Download App

अब फेसबुक अकाउंट से मिलेगा 1 लाख का लोन

फेसबुक अकाउंट होल्‍डर्स के लिए ये बहुत ही फायदे की खबर है. अब आप सोशल नेटवर्किंग प्‍लेटफॉर्म के जरिए 1 लाख रुपए तक का लोन आसान तरीके से कुछ ही मिनट में हासिल कर सकते हैं. इसके लिए पुणे की एक कंपनी ने अर्ली सैलरी नाम से एक ऐप तैयार किया है. इस एप पर साधारण जानकारी और कुछ बेसकि डॉक्‍यूमेंट्स उपलब्‍ध कराकर आप एक महीने के लिए 10 हजार से 1 लाख रुपए तक का लोन आसानी से बहुत ही कम ब्‍याज दर पर ले सकते हैं. भारत में यह अपनी तरह की पहली सर्विस है. अमेरिका में इस सर्विस को Pay Day के नाम से जाना जाता है.

फेसबुक अकाउंट होना पहली शर्त
अर्ली सैलरी एप के जरिये लोन हासिल करने के लिए आपके पास फेसबुक अकाउंट और एक स्‍मार्टफोन होना पहली शर्त है. एप डाउनलोड करने के बाद आपको फेसबुक के जरिये ही इस एप में रजिस्‍ट्रेशन करवाना होगा. फेसबुक पर आपकी एक्टिविटी ही आपकी लोन एलिजिबिलिटी यानि कि आपको कितना लोन मिल सकेगा, इसकी सीमा तय करेगी.

20,000 रुपए सैलरी पर ही मिलेगा लोन
एप में लोन लेने के लिए आपकी न्‍यूनतम सैलरी 20 हजार रुपए महीना होनी जरूरी है. एप पर लोन एप्‍लाई करते वक्‍त आपको अपनी सैलरी, लोन अमाउंट और लोन की अवधि का चुनाव करना होगा. आप इस एप की मदद से न्‍यूनतम 10 हजार रुपए से अधिकतम 1 लाख रुपए तक का लोन हासिल कर सकते हैं. यह कर्ज आपको कम से कम 7 दिन और अधिक से अधिक 30 दिन के लिए मिलेगा.

2.5 फीसदी ब्‍याज होगा चुकाना
अर्ली सैलरी आपको 2.5 फीसदी प्रति माह के इंटरेस्‍ट रेट पर लोन उपलब्‍ध कराएगी. इस लोन के लिए आपको पिछले तीन महीने का बैंक स्‍टेटमेंट (जिसमें आपकी सैलरी क्रेडिट होती है) और अपना पैन कार्ड नंबर कंपनी को बताना होगा. इंटरेस्‍ट रेट के अलावा कंपनी आपसे लोन के लिए 600 रुपए प्रोसेसिंग फीस भी लेगी. कंपनी अभी अपने यूजर्स को ऑफर्स दे रही है, जिसमें कूपन कोड का इस्‍तेमाल कर प्रोसेसिंग फीस में 50 फीसदी की छूट हासिल की जा सकती है.

विराट कोहली के गाने से पिघल गया अनुष्का का दिल

इस साल जनवरी के अंत में बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और विराट कोहली के ब्रेकअप की खबरें छाई रहीं. लेकिन अब इस जोड़ी के एक बार फिर से करीब आने की चर्चा है.

क्या इसे अनुष्का शर्मा पर विराट कोहली के वायरल हुए गाने 'जो वादा किया वो निभाना पड़ेगा' का असर मानें या फिर इसका श्रेय टी-20 वर्ल्ड कप को दें. खबर के मुताबिक, अनुष्का शर्मा ने विराट को टी-20 मैच में उनकी बेहतरीन प्रदर्शन की बधाई देने के लिए कॉल किया.

विराट और अनुष्का करीब दो साल पहले एक दूसरे के करीब आए थे. उनकी मुलाकात एक शैम्पू ऐड के दौरान हुई थी और उसके बाद दोनों के बीच करीबियों का सिलसिला शुरू हो गया. दोनों ने एक दूसरे के साथ अपने रिश्ते को जग जाहिर भी किया लेकिन आखि‍रकार यह प्रेम कहानी भी परवान नहीं चढ़ पाई. अब तक दोनों के ब्रेकअप की असल वजह के बारे में पता नहीं चला पाया है.

हालांकि गॉसिप हिस्ट्री में दोनों स्टार्स के बीच अनबन की वजह शादी का मसला बताया गया. विराट अनुष्का के साथ जल्द से जल्द शादी के बंधन में बंधना चाहते थे लेकिन अनुष्का अपने करियर के इस पड़ाव पर यह फैसला नहीं लेना चाहती थीं. अनुष्का ने अपने करियर को अहमियत देते हुए अपना हाथ इस रिश्ते से पीछे खींच लिया.

अब चाहे ब्रेकअप की वजह कोई भी रही हो लेकिन इतना जरूर है कि दोनों एक दूसरे को खूब मिस कर रहे हैं और दोनों एक दूसरे के साथ एक बार फिर पैच अप करने के बहाने खोज रहे हैं. फिर वो बहाना चाहे एक पार्टी में विराट का 'जो वादा किया वो…' गाना गाने का हो या फिर अनुष्का का विराट को उनके मैदान में बेहतरीन प्रदर्शन की बधाई देने के लिए कॉल करना….वैसे इस दिलकश जोड़ी के फैन्स उन्हें फिर साथ देखना जरूर चाहेंगे.

FAN का नया पोस्टर, दिखा स्टार और फैन का चेहरा

बॉलीवुड किंग शाहरुख खान की आने वाली फिल्म 'फैन' का नया पोस्टर जारी किया गया है. इस पोस्टर पर फिल्म में दोहरी भूमिका निभा रहे किंग खान के दोनो किरदारों के चेहरों को दिखाया गया है. यह पोस्टर फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्विटर पर शेयर किया है.बताया गया यह फिल्म शाहरुख ने अपने फैंस को समर्पित करने के लिए बनाई है. फिल्म में (शाहरुख) स्टार को 'आर्यन खन्ना' नाम दिया गया है जिसका फैन 'गौरव' है. फैन के रोल में शाहरुख बहुत कम उम्र के नजर आ रहे हैं.

यश राज फिल्मस के बैनर तले बन रही 'फैन' के डायरेक्टर मनीष शर्मा और प्रोड्यूसर अदित्य चोपड़ा हैं. फिल्म 15 अप्रैल 2016 को रिलीज होगी.

VIDEO: देखिए जॉन की फिल्म रॉकी हैंडसम का ट्रेलर

बॉलीवुड के सितारे जॉन अब्राहम की नई फिल्म रॉकी हैंडसम का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस फिल्म में उनके साथ अभिनेता कमल हासन की बेटी श्रुति हसन मुख्य भूमिका में है.

ट्रेलर से पहले रिलीज हुए फिल्म के टीजर को देखकर दर्शकों में इस फिल्म को लेकर काफी उत्सुकता बढ़ गई थी. इस फिल्म में जॉन अपनी सिक्स पैक एब्स के साथ बेहद फिट नजर आ रहे हैं. 25 मार्च को रिलीज होने जा रही इस फिल्म के बारे में माना जा रहा है कि जॉन की पिछली कुछ फिल्मों की तरह ही यह फिल्म भी एक्शन से भरपूर होगी.

जॉन अपने फेसबुक पेज पर पहले ही बता चुके हैं कि यह फिल्म बॉलीवुड की इस साल की सबसे बड़ी एक्शन फिल्म होने जा रही है और भारतीय दर्शक इस फिल्म में नए तरह के एक्शन सींस से रूबरू होंगे.

