ओलंपिक गेम्स के दूसरे दिन हंगरी की 'आयरन लेडी' और पांच बार की वर्ल्ड चैम्पियन स्वीमर कतिन्का होसू ने गोल्ड मेडल जीता. उन्होंने ये मेडल 400 मीटर इंडिविजुअल इवेंट में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाते हुए जीता.

स्वीमिंग को लेकर होसू इतनी क्रेजी है कि इसी गेम की वजह से उन्हें 'आयरन लेडी' का नाम मिला है. यहां तक कि इसके लिए एकबार वे अपना सिर भी मुंडवा चुकी हैं. 27 साल की कतिन्का होसू हंगरी की प्रोफेशनल स्वीमर और बिजनेस वुमन हैं.

होसू पांच बार की लॉन्ग कोर्स वर्ल्ड चैम्पियन और कई इवेंट्स में वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर हैं. होसू ने साल 2013 में लंबे समय तक अपने कोच और बॉयफ्रेंड रहे शेन टसप से शादी की है.

मुंडवा चुकी हैं सिर

होसू स्वीमिंग में अपनी परफॉर्मेंस को लेकर इतनी सीरियस हैं कि वे एक बार इसे लेकर अपना सिर भी मुंडवा चुकी हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर करीब 4 महीने पहले अपने गंजे सिर के साथ तस्वीर पोस्ट की थी और इस बारे में सबकुछ बताया था. अपनी तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, 'मैं अपनी प्रिपरेशन के लिए छोटी से छोटी बात का भी ध्यान रखती हूं.'

होसू ने लिखा कि स्वीमिंग में कॉम्पटीशन इतना बढ़ चुका है कि कई बार सेकंड के सौवें हिस्सा भी आपको हरा सकता है. ऐसे में उन्होंने खुद को और भी बेहतर बनाने के लिए अपने सिर के बाल निकलवा दिए थे. साथ ही उन्होंने लिखा था कि 'मैं अपने नए बालों के साथ पूल में ट्राय करने के लिए और इंतजार नहीं कर सकती'.

लोग कहते हैं आयरल लेडी

होसू को लोग 'आयरन लेडी' भी कहकर बुलाते हैं. ये नाम उन्हें एक के बाद एक लगातार थका देने वाले कई कॉम्पटीशन्स में हिस्सा लेने की वजह से मिला. वे स्वीमिंग को लेकर कितनी जुनूनी हैं इसको इसी बात से समझा जा सकता है कि होसू के पास हंगरी के दो-तिहाई से ज्यादा नेशनल रिकॉर्ड्स हैं. इसके अलावा वे कई बड़ी इंटरनेशनल कंपनीज की ब्रांड एम्बेसडर भी हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...