मौनसून का मौसम आ गया है और हर कोई बारिश के फुहारों का जमकर लुत्फ उठाना चाहता हैं. लेकिन अगर आपका फोन आपकी जेब में है तो इसमें सबसे बड़ा खतरा यह होता है कि पानी आपके स्मार्टफोन में जा सकता है और उसे खराब कर सकता है. लेकिन अगर आपका फोन पानी में भीग जाए तो घबराइए नहीं क्योंकि हम आपको बताते हैं कि स्मार्टफोन में पानी चले जानें पर आपको क्या करना है और क्या नहीं.

अगर आपका स्मार्टफोन पानी में गिर जाए या पानी से भीग जाए तो तुरंत उसे स्विच औफ कर दें. भीगा हुआ फोन इस्तेमाल करना खतरनाक हो सकता है क्योंकि पानी फोन के सर्किट्स को नुकसान पहुंचा सकता है और स्मार्टफोन हमेशा के लिए खराब हो सकता है.

ये भी पढ़ें- घर पर ऐसे बनाएं सेब का मुरब्बा

स्मार्टफोन को औफ करने के बाद उसे साफ और सूखे कपड़े से पोंछ लें और फिर इसे किसी पेपर टिशू या किचन टावल में लपेट दें ताकि वह फोन में मौजूद पानी को सोख ले. इसके बाद तुरंत फोन से सिम कार्ड और मेमरी कार्ड निकाल लें और फोन को हर तरफ से झटकें ताकि उसके भीतर गया पानी बाहर आ जाए.

इसके बाद अपने फोन को आप कच्चे चावलों से भरे डिब्बे में चावलों के बीच रखकर डिब्बे को टाइट बंद कर दें. चावल के दाने फोन में मौजूद सारी नमी को सोख लेते हैं. इसके बाद फोन को चावल के डिब्बे में 24-48 घंटे तक रखे रहनें दें.

आप फोन को सुखाने के लिए इसका बैक पैनल खोलकर सीधे धूप में भी रख सकते हैं. धूप में भी कुछ ही देर में फोन में मौजूद सारा पानी सूख जाता है. हालांकि ऐसा करने में यह ध्यान रखना चाहिए कि ज्यादा तेज धूप में बहुत देर तक फोन न रखें क्योंकि गर्मी से इसके प्लास्टिक कौम्पोनेंट पिघल भी सकते हैं.

ये भी पढ़ें- सफल रसोई, सुखी परिवार : सास-बहू का तालमेल है जरूरी

जैसे ही फोन औन हो तो जल्द से जल्द इसके अपने पूरे डेटा का बैकअप ले लें. संभव है कि फोन के कुछ पार्ट में खराबी आ गई हो और वे समय के साथ खराब हो जाएं इसलिए आपके फोन में मौजूद डेटा हमेशा के लिए चला जाएगा.

कभी न करें ये काम

अगर आपका फोन पानी में भीग गया है और वह वारंटी पीरियड में है तो इसे औथराइज्ड सर्विस स्टेशन में ले जाएं. हालांकि आपको यह ध्यान रखना होगा कि कंपनी से यह बात छिपाएं नहीं कि आपका फोन पानी में भीगने से खराब हुआ है क्योंकि सर्विस सेंटर में फोन के खुलते ही यह पता चल जाता है कि फोन भीगने से खराब हुआ है. अगर ऐसा होता है कंपनी आपको वॉरंटी नहीं देगी.

– फोन के पानी में भीग जाने पर कभी भी इसे हेयरड्रायर से सुखाने की कोशिश न करें. हेयरड्रायर की हवा बहुत गर्म होती है और इससे फोन के इलेक्ट्रानिक कौम्पोनेंट्स खराब हो सकते हैं. इसके अलावा फोन को सुखाने के लिए उसे किसी हौट अवन या रेडियेटर पास भी न रखें.

ये भी पढ़ें- हेल्दी बॉडी और स्किन के लिए जरूरी है बैलेंस डाइट, ऐसे करें फॉलो

– फोन के भीगने के बाद इसे चार्ज न करें क्योंकि इससे शार्ट सर्किट हो सकता है जो डिवाइस को और ज्यादा नुकसान पहुंचा सकता है.

-इसके अलावा फोन में कोई नुकीली चीज डालने का प्रयास भी न करें क्योंकि अगर ऐसा होता है तो पानी आपके फोन के और भीतर जा सकता है और फोन के कौम्पोनेंट्स खराब हो सकते हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...