‘फोर्स’ और ‘दृश्यम’ जैसी फिल्मों से चर्चा में आए निशिकांत कामथ का मानना है कि ये फिल्म एक्शन थ्रिलर है और उन्होंने उम्मीद जताई कि उनकी पिछली फिल्मों की तरह ही इस फिल्म को भी दर्शकों का प्यार मिलेगा. पिछले कुछ समय से लीक से हटकर फिल्में बनाने वाले जॉन अब्राहम ने इस फिल्म को को प्रोड्यूस किया है.

क्या है WhatsApp की नई सौगात ‘पिंच टू ज़ूम’

व्हाट्सऐप मोबाइल ऐप का एक नया अपडेट एप्पल के मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम यूज़ करने वालों ने रिसीव किए हैं, जिसमें वीडियो के लिए ‘पिंच टू ज़ूम’ सुविधा दी गई है और साथ ही अब एप्पल के डिवाइस पर थर्ड पार्टी ऐप्स से वीडियो और फोटो भी शेयर की जा सकेंगी. उधर, एंड्रॉइड यूज़ करने वाले यूज़र्स के लिए व्हाट्सऐप पर डॉक्यूमेंट शेयरिंग फीचर भी कुछ लोगों ने नोटिस किया है.

अब एप्पल के डिवाइस पर लें थर्ड पार्टी ऐप्स का मज़ा
बताया जा रहा है कि आईओएस पर व्हाट्सऐप का नया अपडेटेड वर्ज़न 2.12.14 आया है और 72.5 एमबी की इस फाइल को डाउनलोड करने के लिए आपके पास आईओएस 6.0 या इससे एडवांस वर्ज़न होना चाहिए. व्हाट्सऐप का यह अपडेट ऐप स्टोर पर उपलब्ध है और आप वहां से इस लेटेस्ट वर्ज़न को अपने डिवाइस में अपलोड कर सकते हैं.

व्हाट्सऐप के इस नए वर्ज़न की सबसे बड़ी खासियत यह है कि अब आप एप्पल के डिवाइस पर भी थर्ड पार्टी ऐप्स की मदद से अपने दोस्तों के साथ वीडियो और फोटो शेयर कर सकेंगे. इसका मतलब है कि अब आप माइक्रोसॉफ्ट वन ड्राइव, ड्रॉपबॉक्स और गूगल ड्राइव जैसे थर्ड पार्टी ऐप्स में सेव्ड फोटो और वीडियो भी अपने आईफोन से अपने दोस्तों को भेज सकते हैं.

फोटो, वीडियो शेयरिंग का बेहतर फीचर
इस अपडेट में फोटो और वीडियो सर्च करने का नेविगेशन और डिज़ाइन भी इम्प्रूव किया गया है. इतना ही नहीं, अब आप व्हाट्सऐप पर वीडियो को जूम करके भी देख सकते हैं और उनकी बैकग्राउंड का कलर भी बदल सकते हैं. व्हाट्सऐप ने एंड्रॉइड यूज़र्स के लिए भी नई शेयरिंग फीचर पेश की है. जैसा कि हमने आपको अपने पिछले महीने एक लेख में बताया था कि अब व्हाट्सऐप बीटा वर्ज़न 2.12.493 बीटा टेस्टिंग करने वालों के पास उपलब्ध है, जिसमें दोस्तों के साथ डॉक्यूमेंट्स शेयर करने की सुविधा दी गई है.

गूगल अकाउंट के ज़रिए चेक करें बीटा वर्ज़न
गूगल प्ले पर बीटा वर्ज़न को चेक करने के लिए आपको गूगल अकाउंट का इस्तेमाल करके लॉग-इन करना होगा. तब आप व्हाट्सऐप के टेस्टिंग पोर्टल तक पहुंच जाएंगे और व्हाट्सऐप टेस्टिंग टीम के सदस्य बन जाएंगे. अपडेटेड होने पर जब आप अटैचमेंट पर क्लिक करेंगे, तो आपको डॉक्यूमेंट, कैमरा, गैलेरी, ऑडियो, लोकेशन और कॉन्टेक्ट जैसे ऑप्शन नज़र आएंगे.

