कई बार सुबह उठने पर आंखों के आस पास की त्वचा सूज सी जाती है और देखने में बहुत ही खराब लगती है. जब आंखें थकी हुई होती है या फिर हम ज्यादा तनाव में रहते हैं तो ऐसा होता है. ऐसे में आप बहुत सारे घरेलू उपाय अपना कर इस समस्या में राहत पा सकती हैं.
ठंडा टी बैग
अगर आप जल्दी में हैं और आपके पास स्लाइस काटने का टाइम नहीं है तो, टी बैग को पानी में भिगो कर तुरंत फ्रिज में रख दें. 2 मिनट के बाद निकाल कर उसे 20 से 25 मिनट तक आंखों पर रखें और लेट जाएं. उसके बाद जब उठें तब अपने चेहरे को ठंडे पानी से धो लें.
बर्फ वाला चम्मच
एक गिलास में कुछ बर्फ के टुकड़े डालें और उसमें 4 चम्मच डाल कर रखें. 2 चम्मच निकाल कर अपनी दोनों आंखों पर रखें उसके बाद जब दोनों चम्मच गरम हो जाएं तब गिलास में रखें अन्य दो चम्मच का प्रयोग करें. जब तक आंखों की सूजन खतम न हो जाए तब तक चम्मच बदल बदल कर प्रयोग करती रहें
आलू
आलू के गोल स्लाइस काट लीजिये और इन्हें अपनी आंखों पर रख लीजिये, ध्यान से आंखों की सूजन को आलू की स्लाइस से कवर कर लें. इसे 15 से 20 मिनट तक रखने के बाद खुद ही देख सकती हैं कि कैसे आंखों की सूजन गायब हो गई.
दूध
ठंडे दूध में कौटन के टुकड़ों को डुबो कर अपनी पलकों पर करीबन 20 से 30 मिनट तक के लिये रखे रहें. इससे आंखों की सूजन अपने आप ही काफी हद तक कम हो जाएगी.