनकी सैलरी दुनिया के बाकी राष्‍ट्राध्‍यक्षों से सबसे ज्‍यादा है? तो हम आपको बता दें कि राष्‍ट्रपति ओबामा सैलरी के लिहाज से दुनिया के चौथे नेता है. अगर वह नंबर वन नहीं हैं तो फिर दुनिया किस नेता को सबसे ज्‍यादा सैलरी मिलती है. इसका जवाब है कि सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली हाइसेन लूंग. आइए आपको बताते हैं कि दुनिया के कौन से नेता को कितनी सैलरी मिलती है और वह किस पायदान पर हैं.

किसकी कितनी सैलरी

1. ली हाइसेन लूंग

सिंगापुर के प्रधानमंत्री लूंग को 2.4 मिलियन सिंगापुर डॉलर प्रति वर्ष सैलरी के तौर पर मिलते हैं. अगर हम अमेरिकी डॉलर में इन्‍हें तब्‍दील करें तो यह रकम करीब 1.76 मिलियन डॉलर है. हूंग पिछले 11 वर्षों से सिंगापुर के प्रधानमंत्री हैं.

2. ल्यूंग चुन यिंग

हांगकांग के चीफ एग्जिक्‍यूटिव ल्‍यूंग चुन यिंग को प्रतिवर्ष सैलरी के तौर पर करीब 5,76,000 अमेरिकी डॉलर मिलते हैं. वह पिछले तीन वर्षों से इस पद की जिम्‍मेदारी संभाल रहे हैं.

3. जोहानन स्‍नाइडर अम्‍माननन

स्विट्जरलैंड के राष्‍ट्रपति जोहानन स्‍नाइडर अम्‍माननन की एनुअल इंकम 460,000 अमेरिकी डॉलर है. हालांकि उन्‍हें अभी पद की जिम्‍मेदारी लिए हुए दो माह ही हुए हैं.

4. बराक ओबामा

सबसे ताकतवर देश अमेरिका के राष्‍ट्रपति बराक ओबामा इस पायदान पर चौथे नंबर पर हैं. उन्‍हें हर वर्ष 4,00,000 अमेरिकी डॉलर बतौर सैलरी हासिल होते हैं. ओबामा पिछले सात वर्षों से भी ज्‍यादा समय से इस पद पर हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...