व्हाट्सऐप के दुनिया भर में 1 अरब से ज्यादा यूज़र्स
अपनी एक रिपोर्ट में व्हाट्सऐप ने यह दावा किया था कि केवल 7 साल में इस मोबाइल ऐप ने दुनिया भर में 1 अरब यूज़र्स को अपने साथ जोड़ा है. बताया जाता है कि 250 मिलियन से भी ज़्यादा वीडियो हर रोज़ व्हाट्सऐप पर शेयर किए जाते हैं और व्हाट्सऐप पर 1 अरब से ज़्यादा ग्रुप हैं.

जुबानः दर्शक मिलना भी मुश्किल

निर्देशक मोजेज सिंह की फिल्म ‘‘जुबान’’, ‘बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल’ की ओपनिंग फिल्म का दर्जा हासिल करने के साथ साथ पुरस्कार भी बटोर चुकी है. मगर बाक्स आफिस पर यह फिल्म कमाई कर सकेगी, इसमें शंका है. इस फिल्म में एक युवक की स्वत: की खोज के साथ साथ बहुत ही नाटकीय पारिवारीक कथा भी है.

फिल्म की कहानी का केंद्र पंजाब के गुरूदासपुर निवासी हरप्रीत उर्फ दिलशेर (विक्की कौषल) हैं. जब दिलशेर बच्चा था, तब वह गुरूद्वारा में अपने पिता को गाते हुए सुनकर  खुद भी गाता था. पर एक दिन कुछ शारीरिक कमी के चलते उसके पिता आत्महत्या कर लेते हैं और फिर उसकी जिंदगी बदल जाती है. बचपन में ही उसकी मुलाकात गुरूचरन सिकंद (मनीष चैधरी) से हुई थी, जिसने उसे सिखाया था कि जो इंसान खुद अपनी रक्षा नहीं कर सकता, अपनी लड़ाई नहीं लड़ सकता, उसके लिए कोई दूसरा क्यों लडे़गा? बड़ा होने पर एक बहुत बड़ा इंसान बनने की चाहत लेकर दिलशेर अपने मुंहबोले मामा एच पी मेहता के पास दिल्ली पहुंचता है. दिलशेर को पता है कि दिल्ली में गुरूचरन उर्फ लायन आफ गुरूदासपुर बहुत बडे़ भवन निर्माता और होटलों के मालिक हैं. वह उनके साथ काम करना चाहता है. पर उसका मामा बताता है कि गुरूचरन से उनकी दोस्ती टूट चुकी है. अब गुरूचरन किसी की इज्जत नहीं करता है. पर दिलशेर ठान लेता है कि वह गुरूचरन तक पहुंचेगा.

इसलिए वह एक सिक्यूरिटी एजेंसी में नौकरी करता है. फिर एक दिन  वह गुरूचरन के बेटे सूर्या सिकंद (राघव चानना) के खिलाफ जाकर मजदूर नेता की मदद से मजदूरों की हड़ताल खत्म करवाकर गुरूचरन के करीब पहुंच जाता है. गुरूचरन को एक पेन दिखाते हुए कहता है कि यह पेन उन्होने उसे दिया था और वह उनकी दी हुई शिक्षा पर चल रहा है. गुरूचरन, दिलशेर को अपने यहां नौकरी दे देता है. वास्तव में सूर्या, गुरूचरन का अपना बेटा नही है. सूर्या तो गुरूचरन की पत्नी मंदिरा (मेघना मलिक) और एच पी मेहता का बेटा है. इसी वजह से वह सूर्या को अपना बेटा नहीं मान सका. पर पत्नी की वजह से मजबूर होते हुए कई निर्णय लेता रहा है. लेकिन अब गुरूचरन, दिलशेर के कंधें पर बंदूक रखकर सूर्या को ना सिर्फ जलाना चाहता है, बल्कि उसे हर पल परेशान करते रहना चाहता है. सूर्या और उसकी मां को दिलशेर पसंद नही है. पर गुरूचरन हर तरह से दिलशेर को आगे बढ़ाता है. हर महत्वपूर्ण काम उसी से करवाता है. अपनी स्टेट में उसे रहने की जगह दे रखी है.

इधर सूर्या के साथ ही दिलशेर की मुलाकात एक गायक अमिरा (साराह जाने डायस) से होती है, जो कि ड्रग्स की आदी हो चुकी है. क्योंकि वह अपने भाई ध्रुव को खो चुकी है. अमीरा, सूर्या को नजरंदाज कर दिलशेर के साथ दोस्ती बढ़ाती है. अमीरा, दिलशेर से कहती है कि उसे एक अच्छा गायक होना चाहिए. क्योंकि जब वह गाता है, तो हकलाता नहीं है. इधर सूर्या और गुरूचरन अपनी चालें चलते हैं. सूर्या के प्रति दिलशेर के अंदर गुस्सा भड़काने के लिए गुरूचरन खुद ही कुछ गुंडों से दिलशेर की पिटाई करवाता है और सारा आरोप सूर्या पर लग जाता है. कहानी आगे बढ़ती है. अचानक एक दिन दिलशेर, गुरूचरन के सामने स्वीकार करता है कि उसे पता है कि सूर्या उनका नहीं बल्कि एच पी मेहता का बेटा है, पर उसकी जुबान हमेशा बंद रहेगी. तो वहीं गुरूचरन बता देता है कि उसने उसे जानबूझकर बढ़ावा दिया और उसी ने उसे गुंडो से पिटवाया था.

कहानी तेजी से आगे बढ़ती है. अंततः एक दिन दिलशेर को लगता है कि उसे भी अपने पिता की तरह गायक बनना चाहिए. इधर मंदिरा की धमकी के बावजूद गुरूचरन, दिलशेर को कंपनी का जनरल मैनेजर बनाने का निर्णय लेता है. पर दिलशेर उन्हें अलविदा कह गुरदासपुर लौटने का निर्णय सुना देता है. यह बात गुरूचरन को बर्दाश्त नहीं होती. गुरदासपुर पहुंचते ही दिलशेर को पुलिस पकड़कर जेल भेज देती है. कुछ समय बाद जेल से रिहा होने पर दिलशेर एक गायक के रूप में शोहरत बटोरना शुरू करता है.

फिल्म ‘‘जुबान’’ की कहानी कुछ अर्थो में इसके लेखक व निर्देशक मोजेज सिंह की वास्तविक जिंदगी की कहानी लगती है. मोजेज सिंह के दादा व पिता दवा की मशहूर कंपनी रैनबैक्सी के मालिक है. पर बचपन से संगीत में रूचि होने की वजह से विदेश में पढ़ाई करने के बावजूद मोजेज सिंह ने संगीत व फिल्म जगत को चुना. इसी तरह फिल्म ‘जुबान’ का हीरो दिलशेर भी अंत में संगीत को चुनता है. दिलशेर के किरदार में अभिनेता विक्की कौशल ने बेहतरीन अभिनय प्रतिभा का परिचय दिया है. बतौर अभिनेता रिलीज होने वाली यह उनकी दूसरी फिल्म है, पर उसने  सबसे पहले इसी फिल्म की शूटिंग की थी. लेकिन फिल्म में वह मंजे हुए कलाकार नजर आते हैं. साराह जाने डायस के हिस्से करने के लिए कुछ था ही नहीं. वह तो ड्रग्स के नशे में झूमते, नाचते व गाते ही नजर आयी. एक अदाकारा के तौर पर इस फिल्म में उनकी कोई पहचान नहीं नजर आती. मेघना मलिक भी कुछ खास नहीं कर पायीं. पर मनीष चैधरी ने बेहतरीन अभिनय किया है. फिल्म संगीत प्रधान प्रेम कहानी है. लेकिन फिल्म के गीत संगीत निराश करते हैं. फिल्म के लेखक व निर्देशक कहानी का ताना बाना बुनते समय शायद कुछ वास्तविक घटनाक्रमों को जोड़ने की फिराक में कन्फ्यूज हो गए हैं. फिल्म में इंसान की अपनी तलाश का मुद्दा तो कहीं भी उभरकर नहीं आता. पर बदले व जलन की भावना से किए गए काम ही ज्यादा नजर आते हैं.

