Download App

हैदराबादी भिखारी और इंवाका

विदेशियों से दोस्ती गांठने में माहिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने पिछले अमेरिकी दौरे के दौरान वहां के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप को अलग से और खासतौर से आमंत्रित कर आए थे. इवांका हैदराबाद में 28 नवंबर से 7 जनवरी तक के लिए आएंगी. ग्लोबल एंटरप्रेन्योर समिट विदेशी निवेश के लिहाज से एक महत्त्वपूर्ण आयोजन है.

समिट की तैयारियों का एक अहम कदम हैदराबाद के भिखारियों को वहां से खदेड़ना है जिन्हें कह दिया गया है कि वे कहीं और चले जाएं फिर 8 जनवरी को वापस पूर्ववत भिक्षावृत्ति करें. नरेंद्र मोदी नहीं चाहते कि दुनिया के सब से धनाढ्य और शक्तिशाली देश के राष्ट्रपति की बेटी को भिखारी दिखें.

खुद विदेशी उद्योगपतियों और विदेशों से मदद के नाम पर समारोहपूर्वक भीख मांगने जा रही सरकार भिखारियों से घबराई हुई है तो बात हैरत की है. निश्चित रूप से इवांका सभी के आकर्षण का केंद्र रहेंगी. इसीलिए उन के स्वागत में लाल कालीन बिछाई जा रही है.

भाजपा में आते ही बदल गए मुकुल राय के सुर

ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस छोड़ कर भाजपा में शामिल हुए मुकुल राय को अब समझ आ रहा है कि टीएमसी एक लिमिटेड कंपनी जैसी हो गई है और ममता बनर्जी को भी पूर्व मुख्यमंत्री ज्योति बसु वाला छुट्टियां मनाने के लिए लंदन जाने जैसा रोग लग गया है.

मुकुल राय के मुताबिक, तृणमूल कांग्रेस टूट कर रहेगी और ममता बनर्जी देखती रह जाएंगी. यह एक आम परंपरा है कि दलबदल करने वाला नेता पुराने दल की खोट जनता को बताता है. उस की हालत उस सरकारी गवाह जैसी हो जाती है जिसे अपराध में सहयोग देने के बाबत माफी मिल जाती है.

भाजपा ममता बनर्जी को बड़ा झटका देने में कामयाब रही है और अभी और भी झटके देगी क्योंकि उसे पश्चिम बंगाल में जड़ें जमाने के लिए आयातित और बिकाऊ नेताओं की सख्त जरूरत है और इन रिक्तियों की कोई सीमा उस ने तय नहीं की है.

क्या आप जानते हैं कि नरेंद्र मोदी का गुरु कौन है

आखिरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई लोगों के मन में उमड़ती घुमड़ती इस शंका का समाधान कर ही दिया कि उन का गुरु कोई ऐरागैरा नहीं, बल्कि वल्लभभाई पटेल हैं जिन के कांग्रेसी होने से उन से शिष्यत्व पर कोई दोष नहीं लगता है.

हिंदू महासभा से ले कर जनसंघ और भाजपा में ऐसे हिंदूवादी नेताओं की भरमार है जिन में से किसी एक को मोदी अपना गुरु बताते गुरुशिष्य परंपरा का निर्वाह कर सकते थे पर उन्होंने पटेल को ही चुना तो सहज समझ आया कि हिंदूवादी नेताओं की कोई स्वीकार्य या सर्वमान्य छवि ही नहीं है.

गुजरात चुनाव के वक्त पटेल को ही गुरु बनाने का अभिप्राय पटेल वोटों को अपनी तरफ आकर्षित करना भी था. अगर यह सिलसिला जारी रहा तो तय है नरेंद्र मोदी की हालत दत्तात्रेय सरीखी हो जाएगी जिस के 24 गुरु थे.

ऐसे बचाएं अपनी डिजिटल फाइल्स को हैक होने से

इंटरनेट पर हम जब भी कुछ फाइल्स आनलाइन साझा करते हैं तो उसके हैकिंग की पूरी संभावना रहती है. आपके द्वारा की जाने वाली डिजिटल फाइल्स सेफ रहे इसके लिए आपको एनक्रिप्शन करने की जरूरत है. इसके जरिए केवल साधारण ही नहीं बल्कि फास्टेस्ट कंप्यूटर और नेटवर्क पर भी इसे क्रैक नहीं किया जा सकता. अगर आपके पास कुछ भी डिजिटल है और आप उसे पूरी तरह से सेफ रखना चाहते हैं तो आज हम आपको आपकी डिजिटल फाइल्स को प्रोटेक्ट करने के तरीके बता रहे हैं.

फाइल शेयर करने से पहले करें एनक्रिप्ट

एनक्रिप्शन एक आसान प्रक्रिया है इसलिए अगर आप अपने डोक्यूमेंट को हेकर्स से चाहते हैं तो किसी के भी साथ फाइल शेयर करने से पहले उसे एनक्रिप्ट करना न भूले. इसके लिए आपको सिर्फ फाइल शेयरिंग वेबसाइट पर एनक्रिप्शन के फीचर का इस्तेमाल करना है. यहां आप को कोई भी मेल भेजने से पहले उसे एन्क्रिप्ट किए जाने के विकल्प का चुनाव करना होगा. इसके अलावा आप www.senditonthenet.com, Sendinc.com, Tutanota.com, Protonmail.com जैसे प्लैटफार्म का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

आप चाहें तो अपने फाइल को सेफ रखने के लिए क्लाउड पर एनक्रिप्शन कर सकते हैं. इसके लिए आपको Boxcryptor नाम की सर्विस का इस्तेमाल करना होगा. Boxcryptor अधिकांश क्लाउड स्टोरेज प्रवाइडर्स को सपोर्ट करता है. यह सभी डेस्कटाप और मोबाइल प्लैटफार्म्स पर भी काम करता है.

इन टूल्स से अपनी सूचनाएं बनाएं सीक्रेट

कई बार ऐसा होता है कि हमें अपने एटीएम पिन और क्रेडिट कार्ड डीटेल्स जैसी सूचनाएं दोस्तों के साथ शेयर करनी पड़ती हैं. लेकिन अक्सर ऐसी सूचनाएं साझा करने के बाद हमें कई पासवर्ड बदलने पड़ते हैं. बार-बार पासवर्ड बदलने के झंझट से छुटकारा पाने के लिए आप PrivNote नाम के टूल का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके जरिए आप एक नोट भेज सकते हैं जो पढ़ते ही डिलीट हो जाता है. इसके अलावा आप इस नोट को पासवर्ड सिक्योर भी बना सकते हैं. इस सर्विस में यह भी सुविधा उपलब्ध है जिसमें यह आपको मेल द्वारा यह बताती है कि आपके द्वारा भेजा गया नोट नष्ट हो चुका है.

अपने ईमेल्स को ऐसे बनाएं सेफ

SendSafely नाम की सर्विस आपके ईमेल्स को सेफ बना देती है. यह एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन आफर करती है इसलिए आप और ज्यादा सुरक्षित तरीके से अपने मेल्स भेज सकते हैं. आप इसका इस्तेमाल आउटलुक और जीमेल जैसी सर्विसेज पर भी कर सकते हैं.

रोजाना 30 रुपए की बचत कर आप इस तरह बन सकते हैं करोड़पति

नौकरी करने के साथ अगर आप अपने भविष्य के लिए बचत करने के बारे में नहीं सोचते हैं तो आपको अपने आने वाले समय में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. लेकिन अगर आप सही समय पर सही जगह निवेश करते हैं तो आपको अपने भविष्य के लेकर चिंता करने की आवश्यकता नहीं है.

आप कई बार सोचते होंगे कि नौकरी या बिजनेस करने के बाद भी इतना पैसा बच ही नहीं रहा कि बचत करने की सोची जाएं. अगर आप भी सिर्फ इसी वजह से परेशान हैं और बचत नहीं कर पा रहे हैं तो ये खबर आपकी सोच बदलने और भविष्य के लिए पैसे बचाने में आपकी मदद कर सकते हैं.

क्या आपको पता है कि अगर आप रोजाना 30 रुपए भी बचाते हैं तो आप अपने रिटायरमेंट की उम्र तक 1 करोड़ से ज्यादा की पूंजी एकत्र कर सकते हैं. जी हां, अगर एक छोटी रकम को लंबी अवधि के लिए निवेश किया जाए तो चक्रवृद्धि ब्याज (Compound Intrest) के कारण छोटा सा निवेश बड़ी पूंजी में तब्दील हो जाता है.

अगर आप की उम्र 20 साल के हैं और आप रोजाना 30 रुपए बचाते हैं तो आप करोड़पति बन सकते हैं. 30 रुपए प्रतिदिन बचाने से आपके पास महीने में 900 रुपए की पूंजी हो जाएगी. एक्सपर्ट्स के मुताबिक अब इस पैसे को हर माह सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिए डायवर्सिफाइड म्यूचुअल फंड में निवेश करें. अगर आपका फंड सालाना 12.5 प्रतिशत का रिटर्न देता है तो आप 40 साल के बाद यानी कि 60 साल की उम्र में करोड़पति बन जाएंगे.

अगर आप कम समय में ज्यादा रकम एकत्र करना चाहते हैं तो आपको रोजाना ज्यादा रकम बचानी होगी. आप अपनी सुविधानुसार से प्रतिदिन एक निश्चित अमाउंट सेव कर सकते हैं. हालांकि निवेश करने से पहले वित्तीय सलाहकार से अवश्य सलाह लेनी चाहिए.

कहां कर सकते हैं निवेश

कुछ म्यूचुअल फंड्स ऐसे हैं जिन पर लंबे समय की अवधि में निवेश करके अच्छा लाभ कमाया जा सकता है. प्रिंसिपल इमरजिंग ब्लू चिप फंड ने पिछले साल 17.5% का सालाना रिटर्न दिया था. वहीं, 3 और 5 साल में इस फंड का रिटर्न क्रमश: 31.7 और 27.5 प्रतिशत रहा. दूसरा फंड L&T इंडिया वैल्यू फंड है, जिसका पिछले एक साल में 16.8 प्रतिशत का रिटर्न दिया. आप इनपर या इनके अलावा अन्य म्यूचुअल फंड्स में छोटी रकम निवेश कर अपने भविष्य को चिन्ता मे मुक्त बना सकते हैं.

क्रिकेट के ‘गब्बर’ का कुछ ऐसा है धाकड़ अंदाज

5 दिसंबर 1985 को जन्‍में भारतीय टीम के धाकड़ ओपनर बल्‍लेबाज शिखर धवन आज 32 साल के हो गए. मैदान पर ताबड़तोड़ बल्‍लेबाजी के अलावा धवन अपने बिंदास अंदाज को लेकर भी चर्चा में रहते हैं.

मैदान पर कैच लेने के बाद ताल ठोकने और शानदार बल्‍लेबाजी के बाद मूंछों को ताव देने की उनकी अदा वाकई निराली है.

मैदान के बाहर वह अपने ड्रेसिंग और हेयर स्टाइल के साथ हाथों पर बनवाए टैटू के कारण भी काफी लोकप्रिय हैं.

उनके इसी धाकड़ स्टाइल की वजह से लोग उन्हें टीम इंडिया का गब्‍बरकहते हैं. वैसे अगर शिखर को कम्‍पलीट इंटरटेनरका दर्जा दिया जाए तो यह गलत नहीं होगा. जब वे लय में होते हैं तो किसी भी गेंदबाज के लिए उन्‍हें रोकना मुश्किल होता है.

बाएं हाथ के ओपनर बल्‍लेबाज शिखर धवन का बल्‍लेबाजी रिकार्ड काफी बेहतरीन है. चैंपियंस ट्रोफी 2017 और 2013 में सर्वाधिक रन बनाने का रेकार्ड उन्हीं के नाम दर्ज है.

भारत के लिए सबसे तेज टेस्ट डेब्यू शतक और सबसे तेज 3000 रन (बतौर भारतीय बल्लेबाज) का रेकार्ड भी उनके नाम दर्ज है. आइए जानते हैं शिखर धवन के जन्मदिन पर उनकी जिंदगी और करियर से जुड़ी कुछ खास बातें.

शिखर धवन ने सीनियर स्‍तर पर पहला इंटरनेशनल मैच उन्‍होंने वर्ष 2010 में आस्‍ट्रेलिया के खिलाफ विशाखापट्टनम में खेला. शिखर के लिए इस इंटरनेशनल क्रिकेट में आगाज करना काफी निराशाजनक रहा था. क्योंकि इस मैच में वह केवल दो गेंद खेल पाए और 0 के स्‍कोर पर आउट होकर पेवेलियन लौटना पड़ा. इस नाकामी से धवन टूटे नहीं और अपना संघर्ष जारी रखा.

अपने मेहनत और संघर्ष के बल पर एक बार फिर टीम इंडिया में स्‍थान बनाने में वह सफल रहें. जून 2011 में उन्‍हें वेस्‍टइंडीज के खिलाफ पोर्ट आफ स्‍पेन में टी20 मैच खेलने का मौका मिला. यह मैच भी शिखर के लिए असफलता ही लेकर आया. टी20 मैच में 11 गेंद खेलने के बाद वे 5 रन बनाकर पेवेलियन लौटे.

इसके बाद शिखर ने किसी तरह से 2013 में भारतीय टेस्‍ट टीम में भी जगह बना ली. धवन ने इस मौके को इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने लिए अंतिम चांस के रूप में लिया और ऐसी जबर्दस्‍त पारी खेली कि हर कहीं उनके नाम की धूम मच गई. मजबूत आस्‍ट्रेलियाई टीम के खिलाफ मोहाली में हुए इस मैच में धवन ने वनडे की सी शैली में 174 गेंदों पर 187 रन जड़ दिए. हालांकि धवन दोहरा शतक नहीं बना सके लेकिन इस पारी के जरिये उन्‍होंने भारतीय क्रिकेट में सितारे के आगाज का अहसास लोगों को जरूर करा दिया.

शिखर जूनियर वर्ल्‍डकप में भी भारतीय टीम का प्रतिनिधित्‍व कर चुके हैं. वर्ष 2004 के जूनियर (अंडर-19) वर्ल्‍डकप में वे टाप स्‍कोरर थे. उन्‍होंने इस वर्ल्‍डकप में 505 रन बनाए थे.

वर्ष 2017 में भारत को आईसीसी चैंपियंस ट्राफी जिताने में शिखर धवन की बल्‍लेबाजी का अहम योगदान था. उन्‍होंने टूर्नामेंट में 338 रन बनाते हुए गोल्‍डन बैटजीता था.

आईपीएल में शिखर धवन डेक्‍कन चार्जर्स, दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स, मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेल चुके हैं. सनराइजर्स की ओर से आस्‍ट्रेलिया के डेविड वार्नर के साथ उन्‍होंने कई धमाकेदार पारियां खेलीं.

शिखर धवन दिल्‍ली टेस्‍ट के पहले तक 27 टेस्‍ट में 1924 रन (छह शतक) बना चुके हैं. 93 वनडे में उनके नाम पर 3870 रन और 28 टी20 मैच में 543 रन दर्ज हैं.

क्रिकेट से इतर उनकी निजी जिंदगी की बात करें तो धवन ने 2012 में दो बच्‍चों की मां आयशा मुखर्जी से शादी की थी. जो कि उनसे 10 साल बड़ी हैं.

आयशा को खेलों का काफी शौक है वे शौकिया रूप से बाक्सिंग भी करती थीं. आयशा आस्ट्रेलिया में रहती हैं. आयशा से उनका एक बेटा जोरावर है.

TVS ने जारी किया अपाचे आरआर 310 का टीजर, लोगों को बेसब्री से इंतजार

TVS ने अपनी अपाचे आरआर 310 का टीजर जारी कर दिया है. टीजर इतना जबरदस्त है कि 6 लाख से ज्यादा लोगों ने इसे देख लिया है. TVS अपाचे आरआर 310 को इस साल का सबसे बड़ा टू-व्हीलर माना जा रहा है. साथ ही इसके लौन्च को लेकर भी बाइक प्रेमियो में उत्सुकता है.

TVS अपनी सबसे लोकप्रिय बाइक को 6 दिसंबर को लौन्च करेगी. इस मोटरसाइकल को कई बार कुछ लीक तस्वीरों में देखा गया है. लोगों की एक्साइटमेंट को और बढ़ाने के लिए कंपनी ने मोटरसाइकल का फर्स्ट लुक टीजर वीडियो जारी किया है. इससे इस बाइक की कुछ जानकारियां सामने आईं हैं.

रेसिंग स्ट्रिप्स

कंपनी ने TVS अपाचे आरआर 310 की वेबसाइट भी लौन्च की है. टीजर वीडियो में दिखाई दे रहा है कि बाइक को रेसिंग स्ट्रिप्स के साथ लौन्च किया जाएगा. कंपनी के मुताबिक, अपाचे पहले के मुकाबले ज्यादा दमदार और आकर्षक होगा. इसके फीचर्स को लेकर भी लोगों में उत्सुकता है.

क्या हैं फीचर्स

अपाचे आरआर 310 में आकर्षक फीचर्स दिए गए हैं. इसमें एंटी लौक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ डुअल डिस्क ब्रेक, पूरी तरह से डिजिटल कौकपिट, ट्विन प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स और LED टेल लैंप दिए गए हैं. इस मोटरसाइकल का लोग ब्रेसब्री से इसलिए इंतजार कर रहे हैं. इसमे 313cc के साथ लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन दिया गया है. इसमें 6 स्पीड गियरबौक्स दिया जाएगा. यही इंजन BMW G310R में भी दिया गया है.

क्या होगी कीमत

फुल-फेयर्ड स्पोर्ट्स कैटेगरी में शामिल ये बाइक ग्राहकों के लिए प्राइस सेगमेंट में काफी किफायती होगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बाइक की कीमत करीब 1.8 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) होगी.

इनसे होगा मुकाबला

इस बाइक के फ्रंट में 300mm और रियर में 240mm का डिस्क ब्रेक दिया जाएगा. इसके साथ अतिरिक्त सुरक्षा के लिए ABS भी मौजूद होगा. भारतीय बाजार में TVS Apache आरआर 310 का मुकाबला KTM RC 390, बेनेली 302R और कुछ हद तक कावासाकी निंजा 300 से भी रहेगा.

सिर्फ 6 मिनट में लिखा गया था… ‘लिखे जो खत तुझे, वो तेरी याद में’

शशि कपूर के निधन से प्रसिद्ध गीतकार गोपाल दास नीरज बेहद आहत हैं. नीरज ने शशि कपूर के साथ कन्यादान, पतंगा, शर्मीली सहित कई सुपरहिट फिल्मों में काम करते हुए उनके लिए कई गीत लिखे थे, जो कि आज भी काफी लोकप्रिय हैं.

शशि कपूर के निधन पर खुद गोपालदास नीरज कहते हैं-‘‘शशि कपूर के निधन के साथ ही राज कपूर, शम्मी कपूर और शशि कपूर वाला वह युग भी समाप्त हो गया जो कभी भारतीय फिल्मों का स्वर्णिम काल था.’’

फिल्म ‘‘कन्यादान’’ के गीत ‘‘लिखे जो खत तुझे वो तेरी याद में हजारों रंग के नजारे बन गए’’ की चर्चा करते हुए गीतकार गोपालदास नीरज कहते हैं-‘‘फिल्म ‘कन्यादान’ में शशि कपूर पर फिल्माए गए गीत ‘लिखे जो खत तुझे को मैने सिर्फ छह मिनट में लिख दिया था.’

इससे खुश होकर फिल्म के निर्माता राजेंद्र भाटिया ने अपनी कनवटिग्क्ल कार मुझे उपहार में दी थी. इसी कार का प्रयोग फिल्म में इस गीत के फिल्मांकन के दौरान हुआ. मैने ‘शर्मीली’ के भी सभी गीत लिखे. इस फिल्म का शीर्ष गीत ‘खिले हैं गुल यहां खिल के बिखरने.’ को आज भी याद किया जाता है.’’

गोपालदास नीरज आगे कहते हैं-‘‘जब तक मैं मुंबई रहा, तब तक अक्सर शशि कपूर से मेरी मुलाकात हो जाया करती थी. वह हमेशा प्रसन्नचित दिखाई देते थे. ऐसा लगता था जीवन शशि कपूर के पास आकर यौवन पाता है. शशिकपूर की एक और फिल्म ‘पतंगा’ के लिए गीत ‘झूके गा यूंआ आज मेरे दिल में रात यूं गुजरे सुबह न आए’ लिखा जो बहुत हिट हुआ.’’

मैदान पर बौल लगने से किसी की हुई मौत, तो कोई हुआ गंभीर रूप से घायल

क्रिकेट में हादसों का खतरा हमेशा ही बना रहता है, यहां तक कि मैदान में होने वाले हादसों की वजह से ही औस्‍ट्रेलिया के उभरते क्रिकेटर फिलिप ह्यूज की जान चली गई थी. इस घटना को याद कर आज भी क्रिकेट प्रेमी सहम जाते हैं.

औस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को तो कुछ दिनों तक इस बात का यकीन ही नहीं हुआ कि उनके बीच अब उनका साथी खिलाड़ी नहीं रहा.

दुनिया के सभी टीमों के साथ इस तरह की घटनाएं कई बार घट चुकी है. भारतीय टीम की बात करें तो कई बार भारतीय बल्लेबाजों को गेंदबाजों का बाउंसर हेल्मेट पर लगा है. इसके अलावा फील्डिंग करते समय भी कई बार खिलाड़ी कैच लेने या गेंद पकड़ने के चक्कर में एक दूसरे से टकराते रहे हैं.

आज हम आपको कुछ क्रिकेट मैदान पर होने वाले हादसों के बारे में बताते है जिसमें किसी की जान चली गई तो कोई गंभीर रुप से चोटिल हो गया.

फिलिप ह्यूज

औस्ट्रेलिया के लिए 26 टेस्ट मैच खेलने वाले क्रिकेटर फिलिप ह्यूज को नवंबर 2014 में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर चोट लगी थी. जिसके बाद उनकी मौत हो गई थी.

सबा करीम

भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर सबा करीम के साथ भी मैदान पर एक ऐसा हादसा हो चुका है जिसकी वजह से उनकी जिंदगी ही बदल गई. साल 2000 में खेले जाने वाले एशिया कप के दौरान सबा करीम भारतीय टीम के विकेट कीपर थे. लेकिन एक मैच के दौरान अनिल कुंबले की एक गेंद सीधी जाकर सबा की आंखों में लगी. जिसके बाद उनकी आंखों का आपरेशन किया गया और इस घटना के बाद ही उन्होंने क्रिकेट से सन्यास ले लिया.

मार्क बाउचर

मार्क बाउचर दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम के काफी अनुभवी विकेटकीपर माने जाते रहे हैं. लेकिन एक बार उन्होंने एक ऐसी गलती की थी, जिसे वो आज तक नहीं भूल पाए होंगे. दरअसल, एक अभ्यास मैच के दौरान बाउचर हेलमेट की जगह टोपी पहने हुए थे. इस मैच में इमरान ताहिर की गेंद पर विकेट की बेल बाउचर की आंख में लग गई. चोट लगने के बाद बाउचर मैदान में गिर पड़े थे और उनकी आंखों से खून टपक रहा था. इसके बाद तीन घंटे की सर्जरी के बाद वह ठीक हुए.

रमन लांबा

भारत की तरफ से क्रिकेट खेलने वाले रमन लांबा पहले ऐसे खिलाड़ी थे जिनकी मौत मैदान पर लगने वाली चोट की वजह से हुई थी. भारत के लिए 4 टेस्ट और 32 वनडे मैच खेलने वाले लांबा की मौत बांग्लादेश में डोमेस्टिक लीग मैच के दौरान चोट लगने की वजह से हो गई थी.

गैरी कर्स्टन

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने एक बार अपनी गेंद से गैरी कर्स्टन के चेहरे खून निकाल दिया था. शोएब अख्तर पारी का 45वां ओवर कर रहे थे, उनके सामने गैरी कर्स्टन बल्लेबाजी कर रहे थे. गेंद इतनी तेजी से जाकर गैरी के चेहरे से लगा कि वो मैदान से बाहर चले गए और उनका चेहरा खून से लथपथ हो गया था.

मेरी स्किन काफी टैन हो गई है. मुलतानी मिट्टी से भी फायदा नहीं हो रहा है. बताएं क्या करूं.

सवाल
मेरी स्किन काफी टैन हो गई है. मुलतानी मिट्टी से भी फायदा नहीं हो रहा है. बताएं क्या करूं?

जवाब
आप किसी कौस्मैटिक क्लीनिक से फ्रूट बायोपील फेशियल करवा सकती हैं. इस फेशियल में अन्य फ्रूट्स के अलावा पपीते के ऐंजाइम्स का भी प्रयोग होता है, जो स्किन कलर को लाइट करता है. इस फेशियल से टैनिंग तो रिमूव होती ही है, स्किन की डीप क्लींजिंग भी होती है. साथ ही, जब भी धूप में निकलें चेहरे, हाथों, पांवों, पीठ व अन्य खुले हिस्सों पर सनस्क्रीन अवश्य लगाएं.

घर पर टैनिंग को रिमूव करने के लिए चोकर में दही, थोड़ा सा पाइनऐप्पल जूस और चीनी मिला कर पेस्ट बना कर चेहरे पर स्क्रब करें. इस से त्वचा साफ, चिकनी और निखरी निखरी रहती है.

VIDEO : हाउ टू लुक ब्यूटीफुल ऑन योर वेडिंग डे

ऐसे ही वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक कर SUBSCRIBE करें गृहशोभा का YouTube चैनल.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें