जन्म से मिले रिश्तों के अलावा हर इंसान के जीवन में अपने बनाए कुछ रिश्ते भी होते हैं, जिन में दोस्त या सहेलियों का स्थान काफी महत्वपूर्ण होता है. खासतौर पर महिलाएं और लड़कियां पक्की सहेलियों से अपने दिल की हर बात शेयर करना चाहती हैं. हर राज बांटना चाहती हैं.

ख्याल रखें कुछ बातें ऐसी भी होती हैं जिन का जिक्र सहेलियों के आगे कभी भी नहीं करना चाहिए क्योंकि आज जो आप की सहेली है या आप के क्लोज है उस से भविष्य में रिश्ते खराब भी हो सकते हैं. ऐसे में यदि वह किसी गलत व्यक्ति के आगे आप के राज खोल दे या स्वयं ही ब्लैकमेल करने लगे तो आप क्या करेंगी? इसलिए अपने दिल में कुछ राज दबा कर रखना जरूरी है.

कुछ राज जो सहेली से कभी शेयर न करें

आर्थिक स्थिति का खुलासा : कई दफा बातों ही बातों में हम अपनी सहेली के आगे अपनी या अपने बौयफ्रेंड /पति की अमीरी का जिक्र बढ़चढ़ कर कर जाते हैं. ऐसी बातों से बचना चाहिए क्योंकि समय का कोई भरोसा नहीं. कब आप की सहेली के दिमाग में खुराफात पैदा हो और कब वह इस का फायदा उठाने का प्रयास करें या फिर आप के बौयफ्रेंड को ही आप से चुरा ले, इस का आप अंदाजा भी  नहीं लगा सकेंगी.

इसी तरह आर्थिक कमजोरी और बुरे हालातों की चर्चा कर आप  सहेली की नजरों में अपनी वैल्यू घटा सकती हैं. इसलिए बेहतर होगा कि आप अपनी वास्तविक आर्थिक स्थिति की जानकारी कभी भी सहेली को न दें.

बैंक और इंवेस्टमेंट डिटेल्स : कभी भूल कर भी अपनी सहेली के आगे अपने बैंक के कागजात खोल न बैठें और न ही उस से यह सब बातें शेयर करें कि आप ने कहां कहां और कितने रुपए इन्वेस्ट किये हैं या फिर आप की आगे की फाइनेंशियल प्लानिंग क्या है. जरूरत पड़ने पर भी कभी अपने एटीएम कार्ड का पासवर्ड सहेली को न बताएं. वह कभी भी इन जानकारियों का गलत इस्तेमाल कर सकती है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...