काफी लंबा संघर्ष करने के बाद रेमो डिसूजा ने बौलीवुड में अपना एक अलग मुकाम बनाया था. मगर उनके निर्देशन में बनी फिल्म ‘‘ए फ्लाइंग जट्ट’’ की बाक्स आफिस पर ऐसी दुर्गति हुई, कि एक बार फिर रेमो डिसूजा के अस्तित्व पर ही प्रश्न चिन्ह लग गया है. जी हां! ‘ए फ्लाइंग जट्ट’ की अफसलता के चलते रेमो डिूसजा के हाथ से एक बड़ी फिल्म निकल गयी. इस फिल्म में अजय देवगन और सूरज पंचोली अभिनय करने वाले थे. लेकिन अब सूत्रों से मिली खबरों के अनुसार इस फिल्म को इसके निर्माता ने हमेशा के लिए ठंडे बस्ते में डाल दिया है.
सूत्र बताते हैं कि ‘ए फ्लाइंग जट्ट’ देखने के बाद अजय देवगन ने भी रेमो के साथ फिल्म करने में अपनी असमर्थता जाहिर की है, इसके बाद निर्माता के सामने इस फिल्म को बंद करने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नही था. इससे रेमो के करियर पर ब्रेक लगने के साथ ही सूरज पंचोली का करियर एक बार फिर आगे बढ़ने की बजाय रूक गया.