चावलों को आधे घंटे के लिए पानी में भिगो दें. एक कड़ाही में 1/2 चम्मच घी डाल कर गरम करें. इस में भिगोए चावल डालें और 2 कप पानी डाल कर उबाल आने तक तेज आंच पर पकाएं. फिर 5-6 मिनट धीमी आंच पर ढक कर पकाएं. ठंडा होेने के लिए अलग रख दें. मक्के के आटे का घोल बना कर उस में नमक व कसूरी मेथी मिक्स करें. तवा गरम कर के थोड़ा घी लगाएं. पानी का छींटा मार कर कपड़े से पोंछ दें. आटे का घोल तवे पर फैलाएं और ऊपर से चावल की लेयर लगाएं. अब घी लगाएं.एक तरफ से पकने के बाद ऊपर से देगी मिर्च लगाएं और फिर पलट कर दोनों तरफ से हलका सेंक कर चटनी या दही के साथ चावल से गार्निश कर गरमगरम सर्व करें.
VIDEO : मरीन नेल आर्ट
ऐसे ही वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक कर SUBSCRIBE करें गृहशोभा का YouTubeचैनल.
फेसबुक,व्हाट्सऐप के बिना जिंदगी भी, क्या जिंदगी होगी. इन 2 ऐप्स ने युवाओं की जिंदगी बदल डाली है. अब दोस्तों के साथ गपें कौफीहाउसों में कम, डिजिटली ज्यादा होती हैं और होंठों की जगह कीबोर्डों पर उंगलियां ऐसे थिरकती हैं मानो भरतनाट्यम कर रही हों. लेकिन फेसबुक और व्हाट्सऐप पर कुछ भी सीक्रेट नहीं, यह पक्का हो गया है. टैक्स्ट लिखा या पोस्ट किया हुआ चुन सकते हैं. फेसबुक, व्हाट्सऐप आदि चलाने वाली कंपनियां आप को, आप की पसंद को, आप के आर्थिक स्तर को, आप की छुट्टियों को बेच सकती हैं ताकि जानकारी के आधार पर आप की मार्केटिंग की जा सके.
‘आई एम औफ टु शिमला’ टाइप करते ही आप को शिमला के होटलों के विज्ञापन दिखने लग जाएं, तो कोई बड़ी बात नहीं. गूगल में शिमला होटल सर्च करते ही आप पर होटलों की बमवर्षा होने लगती है और आप की स्क्रीन ऐसे विज्ञापनों से भरने लगती है. जो युक्ति ऐप है, उस में तो पूरी स्क्रीन थोड़ी देर बाद ही इन विज्ञापनों से भर सकती है.
विज्ञापन तो बात दूसरी, आप के पास अब पार्टी, धर्म, विचारक विशेष के विज्ञापन भी आ सकते हैं. आप को दूसरे धर्म के खिलाफ उकसाने वाले मैसेज अनजान सोर्सों से मिल सकते हैं. आप को उकसाने की कोशिश की जा सकती है. आप की जाति, आप का धर्म, आप का देश खतरे में है, ऐसा कहकह कर आप को भ्रमित किया जा सकता है. अगर तर्क और सत्य कहने वालों को पैसा न मिल रहा हो तो वे कैसे महंगा डाटा खरीद कर आप को बहकाई जा रही सामग्री परोसते. इन में आप को एकतरफा जानकारी मिलेगी.
अमेरिका में हाउस औफ रिप्रजैंटेटिव और सीनेट की संयुक्त जांच कमेटी के सामने फेसबुक के मालिक मार्क जुकरबर्ग ने बहुत ही गलतियां मानीं पर हर बात पर उन की डिफैंस भी थी कि हर यूजर को महीन शब्दों में हर बात बता दी जाती है. वे बारबार कहते रहे कि लोग अपनी प्राइवेसी को प्रोटैक्ट कर सकते हैं पर सांसदों ने यह नहीं पूछा कि कंपनी प्रोटैक्शन की दीवार भेद सकती है या नहीं? अगर दीवार बनाई ही जुकरबर्ग ने है तो क्या उसे नहीं मालूम कि प्राइवेसी चूज करने के बावजूद आप के मैसेज हरेक शातिर के लिए खुले हैं. हैकर वे सब तकनीक जानते हैं जो फेसबुक के निर्माता बनाते हैं.
डिजिटल वर्ल्ड में कुछ भी छिपा नहीं है. अपनी प्रेमिका के साथ बिना कपड़ों के मोबाइल से शूट की गई फिल्म की रिकौर्डिंग सैकड़ों को उपलब्ध है, चाहे आप ने किसी को भेजा न हो. ‘मुक्ता, आई लव यू’ का संदेश मुक्ता तक पहुंचने से पहले सैकड़ों को पता चल जाएगा और यह भी कि उस समय आप कहां बैठे हैं, कौन से मोबाइल से मैसेज कर रहे हैं.
भारत सरकार यों ही आधार से मोबाइल को लिंक नहीं करा रही. वह आप को, हरेक नागरिक को ब्लैकमेल करने का हथियार ढूंढ़ रही है. जब सौफ्टवेयर तैयार होने लगेंगे तो सरकारों को कैंब्रिज एनालिटिका की जरूरत भी नहीं होगी. वे स्वदेशी हैकरों के जरिए हर नागरिक का कच्चा चिट्ठा रखेंगी, फेसबुक, ट्विटर या व्हाट्सऐप ही नहीं, ‘मेक माय ट्रिप’, ‘बुक माय शो’, ‘अमेजन’, ‘फ्लिपकार्ट’ सब आप के बारे में जानकारी जमा कर रहे हैं. आप आज की दुनिया में नंगे हैं. कपड़े, बस वर्चुअल हैं. आप का महत्त्व सिर्फ कुछ डिजिट्स का है. आप सरकार के मोहरे हैं और वही रहें. बिग ब्रदर आप को देख रहा है, यह न भूलें. आम आदमियों का व्यवहार धर्मसम्मत ही हो, यह अधर्मी तकनीक के सहारे तय किया जाएगा.
VIDEO : मरीन नेल आर्ट
ऐसे ही वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक कर SUBSCRIBE करें गृहशोभा का YouTubeचैनल.
भोजपुरी फिल्मों की सनी लियोनी कही जाने वाली सनी सिंह का असली नाम शायद ही कोई जानता हो, क्योंकि सनी लियोनी की तरह दिखने वाली पल्लवी सिंह ने अपना नाम बदल कर सनी सिंह जो रख लिया है. उन के चेहरे व बदन की बनावट हूबहू सनी लियोनी से मिलती है इसीलिए उन के फैन उन्हें सनी लियोनी ही कह कर बुलाते हैं.
सनी सिंह उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले की रहने वाली हैं. उन्होंने भोजपुरी फिल्मों में ऐक्टिंग की शुरुआत सुपरस्टार पवन सिंह के साथ फिल्म ‘लेके आजा बैंडबाजा ए पवन राजा’ में पवन सिंह की साली के रोल से की थी. वे भोजपुरी फिल्म ‘विधायकजी’, ‘भोजपुरिया राजा’, ‘तीन बुरबक’ समेत उडि़या फिल्म ‘टाइगर’ में अपनी अदाकारी का लोहा मनवा चुकी हैं.
पेश हैं, सनी सिंह से हुई बातचीत के खास अंश:
भोजपुरी फिल्मों में कैसे आना हुआ?
मैं कालेज टाइम से ही थिएटर से जुड़ी रही हूं. स्टेज पर की गई ऐक्टिंग की तारीफ मेरे दोस्तों और रिश्तेदारों ने हमेशा ही की. उन लोगों का कहना था कि मैं एकदम हीरोइन लगती हूं.
इस दौरान एक दोस्त के जरीए मुझे भोजपुरी फिल्मों में ऐक्टिंग करने का औफर मिला. चूंकि मेरा पहले से ही ऐक्टिंग की तरफ रुझान था इसलिए मैं ने इस मौके को गंवाना ठीक नहीं समझा और तुरंत हां कर दी.
यह फिल्म ‘लेके आजा बैंडबाजा ए पवन राजा’ थी जिस में मुझे पहली बार में ही भोजपुरी के सुपरस्टार पवन सिंह के साथ काम करने का मौका मिला था.
आप ने अपना असली नाम पल्लवी सिंह से बदल कर सनी सिंह क्यों रखा?
मैं सनी लियोनी से प्रभावित रही हूं लेकिन मैं ने अपना नाम सनी सिंह खुद ही नहीं रखा. यह नाम मुझे भोजपुरी इंडस्ट्री से ही मिला है क्योंकि भोजपुरी फिल्मों में काम करने के दौरान लोग मुझे असली नाम से न बुला कर सनी लियोनी के नाम से ही बुलाते थे. उन का कहना था कि मैं एकदम सनी लियोनी जैसी लगती हूं, इसलिए मुझे इसी नाम से भोजपुरी इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनानी चाहिए.
मैं ने लोगों की मांग पर अपना नाम पल्लवी सिंह से बदल कर सनी सिंह कर लिया और आज यही बदला हुआ नाम मेरी पहचान बन गया है.
आप फिल्मों में आइटम डांस में ज्यादा नजर आती हैं. क्या आप को दूसरी हीरोइनों की तरह लीड रोल वाली फिल्में नहीं मिल रही हैं?
ऐसा बिलकुल नहीं है. मैं ने अभी तक सिर्फ 2 फिल्मों में ही आइटम डांस किया है, जबकि 8 फिल्मों में मैं ने बतौर हीरोइन काम किया है.
पर आप ने सैकंड लीड वाली फिल्में ज्यादा की हैं. क्या वजह रही है कि आप को मेन लीड की फिल्में नहीं मिल रही हैं?
इस की वजह यह रही है कि मैं भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में किसी की मदद के बिना ही आई हूं. इस इंडस्ट्री में मैं ने जो भी मुकाम हासिल किया है वह खुद के हुनर की बदौलत हासिल किया है. ऐसे में खुद को साबित करने के लिए वक्त तो लगता ही है. वैसे, आने वाली कई फिल्मों में मैं लीड रोल में नजर आने वाली हूं. मैं रितेश पांडेय के साथ फिल्म ‘किस में कितना है दम’ कर रही हूं. इस फिल्म में मैं लीड रोल में दिखूंगी.
अगर आप को भोजपुरी फिल्मों में सनी लियोनी की तरह बोल्ड सीन करने का औफर मिले तो खुद को तैयार कर पाएंगी?
सनी लियोनी की तरह तो नहीं लेकिन स्क्रिप्ट की मांग रही तो अभी तक जितना किया है उतना बोल्ड सीन करने में कोई गुरेज नहीं होगी.
सुना है कि आप के परिवार वालों को आप के ऐक्टिंग करने पर एतराज है? ऐसे में फिल्मों में खुद को बनाए रखना कितना मुश्किल रहा?
मैं उत्तर प्रदेश के उस शहर से हूं, जहां तमाम तरह की बंदिशें लगाई जाती हैं. मुझे भी इन्हीं बंदिशों का सामना करना पड़ा. जब मैं ने अपने मातापिता और परिवार वालों को भोजपुरी फिल्मों में काम करने की बात बताई तो मातापिता का कहना था कि फिल्म में काम करने के बजाय नौकरी कर लो. लेकिन फिल्मों में ऐक्टिंग के मेरे रुझान और जुनून को देखते हुए बाद में वे बोले कि ठीक है, पर संभल कर काम करना.
आप की आने वाली फिल्में कौनकौन सी हैं? आप का इन फिल्मों में किस तरह का रोल है?
मेरी कई फिल्में आ रही हैं. इन में ‘गदर 2’, ‘तुम्हीं तो मेरी जान हो राधा’, ‘सुनो ससुरजी 2’, ‘चोर मचाए शोर’ और ‘किस में कितना है दम’ खास हैं.
‘गदर 2’ भारतपाकिस्तान के रिश्तों पर बनी फिल्म है. मैं ने फिल्म ‘चोर मचाए शोर’ में एक मजबूत लड़की का किरदार निभाया है. सुब्बा राव की फिल्म ‘सुनो ससुरजी’ में एक प्रमोशनल गाना किया है.
आप खुद को फिट व बोल्ड बनाए रखने के लिए क्या करती हैं?
अब वह जमाना गया, जब भोजपुरी हीरोइनों का फिगर भरापूरा हुआ करता था और लोग उस तरह की हीरोइनों को पसंद करते थे. अब भोजपुरी में फिट और स्लिम हीरोइनों को ही पसंद किया जाता है, इसलिए मैं अपनी फिटनैस को ले कर काफी सजग रहती हूं.
मैं खुद को फिट बनाए रखने के लिए रोजाना जिम जाती हूं और अपने खानपान का खासा खयाल रखती हूं.
VIDEO : मरीन नेल आर्ट
ऐसे ही वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक कर SUBSCRIBE करें गृहशोभा का YouTubeचैनल.
गरमियों में चेहरे पर मेकअप को अधिक देर तक टिकाए रखना मुश्किल होता है. ऐसे में अगर ब्राइड स्किन की सही केयर नहीं करती और ब्यूटी ऐक्सपर्ट की गाइडैंस में सही मेकअप व ट्रीटमैंट टिप्स फौलो नहीं करती तो हो सकता है कि वह शादी के दिन उतनी खूबसूरत न दिखे जितना उस ने सोचा था.
पेश हैं, कुछ टिप्स जो दुलहनों को मनचाहा लुक पाने में सहायता करेंगी:
ब्यूटी ऐक्सपर्ट कोकिल कपूर बताती हैं कि स्किन को अट्रैक्टिव और ग्लोइंग बनाने का सब से जरूरी टूल पानी है, जिसे अधिकांश लड़कियां जरूरी नहीं समझ कर मिस कर देती हैं और बाद में बस यही सोचती हैं कि पता नहीं हमारी स्किन इतनी ड्राई क्यों रहती है.
आप की स्किन हमेशा चमकतीदमकती रहे, इस के लिए खूब पानी पीएं. ऐक्स्ट्रा व नैचुरल ग्लोइंग स्किन के लिए हैल्दी फूड लें. फाइबर युक्त खानपान को ज्यादा से ज्यादा अपने खाने में शामिल करें ताकि पाचन संबंधी दिक्कत न हो और आप पिंपल्स की समस्या से बची रहें.
कई बार चेहरे पर डार्क स्पौट्स ज्यादा दिखने लगते हैं, जिस से मेकअप करना काफी मुश्किल हो जाता है. ऐसे में डाइट में जितना अधिक मोटा अनाज शामिल करेंगी सही रहेगा.
लुक में और गेटअप लाने के लिए शादी से 3 हफ्ते पहले अपनी स्किन व बालों को किसी अच्छे डर्मेटोलौजिस्ट को जरूर दिखाएं ताकि कोई भी प्रौब्लम होने पर आप को समय पर सही ट्रीटमैंट मिल सके.
समर ब्राइडल मेकअप
क्लींजिंग द फेस: इंडियन ब्राइड्स बोल्ड और ब्राइट कलर्स यूज करना पसंद करती हैं. ऐसे में अगर आप लंबे समय तक अपने लुक को बनाए रखना चाहती हैं तो सब से पहले अपने फेस को अच्छे से क्लीन कर टिशू से ड्राई करें ताकि फेस पर थोड़ी सी भी गंदगी या औयल न रहने पाए.
बेस तैयार करें: सब से पहले स्किन टोन इंप्रूव करने के लिए मौइश्चराइजर अप्लाई करें और उंगलियों की मदद से धीरेधीरे मसाज करें ताकि मौइश्चराइजर स्किन में अंदर तक जा सके.
बनाएं आंखों को खूबसूरत: वैडिंग डे पर ब्राउन और ब्लू लाइनर लगा कर ऐक्सपैरिमैंट करने की भूल न करें, बल्कि जैट ब्लैक वाटरप्रूफ लाइनर लगाएं. साथ ही आइलैशिज को और वौल्यूम देने के लिए मसकारा लगाना न भूलें, क्योंकि ये आंखों को बहुत ही अमेजिंग टच देगा.
फेस फिक्सअप: अब प्राइमर अप्लाई कर के उसे अच्छे से स्किन में मिक्स करें. इस से कंसीलर और फाउंडेशन को अपनी जगह टिकाए रखने में मदद मिलती है और मेकअप लंबे समय तक टिका भी रहता है. कंसीलर चेहरे के दागधब्बों को कवर करता है और अगर आप अपनी स्किनटोन को और अधिक इंप्रूव करना चाहती हैं तो यलो या ग्रीन कंसीलर का यूज करें.
बिना एसपीएफ वाला फाउंडेशन स्किन पर अप्लाई कर उसे मेकअप ब्रश या स्पौंज से अच्छे से मर्ज करें. अगर आप मैट फिनिश वाला फाउंडेशन यूज करेंगी तो ज्यादा अच्छा रहेगा, क्योंकि एसपीएफ वाले फाउंडेशन से फेस पर फ्लैश इफैक्ट आने से फोटोग्राफ पर प्रभाव पड़ता है.
ग्लोइंग लुक के लिए चिक बोन्स, नोज ब्रिज, फोरहैड के बीचोबीच और कपिड बो पर हाइलाइटर अप्लाई करें. इस का रिजल्ट आप को खुद देखने को मिलेगा. साथ ही ब्रौंजर का यूज कर के आप फेस की शेप दे सकती हैं.
लिपस्टिक से बढ़ाएं खूबसूरती: जब तक लिप्स खूबसूरत नहीं दिखेंगे तब तक आउटफिट्स की गेटअप नहीं आ पाएगी. ऐसे में पतले लिप्स पर पिंक शैड और मोटे लिप्स पर मरून या डार्क शैड अप्लाई करें.
ध्यान रखें रैग्युलर पैडिक्योर और मैनिक्योर कराना न भूलें. वैडिंग डे से 6 हफ्ते पहले से फेशियल व स्किन ट्रीटमैंट्स लेने शुरू कर दें तभी आप अपने खास दिन पर ब्यूटीफुल व अट्रैक्टिव दिख पाएंगी.
VIDEO : मरीन नेल आर्ट
ऐसे ही वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक कर SUBSCRIBE करें गृहशोभा का YouTubeचैनल.
हर प्रेमी को अपनी प्रेमिका को खुश रखने की हर संभव कोशिश करनी चाहिए. हर जोखिम उठाना चाहिए. कई बार प्यार की खातिर जान की बाजी भी लगानी पड़ती है. आशा का आंचल थामे रखना पड़ता है. प्रेमी को आशा करनी चाहिए कि एक न एक दिन उस की प्रेमिका उस की पत्नी अवश्य आज के जमाने में कुछ प्रेमी तो बढ़ती उम्र में भी प्यार की गोटियां जमाने में लगे रहते हैं. अपनी युवा या पक्की उम्र की प्रेमिका को रिझाने व खुश करने में लगे रहते हैं. उन को पत्नी के रूप में दिल के सिंहासन पर विराजमान करने हेतु लालायित रहते हैं. ऐसे प्रेमियों को कौन अपना दिल नहीं देना चाहेगा? हां, इन महान प्रेमियों से प्रेरणा ले कर प्रत्येक युवाप्रेमी को अपनी प्रेमिका को खुश रखने का भरपूर प्रयास करना चाहिए, तभी तो उसे अपनी जानेमन से भरपूर प्यार मिलेगा.
प्रेमिका को खुश रखने के ढेरों नुसखे मौजूद हैं. उसे अलगअलग मौकों पर अलगअलग खूबसूरत नामों से पुकारना चाहिए. जैसे माई स्वीट हार्ट, माई हार्ट बीट. हाय रूपसी, ओ मेरी हंसिनी, रूप की रानी, चांद की चांदनी, महकती कली या हुस्न परी आदि
अगर प्रेमी के दिमाग की बंजर भूमि में खूबसूरत नाम न उगते हों यानी उसे ऐसे नाम न सूझते हों, तो उसे आशिकमिजाज किसी कवि या गीतकार से मदद लेनी चाहिए. कवियों और गीतकारों को युवतियों के बहुत सुंदरसुंदर नाम सूझते हैं. ये कवि और गीतकार बेहद आशिकमिजाज यानी रोमांटिक होते हैं. सुर्ख गुलाब जैसी, तीखी भौं व बड़ीबड़ी आंखों वाली, घनी, काली जुल्फों वाली, पतले होंठों एवं पतली कमर वाली ऊंचीलंबी कोई प्रेमिका हो, तब उस के रूपसौंदर्य की प्रशंसा करना कतई मुश्किल नहीं होता. हां, एक मुसीबत अवश्य होती है कि बला की खूबसूरत प्रेमिका को खुश रखना बहुत मुश्किल होता है. फिर भी उस से प्यार पाने हेतु, उसे खुश रखने की जीतोड़ कोशिश तो करनी ही पड़ती है. अत: हिम्मत व हौसले से उसे खुश रखने में जुट जाना चाहिए.
प्रेमिका यदि खूबसूरत न हो तब भी दिल खोल कर उस के हुस्न की तारीफ करनी चाहिए, क्योंकि प्रेम दिल से किया जाता है और दिल किस पर कब फिदा हो जाए कहा नहीं जा सकता. वैसे भी मुहब्बत का तकाजा है कि कद्र और तारीफ गुणों की व योग्यता की होनी चाहिए. बाहरी सुंदरता से कहीं श्रेष्ठ होती है अंदरूनी सुंदरता. बाहरी तौर पर दिखने में सुंदरसलौनी प्रेमिका किसी बात पर नाराज हो कर अपने घर वालों से या पुलिस वालों से पिटवा दे या फिर गुंडेबदमाशों से हड्डीपसली तुड़वा दे तो दिन में तारे नजर आ जाते हैं. हिंदी कवि जयशंकर प्रसाद ने कहा भी है कि कटार यदि सोने की भी हो, तो उसे अपने सीने में भोंका नहीं जा सकता. इसलिए सोने की कटार जैसी आकर्षक व सुंदर मगर स्वभाव की तीखी प्रेमिका से बहुत सावधानी से प्रेम करना पड़ता है, निभाना पड़ता है. प्रेमी का हौसला और सीना फौलाद जैसा मजबूत होना चाहिए. प्रेमी को अपनी प्रेमिका की दिल खोल कर प्रशंसा करने के अलावा बटुआ, तिजोरी खोल कर या फिर बैंक, एटीएम से रुपए निकलवा कर या क्रैडिट कार्ड का उपयोग कर प्रेमिका की प्रत्येक ख्वाहिश, फरमाइश पूरी करने की कोशिश करनी चाहिए.
कई आशिक अपनी माशूका को खुश रखने के लिए बैंकों में डाका डालते हैं. जेसीबी मशीन द्वारा एटीएम उखाड़ ले जाते हैं. जेबतराशी या चोरी करने का काम करते हैं. जेल जाने से डरते नहीं. कुछेक को तो फांसी पर चढ़ना भी कबूल होता है. शायद वे शादी के बाद की कैद या गुलामी भोगने से बचना चाहते हैं. किंतु गैरकानूनी ढंग अपना कर आशिकों को माशूकाओं की मुहब्बत, हासिल करने की अपेक्षा कानूनी व अच्छे ढंग अपनाने चाहिए. आशिक बेशक अपना जन्मदिन याद न रखे, लेकिन अपनी प्रेमिका का जन्मदिन कभी नहीं भूलना चाहिए. अपने पास पैसे न हों, तो भी किसी से उधार ले कर प्रेमिका को उस के जन्मदिन पर ‘हैप्पी बर्थडे टू यू’ कहते हुए कोई बढि़या उपहार भेंट करना चाहिए ताकि बदले में प्यार हासिल हो सके. माशूका के परिजनों की चिरौरीचाकरी करनी चाहिए. वे बेशक माने हुए ठग या बेईमान हों, दिल खोल कर, झूठी ही सही, उन की प्रशंसा करनी चाहिए. अब कई युवकयुवतियों के परिजन बहुत समझदारी से काम लेते हैं. वे धमकाते नहीं हैं. अदालत में प्रेमविवाह करने पर अपने युवा बेटेबेटियों को फोकट में अपना आशीर्वाद ही तो देना होता है. अत: हंसतेहंसते दे देते हैं. यों भी आजकल महगाई के कारण एक शादी पर बहुत रुपए खर्च हो जाते हैं. फिर मातापिता की खुशी व सहमति समाज की खुशी व सहमति से कहीं बढ़ कर होती है.
आपसी समझबूझ, प्यार और स्नेह से प्रेमविवाह गारंटीड सफल होते हैं. हां, फैशन और प्रेमविवाह के दौर में गारंटी की परवा करता ही कौन है? इसलिए मनचाहा प्यार पाने की कोशिश करते रहना चाहिए. खुशीखुशी प्यार बांटते व लुटाते रहना चाहिए और अपनी प्रेमिका को खुश रखना चाहिए.
VIDEO : मरीन नेल आर्ट
ऐसे ही वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक कर SUBSCRIBE करें गृहशोभा का YouTubeचैनल.
हम सभी स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैॆं. ज्यादातर काम के लिए हम सभी फोन पर ही आश्रित होते हैं. लेकिन कई बार हम उसकी स्क्रिन के काम ना करने के कारण और फोन के एकदम से बंद पड़ जाने के कारण परेशान हो जाते हैं और उस वक्त समझ नहीं आता कि क्या करें. आप उसकी स्क्रीन पर कुछ भी करिए, कुछ भी काम नहीं होता है. लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि आपका फोन खराब हो गया है.
अगर आपके फोन में स्क्रीन फ्रीज होने की दिक्कत है तो परेशान न हों. आज हम आपको इस आर्टिकल में कुछ टिप्स को बताने जा रहे हैं जिसे अपनाकर आप इस समस्या से निजात पा सकते हैं.
फोन चार्ज करें
कई बार फोन चार्ज न होने पर ऐसे हो जाता है और स्क्रीन काम नहीं करती है. अगर बैट्री लेवल 50 प्रतिशत से कम है तो उसे चार्जिंग पर लगा दें. उसके 10 मिनट बाद देखें, आपका फोन काम करने लगेगा.
फोन को स्वीच औफ कर दें
अगर फोन हैंग हो जाएं या उसकी स्क्रीन ही काम करना बंद कर दें. तो सबसे पहले अपने फोन को स्वीच औफ कर दें. 2 मिनट बाद उसे औन करें और आपका फोन बिलकुल सही से काम करने लगेगा.
बैट्री निकाल दें
आप अपने फोन की बैट्री निकाल दें और 2 मिनट बाद फिर से लगाकर औन करें. आप देखेंगे कि फोन सही से काम करने लगा है.
रिस्टार्ट करें
फोन के बंद हो जाने पर या काम न करने की स्थिति में उसे रिस्टार्ट करने की कोशिश करें. रिस्टार्ट होने पर फोन ठीक से काम करने लगेगा.
एप को अनइंस्टौल करें
जिन ऐप का आप इस्तेमाल नहीं करते हैं या जो एप काफी ज्यादा स्पेस घेरती हैं उन्हें फोन से अनइंस्टौल कर लें. आपका फोन अपने आप सही से काम करने लगेगा.
VIDEO : दीपिका पादुकोण तमाशा लुक
ऐसे ही वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक कर SUBSCRIBE करें गृहशोभा का YouTubeचैनल.
आने वाले कुछ दिनों में आप अगर शौपिंग करने की सोच रहे हैं तो आपके लिए एक खुशखबरी है. क्योंकि फ्लिपकार्ट और अमेजन की ओर से समर सेल की घोषणा की है. आपको बता दें कि फ्लिपकार्ट और अमेजन के कड़ी टक्कर के बीच उनके ग्रहकों को फायदा होगा. ऐसा इसलिए क्योंकि देश की सबसे बड़ी ई-कौमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट को टक्कर देने के लिए अमेजन ने कमर कस ली है. अमेजन ने समर सेल 2018 की घोषणा की है. जो 13 मई से शुरु होकर 16 मई तक चलेगी. बता दें कि अमेजन के अलावा फ्लिपकार्ट ने भी कुछ दिन पहले अपने ग्राहकों के लिए फ्लिपकार्ट बिग शौपिंग डेज सेल पेश की है, जो 13 से 16 मई तक चलेगी.
इस समरसेल को लेकर लोगों में उत्सुकता बढ़ रही है. आखिर किस उत्पाद पर कितना डिस्काउंट होगा? क्या क्या औफर मिल रहा है? कैसे इसका लाभ लिया जा सकता है. लेकिन क्या आपको पता है कि इस मेगा सेल में आपको 4 लाख रुपए के इनाम पाने का मौका मिल सकता है. आइए आपको भी बताते हैं इस मेगा सेल में मिलने वाले डिस्काउंट्स और चार लाख रुपए तक के ईनाम के बारें में.
13 मई से शुरू हो रही है मेगा सेल
अमेजन इंडिया और फ्लिपकार्ट दोनों ही 13 मई से समर सेल शुरू कर रहे हैं. इसस दौरान इलेक्ट्रौनिक्स आयटम पर बंपर डिस्काउंट दिया जाएगा. अमेजन इंडिया के अनुसार 4 दिनों तक चलने वाली इस सेल में तकरीबन 1,000 ब्रांड्स और 40,000 डील होगी. फ्लिपकार्ट ने भी इसी दौरान फ्लिपकार्ट बिग शौपिंग डेज पेश की है. दोनों कंपनियां एक-दूसरे को जबरदस्त टक्कर देने के लिए अपनी अपना कमर कस ली है.
क्या है औफर और डिस्काउंट
– अमेजन की इस सेल के दौरान मोबाइल फोन, कंज्यूमर इलेक्ट्रौनिक्स, फैशन, टीवी और स्पोर्ट्स के करीब 1,000 ब्रांड्स मौजूद होंगे.
– अमेजन समर सेल में स्मार्टफोन एक्सेसरीज पर 80 फीसदी तक का डिस्काउंट मिलेगा.
– ग्राहकों को टौप ब्रांड स्मार्टफोन, ब्लूटूथ हैडफोन, स्पीकर्स, फिटनेस ट्रेकर्स और स्मार्ट वौच पर 35 फीसदी तक डिस्काउंट मिलेगा.
– नोकिया 7 प्लस पर 10,000 रुपए तक का डिस्काउंट मिलेगा. लेटेस्ट स्मार्टफोन रियल मी 1 भी इस सेल में उपलब्ध कराया जाएगा.
– पावर बैंक पर 70 फीसदी तक डिस्काउंट और लैपटौप पर 20,000 रुपए तक छूट मिलेगी.
कैशबैक से होगी बचत
– ICICI क्रेडिट और डेबिट कार्ड से भुगतान करने पर यूजर्स को 10% कैशबैक मिलेगा.
– अगर आप अमेजन पे बैलेंस से खरीदारी करने जा रहे हैं तो 10% डिस्काउंट और 300 रुपए का फायदा मिलेगा.
4 लाख रुपए का इनाम
वहीं सबसे बड़ी खुशखबरी उनके लिए है जिनके पास अमेजन का मोबाइल एप्लीकेशन है उनके लिए कंपनी ने 4 लाख रुपए तक के ईनाम मोटे इनाम की घोषणा की हुई है. अमेजन ने ऐप के जरिए शौपिंग करने वाले को ये औफर दिया है.
VIDEO : दीपिका पादुकोण तमाशा लुक
ऐसे ही वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक कर SUBSCRIBE करें गृहशोभा का YouTubeचैनल.
बल्लेबाज ऋषभ पंत ने गुरुवार को फिरोज शाह कोटला मैदान पर आईपीएल मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 128 रनों की नाबाद पारी खेली. उन्होंने आईपीएल में ना सिर्फ अपना पहला शतक जमाया बल्कि लीग में अपने हजार रन भी पूरे कर लिये. यह ऋषभ पंत का आईपीएल में सर्वोच्च स्कोर भी है.
बता दें कि टौस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की शुरुआत खराब रही और जेसन रौय-पृथ्वी शा एक ही ओवर में शाकिब अल हसन की गेंद पर आउट हो गए. इसके बाद दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर और हर्षल पटेल भी रन आउट गए. इस मैच के दौरान एक तरफ जहां दिल्ली के बल्लेबाज एक-एक कर पवेलियन लौटते रहे तो वहीं दूसरी ओर ऋषभ पंत लगातार बड़े शाट्स लगाते रहे. उन्होंने 63 गेंद पर 128 रनों की शानदार पारी खेली और दिल्ली को एक मजबूत लक्ष्य तक पहुंचाने का काम किया.
इस मैच में भले ही जीत सनराइजर्स हैदराबाद की हुई हो, लेकिन दिल्ली के बल्लेबाज ऋषभ पंत ने अपनी बल्लेबाजी से सभी को हैरान कर दिया. पंत की विस्फोटक बल्लेबाजी को देख किंग्स इलेवन पंजाब के मेंटर और पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग सहित क्रिकेट कई दिग्गजों ने उनकी जमकर तारीफ की. सहवाग ने ट्वीट कर लिखा, ” ऋषभ ने शानदार पारी खेली, भुवनेश्वर कुमार की गेंदों पर बड़े शाट्स लगाना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं होता” जानकारी के लिए बता दें कि आखिरी ओवर में पंत ने भुवनेश्वर कुमार की गेंदों पर 3 छक्के और दो चौके लगाकर 26 रन बटोरे..
सहवाग ने आगे लिखा, ”भुवी ने खराब गेंदें नहीं फेंकी थी, फुल टौस गेंद को छोड़ दें तो बाकी सभी गेंदे शानदार थी. इसके बावजूद ऋषभ ने उन गेंदों को बाउंड्री के पार पहुंचाया, ऋषभ की इस टैलेंट की जितनी तारीफ की जाए वो कम है.
VIDEO : दीपिका पादुकोण तमाशा लुक
ऐसे ही वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक कर SUBSCRIBE करें गृहशोभा का YouTubeचैनल.
भारतीय युवाओं का अमेरिकी सपना अब धीरेधीरे टूट रहा है. जिन मूल भारतीयों को अमेरिकी नागरिकता मिल चुकी है उन्हें तो खैर कुछ नहीं हो रहा पर जिन्हें अमेरिका की नागरिकता नहीं मिली और एच-1-बी वीजा पर सालों से वहां कार्य कर रहे हैं उन का जीवनस्तर खतरे में है. इन इमीग्रैंटों को 2015 में बराक ओबामा ने तोहफे में पति या पत्नी के होने पर उन्हें भी अमेरिका में काम करने की टैंपरेरी इजाजत दे दी थी. नतीजतन, इन भारतीयों की आय दोगुनी हो गई थी.
पर जिन कारणों से नरेंद्र मोदी को भारत में जरूरत से ज्यादा वाहवाही मिली वही अमेरिका में मौजूद हैं. अमेरिका का गोरों का एक संपन्न वर्ग अपने को अमेरिका का पुश्तैनी मालिक समझता है और कालों, भूरों, पीलों, एशियाइयों, अफ्रीकियों, लैटिनों आदि को गुलाम मानता है. यह वर्ग कहता है कि ये सब लोग अमेरिका आएं, पर न बराबरी मांगें, न सुविधाएं मांगे. वे केवल सेवा करें और जब सेवा करने लायक न रहें तो अपने मूल देश चले जाएं.
जैसे भारतीय सवर्णों ने जम कर हल्ला मचा कर वोटरों को भ्रमित किया, वैसे ही गोरे कट्टरों ने अमेरिकियों को या तो डरा दिया या बहका दिया और अल्पमत में होते हुए भी डोनाल्ड ट्रंप को जितवा दिया जो अब एच-1-बी वीजा के पर कतरने को उतारू है. अब एच-1-बी वीजा की संख्या ही कम नहीं हो रही, टैंपरेरी वीजा की सहूलियत खत्म भी की जा रही है. ऐसे में हजारों पत्नियां और सैकड़ों पति अब नौकरी खो बैठेंगे.
अमेरिका अपने नागरिकों की बेरोजगारी का दोष इन बाहरी लोगों पर मढ़ रहा है ठीक वैसे ही जैसे भारत में ऊंची जातियां आरक्षण को योग्यता का हनन करने का दोषी मान रही हैं. अब अमेरिका जाने का सपना ही नहीं टूट रहा है, बल्कि जो अमेरिका में घर बना कर वर्षों से रह रहे हैं उन्हें लग रहा है कि उन्हें गंदे, बदबूदार, पिछड़े, भीड़भाड़ वाले देश में लौटना पड़ेगा जहां न नौकरियां है न इज्जत.
अमेरिका में दोयम दर्जे का निवासी होने पर भी उन्हें जो अवसर व स्तर प्राप्त था उस का अंश भी उन्हें अपने देश में न मिलेगा. यह भारतीयों के साथ ही नहीं, दूसरे कई कम विकसित देशों के साथ भी होगा. लेकिन, चूंकि भारतीयों को टैक्नोलौजी के क्षेत्र में बहुत सी नई नौकरियां मिली थीं, सो, उन्हें कुछ ज्यादा ही दर्द होगा.
अमेरिकी अपने फैसले में गलत नहीं हैं. अमेरिकी नागरिकता पाने के बाद भी बहुत से विदेशी मूल के लोग दोहरी मानसिकता में जीते हैं. वे अपनी संस्कृति अमेरिकियों पर थोपते हैं. मंदिर, मसजिद तो बनवाते ही हैं, दूसरों को कहते रहते हैं कि यह करो, यह न करो. भारतीय बीफ के खिलाफ तो मुसलिम हलाल मीट का हल्ला मचाते हैं. वे अपने अलग त्योहार मनाते हैं. वे अपने देशों के नेताओं, धर्मगुरुओं की अगवानी करते फिरते हैं. उन्हें अमेरिकी क्यों पालें जो 2-3 पीढि़यों के बाद भी अमेरिका के नहीं बन पाए.
VIDEO : दीपिका पादुकोण तमाशा लुक
ऐसे ही वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक कर SUBSCRIBE करें गृहशोभा का YouTubeचैनल.
सोनम कपूर की उद्योगपति अंगद आहुजा के साथ शादी की खबर ठंडी होने से पहले ही नेहा धूपिया और अंगद बेदी द्वारा गुपचुप दिल्ली में शादी करने की खबरें आ गयी. मजेदार बात यह है कि दस मई को अपनी शादी कर लेने की इस खबर को नेहा धूपिया और अंगद बेदी ने अपने ट्वीटर और इंस्टाग्राम एकाउंट पर साझा की है.
यूं तो नेहा धूपिया व अंगद बेदी ने स्वीकार किया है कि उन्होंने इस वर्ष की शुरुआत में ही शादी की योजना बना ली थी, पर अब तक दोनों अपने रिश्तों को हर किसी से छिपाते रहे हैं. वैसे अंगद बेदी व नूरा फतेही के बीच अलगाव की खबर जरुर दो माह पहले आयी थी.
वैसे तो 37 वर्षीय नेहा धूपिया का फिल्मी करियर डांवाडोल ही चल रहा था. पर वह कई तरह के समारोहों में शिरकत कर अपने आपको खबरों में बनाए हुए थी. इसलिए अचानक उनकी शादी की खबर से बौलीवुड में हर कोई हैरान रह गया. बता दें कि नेहा धूपिया के पति अंगद बेदी उनसे दो वर्ष छोटे यानी कि 35 वर्ष के हैं. अंगद बेदी मशहूर क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी के बेटे हैं, जिन्होंने अपने अभिनय करियर की शुरुआत टीवी सीरियलों में अभिनय करते हुए की थी. फिर फिल्मों में भी छिटपुट किरदार निभाए. कुछ समय पहले वह फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’में नजर आए थे. इतना ही नहीं अंगद बेदी बहुत जल्द हौकी खिलाड़ी संदीप सिंह की बायोपिक फिल्म‘‘सूरमा’’में बिक्रमजीत सिंह के किरदार में नजर आएंगे. इस फिल्म में उनके साथ दिलजीत दोसांझ व तापसी पन्नू भी हैं. अभिनेता बनने से पहले अंगद बेदी क्रिकेट खेला करते थे.
नेहा ने अंगद के साथ अपनी तस्वीर के साथ ही इंस्टाग्राम पर लिखा है-‘‘बेस्ट डिसीजन आफ माई लाइफ..टुडे आई मैरीड माई बेस्ट फ्रेंड..यानी कि मेरी जिंदगी का सबसे अच्छा निर्णय..मैंने आज अपने खास दोस्त से शादी कर ली.’’ जबकि अंगद बेदी ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर के साथ पोस्ट किया..‘‘बेस्ट फ्रेंड नाउ वाइफ..’’
इसके बाद नेहा धूपिया और अंगद बेदी की तरफ से एक संयुक्त बयान आया, जिसमें लिखा है- ‘‘अपने सबसे अच्छे दोस्त के साथ शादी करना विश्व का सर्वश्रेष्ठ अहसास है. और हम दोनो भाग्यशाली हैं कि हमने एक दूसरे में प्यार पाया. एक दूसरे को जानने की खूबसूरत यात्रा के बाद हमने इस वर्ष की शुरुआत में शादी करने का निर्णय लिया था और आज हमने दिल्ली में सिख रीतिरिवाज यानी कि ‘आनंद करज सेरेमनी’ में शादी कर ली. हम बहुत जल्द मुंबई के अपने दोस्तों के साथ अपनी इस खुशी को बांटने वाले हैं….’’
नेहा धूपिया व अंगद बेदी की शादी की खबर ट्वीटर व इंस्टाग्राम पर आते ही सबसे पहले करण जोहर ने उन्हें बधाई देते हुए ट्वीट किया. उसके बाद रितेश देशमुख, अंगद बेदी के पिता बिशन सिंह बेदी, सोफिया चौधरी, रणविजय सिंह, साकिब सलीम, सोनू सूद व तुषार कपूर ने ट्वीट किया.
VIDEO : दीपिका पादुकोण तमाशा लुक
ऐसे ही वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक कर SUBSCRIBE करें गृहशोभा का YouTubeचैनल.