Download App

पेट्रोल 3.38 और डीजल 2.67 रुपए प्रति लीटर महंगा

जहां एक तरफ केंद्र सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को 7वें वेतन आयोग के तहत बढ़ी हुई सैलरी का असली तोहफा दिया है वहीं दूसरी तरफ से लोगों को एक बड़ा झटका लगा है. झटका इसलिए क्योंकि पेट्रोल-डीजल के दामों में भारी बढ़ोतरी हुई है. जहां पेट्रोल के दाम में 3 रुपये 38 पैसे की बढ़ोतरी की गई है वहीं डीजल के दामों में 2 रुपये 67 पैसे का इजाफा कर दिया गया है. बढ़ी हुई कीमतें आज आधी रात से लागू हो जाएंगी.

कीमतें बढ़ने के बाद दिल्ली में पेट्रोल के दाम 60.09 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 63.47 रुपये हो गए हैं और देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 65.04 रुपये से बढ़कर 68.40 रुपये हो गए हैं. कोलकाता में पेट्रोल के दाम 64.18 रुपये से बढ़कर 66.84 रुपये हो गए हैं वहीं दक्षिण भारत के शहर चेन्नई में पेट्रोल के दाम 59.65 रुपये से बढ़कर 63.02 रुपये हो गए हैं.

आपको बता दें कि ऑयल मार्केटिंग कंपनियां हर 15 दिन में ईंधन कीमतों में बदलाव का ऐलान करती हैं और ऐसा अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दामों में उतार-चढ़ाव के चलते किया जाता है. सरकार ने जबसे पेट्रोल-डीजल कीमतों को डीकंट्रोल किया है तबसे ऑयल मार्केटिंग कंपनियों को तेल कीमतों में बदलाव करने का अधिकार मिला है. वर्ना पहले सरकार इनकी कीमतों को नियंत्रण में रखती थी और बाद में ओएमसीज (ऑयल मार्केटिंग कंपनियां) को सब्सिडी का पेमेंट करती थीं.

जानें क्या हैं डीजल के बढ़े हुए दाम

कीमतें बढ़ने के बाद दिल्ली में डीजल के दाम 50.27 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 52.94 रुपये हो गए हैं और मुंबई में डीजल 52.48 रुपये से महंगा होकर 55.15 रुपये जा पहुंचा है. कोलकाता में पेट्रोल के दाम 55.81 रुपये से बढ़कर 58.48 रुपये हो गए हैं वहीं दक्षिण भारत के शहर चेन्नई में पेट्रोल के दाम 51.76 रुपये से बढ़कर 54.43 रुपये हो गए हैं.

कितनी कटौती हुई अब तक

जुलाई से अब तक पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 4 बार कटौती की गई थी, लेकिन एक साथ पेट्रोल 3.38 रुपये महंगा कर दिया गया जिससे 3-4 बार की कटौती का फायदा आज एक झटके में वापस ले लिया गया. इससे पहले 15 अगस्‍त को तेल कंपनियों ने पेट्रोल की कीमत में 1 रुपये और डीजल की कीमत में 2 रुपये प्रति लीटर की कटौती की थी.

तेल कंपनियों ने 31 जुलाई को पेट्रोल के दाम में 1.42 रुपये लीटर और डीजल में 2.01 रुपये प्रति लीटर की कटौती की थी. इससे पहले 16 जुलाई को पेट्रोल की कीमत में 2.25 रुपये लीटर की कटौती की गई वहीं डीजल के दाम में 0.42 रुपये लीटर की कमी की गई थी.

तेल कंपनियों के मुताबिक रुपये-डॉलर की वर्तमान एक्सचेंज रेट के चलते पेट्रोल-डीजल की कीमत में इजाफा करना जरूरी हो गया था. डीजल की कीमतों में हुई इस बढ़ोतरी से मान सकते हैं कि ढुलाई महंगी हो जाएगी जिसका सीधा असर आम लोगों की जिंदगी पर पड़ेगा. सब्जियों, फलों से लेकर रसोई की कई चीजों और रोजमर्रा की जिंदगी में काम आने वाली चीजों की ढुलाई महंगी होगी जिससे इनकी कीमतें बढ़ने का भी खतरा है.

भारतीय फेसबुक यूजर्स के लिए भी आया ये फीचर

अमेरिकी आईओएस यूजर्स फेसबुक के लाइव वीडियो फीचर से बखूबी वाकिफ हैं, इस फीचर को शुरुआत में अमेरिकी यूजर्स के लिए फेसबुक ने लॉन्च किया था. अब यह फीचर भारत के सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध करा दिया गया है.

फेसबुक लाइव वीडियो फीचर आईओएस और एंड्रॉयड ऐप के लेटेस्ट वर्जन पर उपलब्ध है. लाइव वीडियो फीचर पहले सभी फेसबुक पेज और चुनिंदा देशों के यूजर के लिए उपलब्ध था. "व्हाट्स ऑन माइंड" बॉक्स पर क्लिक करते ही आपको फोटो अपलोड फीचर के बगल में लाइव फीचर मिलेगा.

एंड्रॉयड यूजर इस फीचर को फेसबुक ऐप के लेटेस्ट वर्जन को खोलते ही देख पाएंगे. स्टेटस बॉक्स के ठीक नीचे इसका आइकन बना हुआ है, फोटो और चेक इन ऑप्शन के पास.

अब फेसबुक पर यूजर को 4 घंटे तक का लाइव वीडियो पोस्ट करने की इजाजत मिल चुकी है. गौरतलब है कि पहले तक यह समय सीमा 2 घंटे की थी. यूजर अब ब्रॉडकास्ट के दौरान कमेंट को भी छिपा सकते हैं.

अगर इंटरनेट कनेक्टिविटी बढ़िया नहीं है तो ब्रॉडकास्ट में कभी-कभी दिक्कत आ सकती है. लेकिन जैसे ही लोग वीडियो देखना शुरू करेंगे, लोग उस पर कमेंट करना शुरू कर सकते हैं.

‘मिर्जिया’ के कलाकारों पर क्यों लगी है बंदिश?

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्मकार राकेश ओम प्रकाश मेहरा पहली बार एक प्रेम कहानी वाली फिल्म ‘‘मिर्जिया’’ लेकर आ रहे हैं. इस फिल्म की कहानी एक नहीं तीन स्तर पर चलती है. इस फिल्म में राकेश ओम प्रकाश मेहरा ने अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन कपूर के साथ ही उषा कुलकर्णी की पोती सैयामी खेर को ब्रेक दिया है. फिल्म सात अक्टूबर को प्रदर्शित होने वाली है. मगर यह दोनों कलाकार अपने करियर की पहली फिल्म को लेकर मीडिया से दूरी बनाए हुए हैं.

बौलीवुड में चर्चाएं गर्म है कि फिल्म के निर्देशक राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने इन दोनों कलाकारों पर मीडिया से बात करने पर पाबंदी लगा रखी है. कहा जा रहा है कि राकेश ओमप्रकाश मेहरा नहीं चाहते हैं कि यह कलाकार फिल्म के अपने चरित्र या अपनी जिंदगी के बारे में मीडिया से बात करें. वह चाहते हैं कि दर्शक इन कलाकारों से सीधे सिनेमा के परदे पर सात अक्टूबर को रूबरू हों.

इन चर्चाओं का सच जानने के लिए जब हमने राकेश ओम प्रकाश मेहरा से बात की, तो राकेश ओम प्रकाश मेहरा ने कहा-‘‘यह सच है कि मैने अपने कलाकारों पर पाबंदी लगा रखी है. आज हर कोई सोशल मीडिया पर ही प्रचार कर रहा है. पैसा देकर कलाकार या कुछ निर्माता निर्देशक हर दिन अपने बारे में, खबरें छपवा रहा है. कुछ लोग सोशल मीडिया पर अपनी फिल्म को लेकर सब कुछ बक रहे हैं. यह लोग भूल गए कि सिनेमा, सिनेमा के लिए बना है. उपन्यास पढ़कर ही मजा आएगा. इसलिए सस्पेंस खत्म न करें, पर लोग अपने सिनेमा का सस्पेंस खत्म करने पर आमादा हैं. सोशल मीडिया पर कभी भी कुछ भी कमेंट कर देते हैं. मैंने अपने कलाकारों पर पाबंदी लगा दी है. मैंने अपनी फिल्म के किरदारों के अनुरूप अपने कलाकारों को तैयार करने में पूरे अठारह माह लगाए हैं. उसके बाद हमने शूटिंग की. मैं नहीं चाहता कि हमारे कलाकारों ने जो 18 माह मेहनत की है, उसे दर्शकों तक पहुंचने से पहले ही खोलकर रख दें. मैं चाहता हूं कि हमारे किरदार परदे पर दर्शकों के सामने आएं, तो बेहतर होगा.’’

रेमो डिसूजा व सूरज पंचोली के करियर पर लगा ग्रहण..!

काफी लंबा संघर्ष करने के बाद रेमो डिसूजा ने बौलीवुड में अपना एक अलग मुकाम बनाया था. मगर उनके निर्देशन में बनी फिल्म ‘‘ए फ्लाइंग जट्ट’’ की बाक्स आफिस पर ऐसी दुर्गति हुई, कि एक बार फिर रेमो डिसूजा के अस्तित्व पर ही प्रश्न चिन्ह लग गया है. जी हां! ‘ए फ्लाइंग जट्ट’ की अफसलता के चलते रेमो डिूसजा के हाथ से एक बड़ी फिल्म निकल गयी. इस फिल्म में अजय देवगन और सूरज पंचोली अभिनय करने वाले थे. लेकिन अब सूत्रों से मिली खबरों के अनुसार इस फिल्म को इसके निर्माता ने हमेशा के लिए ठंडे बस्ते में डाल दिया है.

सूत्र बताते हैं कि ‘ए फ्लाइंग जट्ट’ देखने के बाद अजय देवगन ने भी रेमो के साथ फिल्म करने में अपनी असमर्थता जाहिर की है, इसके बाद निर्माता के सामने इस फिल्म को बंद करने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नही था. इससे रेमो के करियर पर ब्रेक लगने के साथ ही सूरज पंचोली का करियर एक बार फिर आगे बढ़ने की बजाय रूक गया.

अश्विन को पछाड़ डेल स्टेन बने बॉलर नंबर-1

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सेंचुरियन में समाप्त हुए दूसरे टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन के दम पर फिर से आईसीसी टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है जिससे भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन तीसरे स्थान पर खिसक गए.

डेल स्टेन ने दक्षिण अफ्रीका की 204 रन की जीत में दूसरी पारी में 33 रन देकर पांच विकेट और मैच में 99 रन देकर आठ विकेट हासिल किए. वह इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन और अश्विन को पीछे छोड़कर चोटी पर पहुंचे.

इस दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज ने फरवरी 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेंचुरियन में नंबर एक स्थान हासिल किया था लेकिन दिसंबर 2015 में कंधे की चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ डरबन टेस्ट से बाहर रहने की वजह से वह शीर्ष से बाहर हो गए और साल के आखिर में अश्विन चोटी पर पहुंच गए थे.

डेल स्टेन के साथ नई गेंद संभालने वाले वर्नोन फिलैंडर दो पायदान ऊपर 11वें और कैगिसो रबादा तीन पायदान ऊपर 27वें स्थान पर पहुंच गए हैं. न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज नील वैगनर एक पायदान ऊपर नौवें स्थान पर पहुंच गए हैं. भारत से अश्विन के अलावा रविंद्र जडेजा शीर्ष दस में शामिल हैं. जडेजा पहले की तरह आठवें नंबर पर बने हुए हैं.

बल्लेबाजों की रैंकिंग में शीर्ष 20 में भारत के तीन बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (आठवें), कप्तान विराट कोहली (16वें) और चेतेश्वर पुजारा (20वें) शामिल हैं. मुरली विजय 21वें स्थान पर हैं.

दक्षिण अफ्रीका ने सीरीज 1-0 से जीती थी जिससे वह दो पायदान ऊपर पांचवें नंबर पर पहुंच गया जबकि न्यूजीलैंड दो स्थान नीचे सातवें नंबर पर खिसक गया. दक्षिण अफ्रीका के अब 96 अंक हैं जबकि श्रीलंका और न्यूजीलैंड दोनों के समान 95 अंक हैं.

दशमलव में गणना करने पर हालांकि श्रीलंका ऊपर है. पाकिस्तान 111 अंक के साथ शीर्ष पर बना हुआ है. उसके बाद भारत (110), ऑस्ट्रेलिया (108) और इंग्लैंड (108) का नंबर आता है.

गैलेक्सी नोट 7 में शिपमेंट से पहले गड़बड़ी

सैमसंग के मोस्ट प्रीमियम डिवाइस गैलेक्सी नोट 7 को रिकॉर्ड ऑर्डर मिले हैं लेकिन लग रहा है कि इसके लिए कस्टमर्स को लंबा इंतजार करना होगा. खबर है कि सैमसंग ने दक्षिण कोरिया में नए स्मार्टफोन की शिपमेंट को डिले कर दिया है जिसकी वजह है नोट 7 का क्वालिटी टेस्ट. कंपनी नए फ्लैगशिप का क्वालिटी टेस्ट कर रही है.

हालांकि कंपनी फोन में किस तरह का क्वालिटी चेक कर रही है इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है.

कोरियन हेराल्ड की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि नोट7 की बैटरी की गड़बड़ी को लेकर दक्षिण कोरिया में मामला सामने आया. जिसे लेकर कंपनी सतर्क हो गई है.

जाहिर तौर पर सैमसंग नहीं चाहती कि उसके प्रीमियम डिवाइस को किसी तरह की आलोचनाओं का सामने करना पड़ेगा. कंपनी इस लिहाज से एक बार फिर क्वालिटी टेस्टिंग कर रही है.

क्यों है ये कंपनी का प्रीमियम डिवाइस?

गैलेक्सी नोट 7 में 5.7 इंच का डिस्प्ले दिया गया है जिसकी 1440×2560 पिक्सल है. सैमसंग के इस डिवाइस की फ्रंट और बैक पैनल को गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन दिया है.

इसमें Exynos 8890 चिप प्रोसेसर दिया गया है साथ ही 4 जीबी की रैम दी गई है. इस बार कंपनी ने इंटरनल स्टोरेज में बड़ा बदलाव किया है. बेस इंटरनल मैमोरी 64 जीबी है जिसे बढ़ा कर 256 जीबी तक कर सकेंगे. आपको बता दें नोट5 में कंपनी ने एसडी कार्ड की सुविधा नहीं दी थी जिसके बाद कंपनी को काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था.

नोट 7 में f/1.7 लेंस वाला 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इस स्मार्टफोन की सबसके खास बात है इसका आइरिस स्कैनर. कंपनी का दावा है कि ऐसा आइईरिस स्कैनर बनाने में कंपनी को 5 साल का वक्त लगा. ये आइरिस स्कैनर आपको आंखों से फोन अनकॉल करने में मदद करेंगे. इसके साथ ही आप प्राइवेट फोल्डर को भी आंखों से अनलॉक कर सकेंगे.

एंड्रॉयड यूजर्स के लिए अपडेट हुआ कॉन्टैक्ट एप

दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल ने अपने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए कई बदलावों के साथ अपना कॉन्टैक्ट एप अपडेट कर दिया है. इस अपडेट में कई नए फीचर्स और डिजाइन्स के साथ ही कुछ नए बदलाव भी किये गये हैं.

एप में कई नये फीचर्स में से एक है डुप्लीकेट कॉन्टैक्ट रख सकने की सुविधा जिसके लिए खुद एप यूजर को निर्देश भी देगा. इस निर्देश से यूजर डुप्लीकेट कॉन्टैक्ट की लिस्ट मर्ज कर सकते हैं या फिर सजेशन को डिसमिस कर सकते हैं.

इस बार एप में पिछले दो टैब ऑल और फेवरिट की जगह सिर्फ एक कॉन्टैक्ट लिस्ट ही दिखेगी. जिसे लेफ्ट साइडबार के हैमबर्गर बटन से देखा जा सकेगा. इससे पहले ये तीन हिस्से में बंट जाता था. डुप्लीकेट कॉन्टैक्ट मैनेज करने की सुविधा अभी तक सिर्फ वेब कॉन्टैक्ट एप में ही हुआ करती थी.

लंबी कॉन्टैक्ट लिस्ट में डुप्लीकेट कॉन्टैक्ट की छंटनी करने में अभी तक बड़ी मुश्किल हुआ करती थी. जिसे करने में अब ये ऑप्शन काम आएगा. इस बार के अपग्रेडेशन से आप अपने कॉन्टैक्ट लिस्ट को कई लेबल में भी बांट सकते हैं. जैसे फैमिली, फ्रेंड्स आदि. ये फीचर भी अभी तक सिर्फ वेब पर ही मौजूद था.

गूगल 1.5 का ये अपडेट काफी हद तक अपने एंड्रॉयड फोन में लंबी कॉन्टैक्ट लिस्ट रखने वाले यूजर्स की मुश्किलों को आसान कर सकेगा.

 

योगेश्वर का सिल्वर मेडल लेने से इंकार, होगा डोप टेस्ट

2012 लंदन ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीत चुके योगेश्वर दत्त को अपने ब्रॉन्ज मेडल के सिल्वर मेडल में बदलने के लिए अभी इंतजार करना पड़ेगा. योगेश्वर को तब तक इंतजार करना पड़ेगा जब तक कि विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) उनके नमूने को साफ सुथरा करार नहीं देती है.

भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि योगेश्वर को पदक सौंपने से पहले उन्हें भी 2012 के अपने टेस्ट में पाक साफ उतरना होगा.

अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर कहा, ‘‘योगेश्वर का भी टेस्ट किया जाएगा और जब उनका डोप टेस्ट साफ आ जाएगा तो उन्हें सिल्वर मेडल सौंप दिया जाएगा.’’

आपको बता दें कि वाडा के संसोधित नियमों के अनुसार अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों के दौरान लिये गये डोप के नमूने दस साल तक फ्रीज में रखे जाते हैं ताकि समय के साथ उन्नत तकनीक आने पर उनका टेस्ट किया जा सके. और यह सुनिश्चित हो सके कि भले ही देर से लेकिन ईमानदार खिलाड़ी को न्याय मिले.

आईओसी नये नियमों को ध्यान में रखते हुए लंदन ओलंपिक के अलावा बीजिंग ओलंपिक 2008 और अन्य अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों में एकत्रित किये गये नमूनों की दोबारा जांच कर रही है.

वहीं योगेश्वर दत्त ने ट्वीट कर कहा कि अगर हो सके तो यह मेडल कुदुखोव के परिवार के पास ही रहने दिया जाए. योगेश्वर ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘बेसिक कुदुखोव शानदार पहलवान थे. उनकी मृत्यु के बाद डोप टेस्ट में विफल हो जाना दुखद है. मैं खिलाड़ी के रूप में उनका सम्मान करता हूं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘अगर हो सके तो यह पदक उन्हीं के पास रहने दिया जाए. उनके परिवार के लिए भी सम्मान पूर्ण होगा. मेरे लिए मानवीय संवेदना सर्वोपरि है.’’

चार बार के विश्व चैम्पियन और दो बार के ओलंपिक पदक विजेता कुदुखोव की दक्षिण रूस में 2013 में कार दुर्घटना में मौत हो गई थी. उनके 2012 में लिए नमूने का रियो खेलों से पूर्व विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी ने दोबारा टेस्ट किया गया जिसमें वह विफल रहे.

अब ज्यादा दाम पर लॉन्च होंगे गूगल स्मार्टफोन

उम्मीद जताई जा रही थी कि गूगल अपने ऐंड्रॉयड OS के लेटेस्ट वर्जन 'नॉगट' के साथ अपने नेक्सस डिवाइसेज भी लॉन्च करेगा. मगर ऐसा पहली बार हुआ, जब नए OS को जारी करते वक्त कंपनी ने कोई नया डिवाइस पेश नहीं किया. अब चर्चा है कि गूगल अपने नए स्मार्टफोन्स को अगले महीने लॉन्च करेगा और उनका लॉन्चिंग प्राइस अब तक आए नेक्सस डिवाइसेज के मुकाबले ज्यादा होगा.

चर्चा है कि इस बार का नेक्सस डिवाइस HTC बना रही है, मगर ये स्मार्टफोन नेक्सस की ब्रैंडिंग के बजाय कंपनी की अपनी ब्रैंडिंग के साथ लॉन्च हो सकते हैं. अब तक कई रिपोर्ट्स आ चुकी हैं, जिनमें कहा गया है कि इन स्मार्टफोन्स में नेक्सस की ब्रैंडिंग नहीं होगी.

नेक्सस ब्लॉग के मुताबिक 5 इंच डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन का कोडनेम सेलफिश (Sailfish) रखा गया है. जानकारी मिली है कि इसे 449 डॉलर्स (करीब 30 हजार रुपये) में लॉन्च किया जाएगा.

इस फोन का 5.5 इंच डिस्प्ले वाला मॉडल भी लॉन्च होगा, जिसका कोडनेम मार्लिन (Marlin) रखा. इसका लॉन्चिंग प्राइस 599 डॉलर (करीब 40,100 रुपये) होगा. ये कीमतें इन स्मार्टफोन्स के 32 जीबी मेमरी वाले वैरियंट्स की हैं.

इन स्मार्टफोन्स को इसी महीने लॉन्च किया जा सकता है. इन स्मार्टफोन्स का मुकाबला सीधे आईफोन से होगा. ऐसी भी खबरें हैं कि अक्टूबर में इन्हें भारत में लॉन्च कर दिया जाएगा.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें