सैमसंग के मोस्ट प्रीमियम डिवाइस गैलेक्सी नोट 7 को रिकॉर्ड ऑर्डर मिले हैं लेकिन लग रहा है कि इसके लिए कस्टमर्स को लंबा इंतजार करना होगा. खबर है कि सैमसंग ने दक्षिण कोरिया में नए स्मार्टफोन की शिपमेंट को डिले कर दिया है जिसकी वजह है नोट 7 का क्वालिटी टेस्ट. कंपनी नए फ्लैगशिप का क्वालिटी टेस्ट कर रही है.

हालांकि कंपनी फोन में किस तरह का क्वालिटी चेक कर रही है इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है.

कोरियन हेराल्ड की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि नोट7 की बैटरी की गड़बड़ी को लेकर दक्षिण कोरिया में मामला सामने आया. जिसे लेकर कंपनी सतर्क हो गई है.

जाहिर तौर पर सैमसंग नहीं चाहती कि उसके प्रीमियम डिवाइस को किसी तरह की आलोचनाओं का सामने करना पड़ेगा. कंपनी इस लिहाज से एक बार फिर क्वालिटी टेस्टिंग कर रही है.

क्यों है ये कंपनी का प्रीमियम डिवाइस?

गैलेक्सी नोट 7 में 5.7 इंच का डिस्प्ले दिया गया है जिसकी 1440×2560 पिक्सल है. सैमसंग के इस डिवाइस की फ्रंट और बैक पैनल को गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन दिया है.

इसमें Exynos 8890 चिप प्रोसेसर दिया गया है साथ ही 4 जीबी की रैम दी गई है. इस बार कंपनी ने इंटरनल स्टोरेज में बड़ा बदलाव किया है. बेस इंटरनल मैमोरी 64 जीबी है जिसे बढ़ा कर 256 जीबी तक कर सकेंगे. आपको बता दें नोट5 में कंपनी ने एसडी कार्ड की सुविधा नहीं दी थी जिसके बाद कंपनी को काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था.

नोट 7 में f/1.7 लेंस वाला 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इस स्मार्टफोन की सबसके खास बात है इसका आइरिस स्कैनर. कंपनी का दावा है कि ऐसा आइईरिस स्कैनर बनाने में कंपनी को 5 साल का वक्त लगा. ये आइरिस स्कैनर आपको आंखों से फोन अनकॉल करने में मदद करेंगे. इसके साथ ही आप प्राइवेट फोल्डर को भी आंखों से अनलॉक कर सकेंगे.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...