Download App

आप चाहे शाहरुख के कितने भी बड़े Fan हों, एं​करिंग करते हुए उनकी ये वीडियो नहीं देखी होगी

आप सब इस बात से तो वाकिफ होंगे कि शाहरुख खान ने अपने करियर की शुरुआत टीवी से की थी. डीडी नेशनल पर हम 'फौजी', 'सर्कस', 'उम्मीद' और 'वाघले की दुनिया' जैसे सीरियल में बॉलीवुड के बादशाह को देख चुके हैं. पर क्या आपको पता ​है कि शाहरुख ने एक म्यूज़िक रिएलिटी शो भी होस्ट किया है?

अगर नहीं, तो इस ​वीडियो में आपको ​किंग खान ये करते हुए भी दिख जाएंगे. कुमार शानू को मंच पर बुलाते हुए शाहरुख की ये दुर्लभ वीडियो क्लिप इंटरनेट पर धड़ल्ले से शेयर हो रही है.

 

भारतीय फुटबॉलर गुरप्रीत ने रचा इतिहास

भारत की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू ने इतिहास रच दिया है. संधू प्रतिष्ठित फुटबॉल चैंपियनशिप यूरोपा लीग में खेलने वाले भारत के पहले फुटबॉल खिलाड़ी बन गए हैं.

संधू से पहले मोहम्मद सलीम, पूर्व कप्तान बाइचुंग भूटिया और वर्तमान कप्तान सुनील छेत्री विदेशों में खेल चुके हैं, लेकिन इनमें से कोई भी क्लब की फर्स्ट टीम का हिस्सा नहीं बन पाया है.

बता दें संधू ने नॉर्वे के स्टेबैक फुटबॉल क्लब की तरफ से यूरोपा लीग क्वालीफायर में वेल्स के कोन्ना क्वे नोमाड्‍स फुटबॉल क्लब के खिलाफ मैदान में उतरने के साथ यह उपलब्धि हासिल किया है.

वैसे इस मुकाबले में संधू मैदान पर केवल 28 मिनट ही खेल पाए और बाद में हाथ में चोट की वजह से उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा. उनकी जगह सायोबा मैंडी ने संभाली जो इस मैच से पहले तक टीम की पहली पसंद के गोलकी पर थे.

24 वर्षीया संधू ने कहा, मुझे गर्व है कि मुझे पदार्पण का मौका मिला, लेकिन चोट लगने के कारण मुझे बीच मैच में से मैदान से हटना पड़ा. लेकिन चोट तो खेल का हिस्सा होता है.

गुरप्रीत की चोट का एक्स-रे किया जाएगा लेकिन वे इस टीम के खिलाफ दूसरे चरण के मैच से बाहर हो गए हैं. स्टीफन कोंस्टेन्टाइन द्वारा 2015 में कोच पद संभालने के बाद से गुरप्रीत भारतीय टीम के गोलकीपर बने हुए हैं.

वैसे इससे पहले संधू ने नॉर्वे प्रीमियर लीग में स्टेबैक एफसी की ओर से पहला मुकाबला आइके स्टार्ट के खिलाफ खेला, जिसमें उनकी टीम ने 5-0 से एकतरफा जीत दर्ज की. संधू ने 2014 में स्टेबैक एफसी के साथ करार किया था, लेकिन इससे पहले उन्होंने नॉर्वे प्रीमियर लीग में कोई मुकाबला नहीं खेला था.

मैच के बाद भारतीय गोलकीपर ने अपने ट्विटर अकांउट पर लिखा, यूरोप की शीर्ष डिवीजन लीग में खेलने वाला पहला भारतीय बनकर गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं. लेकिन चोट के चलते मुझे बीच में बाहर होना पड़ा.

भारतीय यूजर्स के लिए गूगल ने शुरू की नई सेवा

गूगल ने अपने सर्च को हिंदी भाषी लोगों के लिए और आसान बना दिया है. अब मोबाइल पर गूगल सर्च करने वालों को हिंदी और अंग्रेजी के सर्च रिजल्ट एक साथ दिखाई देंगे. यूजर्स अपनी सुविधानुसार अंग्रेजी या हिंदी किसी एक टैब पर क्लिक करके मनचाहा रिजल्ट देख सकेंगे.

नया फीचर हिंदी भाषी आबादी के साथ भारत के कई राज्यों में उपलब्ध होगा.

उपयोगकर्ता गूगल सर्च ऐप के जरिए आसानी से अंग्रेजी और हिन्दी के बीच स्विच कर सकते हैं. गूगल सर्च एंड्रॉयड और आईओएस दोनों मोबाइल फोन पर अधिकतर ब्राउजरों के साथ इस्तेमाल होगा. फिलहाल यह सुविधा अब तक यूसी ब्राउजर और ओपेरा मिनी पर उपलब्ध नहीं है.

इन राज्यों में उपलब्‍ध होगा यह फीचर

गूगल इंटरनेशनल सर्च के प्रोडक्ट हेड शेखर शरद ने एक ब्लॉग पोस्ट में लिखा, "भारत में उपयोगकर्ता अब ऑनलाइन जानकारी उसी तरह खोज सकने में सक्षम होंगे जिस भाषा के साथ वे असल में बात करते हैं. उदाहरण के लिए कई उपयोगकर्ता गूगल पर खोज "Samachar "अंग्रेजी में है, बल्कि 'समाचार' के लिए बेहतर परिणाम मिल मिलेंगे हिंदी क्वेरी में.

उदाहरण के लिए आप किसी अभिनेता या नेता के बारे में अंग्रेजी में लिखकर सर्च कर सकते हैं और तुरंत दूसरे टैब पर क्लिक करके हिंदी के परिणाम देख सकते हैं.

हिंदी सर्च टैब बिहार, छत्तीसगढ़, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड, दिल्ली और पश्चिम बंगाल राज्यों में उपलब्ध है.

टेस्ट क्रिकेट का अजीबोगरीब रिकॉर्ड

इसे महज एक संयोग ही कह सकते हैं कि विराट कोहली से पहले जितने भी भारतीय टेस्ट कप्तान अपनी कप्तानी में वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज खेलने गए, वो दूसरी बार कप्तान के तौर पर वहां टेस्ट सीरीज खेलने नहीं जा सके.

कोहली से पहले भारतीय क्रिकेट इतिहास में 10 ऐसे कप्तान हुए जो वेस्टइंडीज दौरे पर टेस्ट सीरीज खेलने गए. हाल ही में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने वाले और पूर्व भारतीय टेस्ट कप्तान धोनी ने भारत के लिए 60 टेस्ट मैचों में कप्तानी की मगर उन्हें भी कप्तान के तौर पर वेस्टइंडीज जाने का मौका एक ही बार मिला.

आइए एक नजर डालते हैं भारतीय टेस्ट क्रिकेट के उन कप्तानों पर जो वेस्टइंडीज दौरे पर गए और उस दौरे पर क्या नतीजा रहा.

विजय सैमुअल हजारे (1953)

ये भारतीय क्रिकेट इतिहास के पहले कप्तान थे जो वेस्टइंडीज दौरे पर गए थे. इनकी कप्तानी में दोनों देशों के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली गई थी जिसे वेस्टइंडीज ने 1-0 से जीता था. चार मैच ड्रॉ रहे थे.

नारी कांन्ट्रैक्टर (1962)

इस वर्ष दोनों देशों के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली गई थी जिसे इंडीज ने 5-0 से जीता था.

अजित वाडेकर (1971)

वाडेकर की कप्तानी में भारत ने वेस्टइंडीज में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली थी जिसे वेस्टइंडीज ने 1-0 से जीता था. शेष मैच ड्रॉ रहे थे.

बिशन सिंह बेदी (1976)

बेदी की कप्तानी में भारत ने वहां चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेली थी. ये सीरीज भारत ने 1-2 से गवां दिया था.

कपिल देव (1983)

कपिल की कप्तानी में विश्व विजेता भारतीय टीम इंडीज दौरे पर तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने गई थी. वेस्टइंडीज ने ये सीरीज 2-0 से जीता था.

दिलिप वेंगसरकर (1989)

वेंगसरकर की कप्तानी में भी भारत की तकदीर नहीं बदली. चार टेस्ट मैचों की सीरीज को इंडीज ने 3-0 से जीता था.

सचिन तेंदुलकर (1997)

सचिन की कप्तानी में भारत के इंडीज में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली थी. इंडीज ने ये सीरीज 1-0 से जीता था. बाकी के चार टेस्ट मैच ड्रॉ रहे थे.

सौरव गांगुली (2002)

गांगुली ने विदेशी सरजमीं पर भारतीय क्रिकेट टीम को काफी सफलता दिलाई मगर वेस्टइंडीज में वो ये कमाल करने से चूक गए. एक बार फिर से भारत को पांच टेस्ट मैचों की सीरीज 2-1 से गंवानी पड़ी.

राहुल द्रविड़ (2006)

द्रविड़ भारत के पहले कप्तान थे जिन्होंने वेस्टइंडीज में भारत के टेस्ट सीरीज में जीत दिलाई. चार टेस्ट मैचों की सीरीज को भारत ने 1-0 से जीता था. अन्य मैच ड्रॉ रहे थे.

महेंद्र सिंह धोनी (2011)

धोनी ने द्रविड़ की राह पर चलते हुए भारत को वेस्टइंडीज में दूसरी बार टेस्ट सीरीज को अपने नाम किया. तीन टेस्ट मैचों की सीरीज को भारत ने 1-0 से जीता था.

VIDEO: 1 मिनट 45 सैकेंड के इस वीडियो में सनी ने दिए अब तक के सबसे हॉट सीन

बॉलीवुड एक्ट्रैस सनी लियोन की एक और फिल्म आने वाली है, जिसका ट्रेलर रिलीज हो गया है. लियोन की इस फिल्म का नाम 'बेईमान लव' है. यह फिल्म अगस्त में रिलीज होने की उम्मीद है.

हमेशा की तरह सनी ने इस फिल्म में भी बहुत सारे हॉट सीन दिए हैं. लेकिन खास बात यह है कि फिल्म में उनके पति डेनियल भी हैं, जिनके सामने सनी हॉट सीन देती नजर आ रही हैं. इस फिल्म में उनके अपोजिट अभिनेता रजनीश दुग्गल हैं. रजनीश और सनी लियोन इससे पहले फिल्म 'लीला' में साथ काम कर चुके हैं. अगस्त में इस फिल्म के रिलीज होने की उम्मीद है. इस फिल्म के डायरेक्टर राजीव चौधरी हैं.

इससे पहले सनी लियोन फिल्म ‘वन नाइट स्टैंड’ में नजर आई थीं लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं कर पाई थी. अब इस फिल्म से सनी को बहुत उम्मीदें हैं.

कहीं आपको ले न डूबे सिम कार्ड क्लोनिंग

72 साल की महिला को तब शॉक लगा जब उनके फोन पर एक मैसेज आया. मैसेज में कहा गया था कि उनके बैंक अकाउंट से 11 लाख रुपए विड्रॉ हुए हैं. छानबीन में पता चला कि किसी ने उनकी क्रेडिट कार्ड डिटेल्स चुरा कर 11 लाख रुपए की फ्लाइट टिकट्स बुक की है.

ये है पूरा मामला…

– एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हैकर ने सबसे पहले महिला का सिम कार्ड कॉपी किया.

– इसके बाद बैंक को कॉल करके बैंकिंग डिटेल्स पता की.

– बैंकिंग डिटेल्स मिलने के बाद महिला के अकाउंट से 11 लाख रुपए की एयर टिकट बुक कर डाली.