फिल्म के कैमरामैन अपने काम को ही ढंग से अंजाम नही दे पाए हैं. इंटरवल से पहले फिल्म कुछ ठीक ठाक है, पर इंटरवल के बाद सब कुछ गड़बड़ झाला लगता है. फिल्म फिल्म की गति भी बहुत धीमी है. जिसके चलते इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में यह फिल्म वाह वाही बटोर सकती है, पर सिनेमा घर के अंदर दर्शकों को आकर्षित करना मुश्किल नजर आता है. साराह जान डायस ने क्या सोचकर फिल्म की है, यह समझ से परे है. एक पांच सितारा होटल के अंदर ड्रग्स में नाचते गाते लोगों को दिखाए जाने का तुक भी समझ से परे है. इसका कहानी से कोई संबंध नजर नहीं आता.

फिल्म के लेखक, सहनिर्माता व निर्देशक मोजेज सिंह, एडीटर दीपा भाटिया, संगीतकार आशु पाठक, कैमरामैन स्वप्निल सोनावणे हैं.

डिजिटल विज्ञापन करना अब हुआ महंगा

एक तरफ मोदी सरकार डिजिटल इंडिया का नारा दे रही है, वहीं दूसरी ओर डिजिटल इंडिया के आगे बढ़ने में बाधाएं भी खड़ी कर रही है. भारत में तेजी से चल रही स्टार्टअप और डिजिटल इंडिया की लहर के बीच सरकार ने बिजनेस को बढ़ाने के लिए डिजिटल एडवरटाइजमेंट का सहारा लेना मुश्किल बना दिया है.बजट में सरकार ने डिजिटल एडवरटाइजमेंट पर 6 फीसदी लेवी का प्रस्ताव किया है. इससे स्टार्टअप्स को विज्ञापन देना महंगा पड़ेगा.

इंडियन एडवरटाइजर विज्ञापन के लिए इन विदेशी कंपनियों जैसे गूगल, फेसबुक और ट्विटर आदि का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल कर रहे हैं. सरकार गूगल और फेसबुक जैसी कंपनियों पर डायरेक्ट टैक्स नहीं लगा सकती, इसलिए दूसरा रास्ता अपनाया है. लेकिन इसका नकारात्मक असर घरेलू स्टार्टअप्‍स पर पड़ेगा.

डिजिटल एडवरटाइजमेंट पर इनडायरेक्ट टैक्स
बजट भाषण में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि कोई भी भारतीय कंपनी अगर एक लाख रुपए से अधिक डिजिटल विज्ञापनों पर खर्च करती है तो उसे 6 फीसदी टैक्‍स देना होगा. हालांकि यह टैक्स सिर्फ विदेशी डिजिटल कंपनियों के प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करने पर देना पड़ेगा.

गूगल और फेसबुक जैसी कंपनियों का भारत में कोई परमानेंट बेस नहीं है, इसलिए इनसे सीधे टैक्स नहीं वसूला जा सकता. इसके अलावा ये कंपनियां अपने देश को अपनी इनकम पर टैक्स दे रही हैं, ऐसे में इन पर कोई ड्यूटी लगाना अंतरराष्ट्रीय अनुबंध के खिलाफ होगा. इसलिए सरकार ने इनडायरेक्ट टैक्स लगाने का फैसला किया है.

स्टार्टअप्स पर पड़ेगा नकारात्मक असर
भारतीय स्टार्टअप्‍स खासकर जो डिजिटल सेक्टर में हैं, वह अपने ग्राहकों का ध्यान केंद्रित करने और बिजनेस को बढ़ाने के लिए ऑनलाइन एडवरटाइजमेंट का इस्तेमाल करते हैं. गूगल एड और फेसबुक एड अभी सबसे लोकप्रिय और प्रभावशाली प्लेटफॉर्म हैं.

2014-15 में भारतीय एडवरटाइजर्स ने गूगल ऐड पर 4,108 करोड़ रुपए खर्च किए, वहीं 123 करोड़ रुपए फेसबुक पर एड के लिए खर्च हुए. गूगल और फेसबुक पर एड के लिए अब 6 फीसदी अतिरिक्त टैक्स भुगतान करना होगा. इससे भारतीय स्टार्टअप्‍स की चिंता बढ़ गई है. दूसरी ओर नए टैक्स के बाद इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के लिए भी नए रास्ते खुल गए हैं. माना जा रहा है कि डिपार्टमेंट जल्द आकर्षक सॉफ्टवेयर सर्विसेस पर टैक्स लगा सकता 

कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा? जानिए कब मिलेगा जवाब

पिछले साल रिलीज हुई फिल्म 'बाहुबली' एक तरफ जहां सबसे बड़ी हिट साबित हुई थी वही इसने दर्शकों में एक जिज्ञासा बढ़ा दी कि आखिर कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा था?  इसका जवाब भी अब जल्द ही दर्शकों को मिलने वाला है. इस खबर से 'बाहुबली' के फैंस जरूर झूम उठेंगे कि अब इसका दूसरा भाग 'बाहुबली: द कन्क्लूजन' के रिलीज की तारीख भी सामने आ गई है. फिल्म समीक्षक और बिजनेस विशेषज्ञ तरण आदर्श ने फिल्म की रिलीज डेट बताई है. उन्होंने लिखा, "कटप्पा ने बाहुबली क्यो मारा? हमें जवाब मिलेगा अगले साल 14 अप्रैल 2017 को."

एस एस राजामौली के निर्देशन मे बनी फिल्म 'बाहुबली' ने बॉक्स ऑफिस पर जो धमाल मचाया था उसे कई वर्षों तक एक मिसाल के तौर पर देखा जाएगा. इसमें कोई दो राय नहीं है कि प्रभास और तमन्ना के अभिनय से सजी इस फिल्म ने पिछले साल काफी सरहाना हासिल की और अब इसके दूसरे भाग से भी यही उम्मीद की जा रही है कि फिल्म एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर मिसाल कायम कर पाएगी. दर्शकों में फिल्म को देखने के लिए काफी उत्सुकता है. बाहुबली को सिर्फ दक्षिण भारत में ही नहीं बल्कि इसकी हिंदी भाषा ने भी दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित किया था. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड की बड़ी-बड़ी फिल्मों को पछाड़कर सभी को हैरान कर दिया था.

खबरों की मानें तो प्रभास बाहुबली-2 के लिए पहले से भी ज्यादा मेहनत कर रहे हैं. वह इसके दूसरे भाग के 150 किलो के नजर आने वाले हैं.

फाइनल में टीम इंडिया को करना होगा दमदार प्रदर्शन: धोनी

भारतीय टीम ने एशिया कप के नौंवे मुकाबलें में यूएई को 9 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में लगातार चौथी जीत दर्ज की. मैच के बाद बाद कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने कहा कि भले ही हमने यूएई के खिलाफ एकतरफा जीत दर्ज की हो, लेकिन फाइनल में हमें बांग्लादेश के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करना होगा. कप्तान ने कहा कि हाल ही में बांग्लादेश की टीम ने अपने खेल में जबरदस्त सुधार किया है.

गौरतलब है कि बांग्लादेश ने इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान और श्रीलंका जैसी बड़ी टीमों को हराया है. बांग्लादेश ने अपने आखिरी लीग मुकाबले में पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी. आपको बता दें टीम इंडिया ने एशिया कप में गुरुवार को लगातार चौथी जीत दर्ज की. इससे पहले भारत ने पहले मुकाबले में बांग्लादेश, दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान, तीसरे मुकाबले में श्रीलंका को हराया था. भारतीय टीम ने इस साल खेले 10 मुकाबलों में से 9 में जीत दर्ज की है.

भारतीय कप्तान ने कहा, गलत आदतें डालने के लिये केवल 15 मिनट की जरूरत होती है जबकि आपको अच्छी आदतें विकसित करने के लिये पांच से दस मैच खेलने की जरूरत पड़ती है. उन्होंने कहा, सुधार के लिये हमेशा संभावना बनी रहती है. भारत ने कल अपनी टीम में तीन बदलाव किये तथा आशीष नेहरा, रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन की जगह भुवनेश्वर कुमार, पवन नेगी और हरभजन सिंह को अंतिम एकादश में रखा.

धोनी ने से पूछा गया कि उन्होंने बल्लेबाजी लाइन अप में बदलाव क्यों नहीं किया, उन्होंने कहा, मैं एक बार में कुछ खिलाडिय़ों को उपरी क्रम में भेज सकता हूं. प्रत्येक को बल्लेबाजी का पर्याप्त मौका मिला है. बल्लेबाजी क्रम में केवल रहाणे को ही बाहर रखा गया. अमूमन हमारा बल्लेबाजी क्रम यही होता है. हमें लगा कि अब तक जो गेंदबाज नहीं खेले हैं उन्हें मौका देना महत्वपूर्ण है.

उन्होंने कहा, विकेट चुनौतीपूर्ण था, आसान नहीं. मुझे खुशी है कि हमने इस तरह का प्रदर्शन किया. शुरू में आपको परिस्थितियों को परखना होता है. एक बार इससे वाकिफ होने के बाद आप अपने शॉट खेल सकते हो. शॉट का चयन महत्वपूर्ण होता है.

मलाइका-अरबाज दिखे साथ, तलाक की खबरों पर विराम

पिछले काफी लंबे समय से बॉलीवुड अभिनेता और निर्देशक अरबाज खान के पत्नी मलाइका अरोड़ा खान से अलग होने की खबरें मीडिया में छाई हुई हैं. लेकिन हाल ही में अरबाज और मलाइका को साथ में एक डिनर डेट पर देखा गया है जिससे इनके अलग होने की खबरों पर अब विराम लगता हुआ नजर आ रहा है.

2 मार्च को इन दोनों को बांद्रा के एक रेस्टोरेंट में एक डिनर पार्टी के दौरान साथ देखा गया. इस मौके पर इन दोनों के अलावा मलाइका की बहन अमृता अरोड़ा उनके पति शकील लड़क, मलाइका की मां जोएस पोलिक्रप भी इसके साथ दिखे. पार्टी के बाद पूरा परिवार काफी खुश रेस्टोरेंट से बाहर निकला. मलाइका और अरबाज की तलाक की खबरों के बाद ये दोनों पहली बार मीडिया के सामने साथ नजर आए.

कुछ वक्त पहले मीडिया में आई खबरों के अनुसार मलाइका, अरबाज के बांद्रा वाले घर को छोड़कर खार में स्थित अपने एक अपार्टमेंट में शिफ्ट हो गई थीं. उनके साथ उनका 14 साल का बेटा अरहान भी था. मलाइका और अरबाज की शादी को 17 साल हो चुके हैं.

मलाइका से अलग होने की खबरों पर अरबाज ने सख्ती से इनसे दूर रहने के लिए कहा था. उन्होंने लिखा था, “ये मेरी कोई फिल्म नहीं है जिसके बारे में आप चर्चा करें, ये मेरी निजी जिंदगी और है. इसके बारे में हमें कोई भी स्पष्टीकरण देने की जरूरत नहीं है." इनके अलग होने की खबरों से इनके फैंस निराश थे, लेकिन अब दोनों को साथ देखकर लगता है कि इनके बीच सब कुछ ठीक चल रहा है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें