ट्रूकौलर को दुनियाभर में करोड़ो लोग इस्तेमाल करते हैं. जब भी कोई अनजान नंबर से आपको फोन करता है तो ट्रूकौलर ऐप आपको उस यूजर की पहचान बता देता है. ट्रूकौलर सभी यूजर के स्मार्टफोन के एड्रेस बुक के जरिए कौन्टेक्ट डिटेल तैयार करता है. हो सकता है कि आपने इस ऐप को कभी इस्तेमाल ना किया हो लेकिन फिर भी आपका नंबर व नाम ट्रूकौलर के डेटाबेस में मौजूद हो. क्योंकि हो सकता है इससे पहले आपका नंबर कोई और इस्तेमाल कर रहा हो और उसने ट्रूकौलर पर अपना डेटाबेस स्टोर किया हो.

हर किसी को यह नहीं पता, लेकिन ट्रूकौलर ऐप कुछ फिक्स्ड लाइन फोन के पते को भी बताता है. अगर किसी आफिस एड्रेस से कोई टेलीमार्केटर और स्पैम कौल आया हो तो दिक्कत की बात नहीं. लेकिन आप कभी नहीं चाहोगे कि किसी शख्स को आपके घर का पता मालूम हो जाए. सच है कि ट्रूकौलर सार्वजनिक डेटा स्टोर से ही यह जानकारी हासिल करता है. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि किसी शख्स को आपको लैंडलाइन नंबर पता हो. इसके अलावा वे सार्वजनिक क्षेत्र में उपलब्ध फोनबुक के रजिस्टर किए हुए पते को जान लें. या फिर गूगल में आपके लैंडलाइन नंबर को डालकर आपका पता जाना लिया जाए.

ऐसे में आप चाहेंगे कि आपक नंबर ट्रूकौलर के डेटाबेस से हट जाए. ध्यान रहे कि अगर आप इस ऐप को इस्तेमाल करते हैं तो आप अपने नंबर को इस सर्विस से नहीं हटा सकते. आपको नंबर को हटाने के लिए अपने अकाउंट को बंद करना पडे़गा. अगर आप अपना नंबर हटाकर दूसरों का कौन्टेक्ट डिटेल जानना चाह रहे थे तो ऐसा संभव नहीं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...