ओलिव औयल (जैतून का तेल) का प्रयोग आप शेविंग के लिये भी कर सकते हैं. भले ही आपको सुनने में यह उपाय थोड़ा अटपटा सा लग रहा हो लेकिन कभी इस नई प्रक्रिया को अपना कर भी देखिये. ओलिव औयल को लगाने के बाद आपकी रूखी त्‍वचा नम तो होगी ही साथ ही इससे कटने और छिलने का खतरा भी नहीं रहता. इससे आपकी त्वचा को भी बेहद फायदा मिलता है. आइये देखते हैं कि ओलिव औयल को शेविंग के लिये कैसे उपयोग में लाया जा सकता है.

आवश्‍यक सामग्री

ओलिव औयल और एक अच्‍छा रेजर

विधि

ओलिव औयल से शेविंग करने के लिये आपको अपना चेहरा पानी से गीला करने की जरुरत नहीं है. एक कप में थोड़ा सा ओलिव औयल डालें और अंगुलियों की सहायता से उसे अपने चेहरे पर अच्‍छी तरह से लगा लें. वह जगह जहां पर ज्‍यादा बाल हैं, वहां पर ज्‍यादा तेल लगाएं.

फायदा

  1. ओलिव औयल से दाढ़ी बनाने का सबसे बढ़ियां फायदा यह है कि इसमें आपकी त्‍वचा पर पड़े पिंपल या दाग-धब्‍बे बिल्‍कुल आसानी से दिखते हैं. जिसके कारण आप दाढ़ी बनाते वक्त थोड़ा सावधान हो सकते हैं. शेविंग फोम को लगा कर त्‍वचा ठीक से दिखती नहीं, जिस कारण आप खुद को ही घाव दे बैठते हैं.
  2. देखा जाता है कि शेविंग रेजर से त्‍वचा जलने लगती है और रेजर बर्न हो जाता है. पर ओलिव औयल का इस्‍तमाल करने से त्‍वचा को नमी मिलती है, जिससे रेजर बर्न नहीं होता और न ही त्‍वचा कटती-छिलती है.
  3. ओलिव औयल पर रेजर की ब्‍लेड आसानी से फिसलती है, जिससे आराम से शेविंग हो जाती है. ओलिव औयल से त्‍वचा नर्म और मुलायम बन जाती है, जिससे आपकी त्‍वचा जंवा हो जाती है.
  4. इसके अलावा ओलिव औयल शेविंग फोम के मुकाबले बहुत सस्‍ता होता है. इसमें न तो किसी प्रकार का केमिकल पाया जाता है और न ही इसको प्रयोग करने के बाद कोई रियेक्‍शन होता है.
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...