सिम कार्ड क्लोनिंग का एक और केस

 – पिछले महीने ऐसे ही एक केस में दिल्ली पुलीस ने एक व्यक्ति को 20 सेल फोन्स, एक लैपटॉप, एक सिम स्कैनर और एक राइटर के साथ अरेस्ट किया.

– आरोपी CDMA सिम कार्ड्स के क्लोन बनाकर सस्ते कॉल रेट्स पर इंटरनेशनल कॉलिंग ऑफर करता था.  

– एक रिपोर्ट के मुताबिक वो सिम कार्ड क्लोनिंग के लिए Patagoniya नाम का सॉफ्टवेयर यूज करता था.

क्या है सिम कार्ड क्लोनिंग?

 – ये नए तरह का साइबर क्राइम है जो आपको बैंक्रप्ट कर सकता है. 

– सिम क्लोनिंग के लिए हैकर्स को सिर्फ एक सिम कार्ड रीडर और क्लोनिंग सॉफ्टवेयर की जरूरत पड़ती है.

– इस सॉफ्टवेयर की मदद से एक सिम कार्ड का पूरा डाटा दूसरे सिम कार्ड में ट्रांसफर किया जा सकता है.

– ओवर-द-एयर (OTA) कमांड भेज कर भी सिम क्लोनिंग की जाती है.

– हालांकि, सिम कार्ड क्लोनिंग कोई प्रोफेशनल हैकर ही कर सकता है.

ऐसे पता करें आपके सिम कार्ड का क्लोन बनाया गया है?

– इसका पता लगाने का सबसे आसान तरीका ये है कि अपना फोन स्विच ऑफ कर दें इसके बाद अपने ही नंबर पर फोन करें अगर अभी भी घंटी बज रही है इसका मतलब है कि आपका सिम कार्ड क्लोन किया गया है.

– इसके अलावा अगर कोई आप से लगातार आपके नंबर पर बिजी टोन आने की शिकायत करता है, जबकि उस समय आप अपने फोन से कॉल नहीं कर रहे थे. ऐसे में हो सकता है कि आपका सिम कार्ड क्लोन किया गया हो.   

– अगर अचानक ही आपका फोन बिल काफी ज्यादा आने लगा है तो बिल को ध्यान से चेक करें. कहीं आपके नंबर से कोई इंटरनेशनल कॉल्स तो नहीं कर रहा. 

अपने सिम कार्ड को क्लोनिंग से कैसे बचाएं?

– सबसे पहले इस बात का ध्यान रखें कि आपका फोन गलती से भी किसी अंजान व्यक्ति के हाथ में न पड़े.

– अगर आप अपना फोन सर्विसिंग के लिए दे रहे हैं तो इसे ऑथराइज्ड सर्विस सेंटर में ही दें. साथ ही फोन देने से पहले अपना सिम कार्ड वापस लें.

– अननोन नंबर से आ रहे कॉल्स पिक करने से बचें. साथ ही +92, +90, +09 या +96 वाले कोड से आने वाले फोन पिक न करें.

– अगर आपने गलती से ऐसा कोई कॉल पिक भी कर लिया  और कॉल करने वाला व्यक्ति आपसे कोई नंबर डायल करने के लिए कहे तो ऐसे कॉल्स को तुरंत काट दें. क्योंकि हो सकता है हैकर आपको उलझा कर आपका कॉन्टैक डिटेल कॉपी करने की कोशिश कर रहा हो.

भारत को मिला विश्व बैंक का साथ

विश्व बैंक ने सोलर ऊर्जा के क्षेत्र में भारत को अब का सबसे बड़ा एक अरब डॉलर का कर्ज दिया है. भारत की यात्रा पर आए विश्व बैंक के प्रमुख जिम योंग किम गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले और यह जानकारी दी. पीएम मोदी से किम की मुलाकात पोषण और नवीकरण ऊर्जा पर भारत सरकार की पहल को समर्थन देने के लिये हुई.

बैठक के दौरान प्रधानमंत्री ने स्मार्ट सिटी, गंगा के पुनरोद्धार, कौशल विकास, स्वच्छ भारत तथा सबके लिए बिजली जैसे प्राथमिक क्षेत्रों में विश्व बैंक के सतत सहयोग पर प्रसन्नता जाहिर की. विश्व बैंक प्रमुख किम ने एक तरफ मोदी सरकार की जमकर तारीफ की तो दूसरी तरफ रघुराम राजन को भी अच्छा गवर्नर बताया. किम ने कहा कि दो साल में हिंदुस्तान की प्रगति देखकर वो हैरान हैं. बैंक ने इंटरनेशनल सोलर एसोसिएशन (आईएसए) के साथ समझौते पर भी हस्ताक्षर किए.

‘खेलों के महाकुंभ’ में अब क्रिकेट भी!

ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल किए जाने की बात लंबे समय से की जा रही है, लेकिन अभी तक ऐसा हो नहीं पाया है. लेकिन लगता है कि जल्द ही ओलंपिक में क्रिकेट भी शामिल हो जाएगा.

एडिनबर्ग में चल रही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की बैठक में सूत्रों के हवाले से प्राप्त खबर के मुताबिक 2024 के ओलंपिक खेलों में क्रिकेट को शामिल किया जा सकता है. ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल करना तभी संभव हो सकेगा जब रोम या पेरिस को इसका आयोजन मिलेगा.

ओलंपिक 2024 की मेजबानी के लिए पेरिस, लॉस एजेंलिस और बुडापेस्ट के अलावा रोम भी दौड़ में शामिल है. नए नियम के अनुसार ओलंपिक में पांच और खेलों को जगह दी जा सकती है.

इटली क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा है कि वो जिन पांच अन्य खेलों को इसमें जगह देंगे उनमें से एक क्रिकेट है. रोम के अलावा फ्रांस क्रिकेट समिति की भी यही कोशिश है.

इटली क्रिकेट महासंघ के अध्यक्ष सिमोने गामबिनो ने कहा, ‘अगर रोम को ओलंपिक की मेजबानी मिलती है तो क्रिकेट को शामिल किया जाएगा. संगठन समिति से हमें इस मामलें में समर्थन हासिल है.’

गोल्ड के लिए होगा 12 टीमों के बीच मुकाबला

अगर रोम को मेजबानी मिलती है तो बोलोंना में मैच खेले जाएंगे. कौन-कौन से देश इसमें हिस्सा लेंगे यह अभी तय नहीं है. ऐसी चर्चा है कि इसमें कुल 16 टीमें हिस्सा लेंगी, हालांकि ऐसी भी संभावना है कि सिर्फ 12 टीमों को ही इसमें शामिल किया जा सकता है.

अगर 12 टीमें इसमें हिस्सा लेंगी तो तीन टीमें यूरोप, दो टीमें अफ्रीका, दो या तीन टीमें अमेरिका और कैरिबिया से और दो या तीन टीमें साउथ पेसिफिक क्षेत्र से हो सकती हैं. यह भी संभावना है कि क्रिकेट के कई जाने माने देश जिनमें इंग्लैंड भी शामिल है, इस ओलंपिक में हिस्सा न ले पाएं.

ऐंड्रॉयड के अगले वर्जन के रहस्य से उठा पर्दा

गूगल ने ऐंड्रॉयड के अगले वर्जन के नाम का खुलासा कर दिया है. अभी तक ऐंड्रॉयड N के नाम से जाने जा रहे डिवेलपर वर्जन में N को नूगट (Nougat) से लिया गया है. पहले कयास लगाए जा रहे थे कि N को न्यूटेला से लिया गया है. यानी ऐंड्रॉयड के अगले ऑफिशल वर्जन का नाम ऐंड्रॉयड 7.0 नूगट होगा.

इस साल I/O डिवेलपर कॉन्फ्रेंस में गूगल ने 'ऐंड्रॉयड N' का नाम रखने के लिए कॉन्टेस्ट का ऐलान किया था. गौरतलब है कि ऐंड्रॉयड के वर्जन्स का नाम चर्चित डिजर्ट्स (मिठाइयों) के नाम पर रखा जाता है. लेटेस्ट वर्जन का नाम यूरोप की लोकप्रिय मिठाई 'नूगट' के नाम पर रखा है. नूगट को भुने हुए मेवों और शहद या शक्कर से बनाया जाता है.

गूगल ने ऐंड्रॉयड N को मार्च में डिलेपर्स प्रिव्यू के लिए लॉन्च किया था. ऐंड्रॉयड के इस वर्जन में कई नए फीचर ऐड किए गए हैं. यूजर्स को एक ही विंडो में कई सारे ऐप्स खोलने की सुविधा मिलेगी. दो ऐप्स स्प्लिट-स्क्रीन मोड में खोले जा सकेंगे, जिससे मल्टीटास्किंग आसान हो जाएगी. उदाहरण के लिए यूजर विडियो देखते हुए ट्वीट्स भी कर पाएगा.

ऐंड्रॉयड के नए वर्जन में क्विक सेटिंग्स का भी फीचर है, जिससे यूजर्स को एक ही स्क्रीन पर 9 टॉगल्स मिलते हैं. और टॉगल्स के लिए स्क्रीन को दाहिनी तरफ स्वाइप करना होगा. मार्शमैलो में लॉन्च किया गया डोज (Doze) फीचर भी इंप्रूव किया गया है.

ऐंड्रॉयड 7.0 में डोज न सिर्फ उस वक्त काम करेगा, जब फोन इस्तेमाल न हो रहो हो, बल्कि स्क्रीन ऑफ होने पर भी यह काम करेगा. इससे बैटरी लाइफ बढ़ेगी.

इसमें एक और फीचर यह है कि आप सिस्टम लेवल पर फोन नंबर्स को ब्लॉक कर पाएंगे. यह काम डायलर जैसे ऐप्स से ही किया जा सकेगा. अब किसी नंबर को सिस्टम लेवल पर ब्लॉक किया जाता है, अन्य ऐप्स भी इसे ब्लॉक कर देंगे.

तो नहीं बिका माल्या का जेट

संकट में फंसे शराब कारोबारी विजय माल्या से धन की वसूली का एक और प्रयास विफल हो गया है. माल्या के निजी जेट विमान की नीलामी के लिए सिर्फ 1.09 करोड़ रुपये की बोली लगी जो विमान के आरक्षित मूल्य 152 करोड़ रुपये के 1% से भी कम है.

विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि इस विमान के लिए आरक्षित मूल्य 152 करोड़ रुपये रखा गया था. संयुक्त अरब अमीरात की विमान सपॉर्ट कंपनी अल्ना एरो डिस्ट्रब्यिूशनल फाइनेंस होल्डिंग्स ने इसके लिए सिर्फ 1.09 करोड़ रुपये की बोली लगाई. कंपनी ने नीलामी के नियमों के तहत एक करोड़ रुपये की अग्रिम राशि जमा कराई थी.

इस विमान को सर्विस टैक्स डिपार्टमेंट ने दिसंबर, 2013 में कुर्क किया था. विभाग को माल्या की किंगफिशर एयरलाइंस से 800 करोड़ रुपये से अधिक का टैक्स वसूलना है. विभाग के आधिकारिक नीलामीकर्ता एमएसटीसी ने गुरुवार शाम ई-नीलामी का आयोजन किया था.

सर्विस टैक्स डिपार्टमेंट के एक अधिकारी ने बताया, 'कंपनी ने 152 करोड़ रुपये की रिजर्व प्राइस के मुकाबले 1.09 करोड़ रुपये का ऑफर दिया. चूंकि, रिजर्व प्राइस से बहुत कम की बोली लगाई गई, इसलिए हमने इस ऑफर ठुकरा दिया.'

अधिकारी ने कहा कि अगली बार सरकार की मर्जी के मुताबिक या तो सिर्फ घरेलू उड्डयन कंपनी की नीलामी की जाने की कोशिश होगी या फिर रिजर्व प्राइस को कम कर दिया जाएगा.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें