ब्रेस्ट औरत की खूबसूरती का सबसे अहम हिस्सा होता है. इसकी खूबसूरती  को निखारने के लिये तरह तरह की accessories उपलब्ध है. इनर वियर केवल जरूरत का सामान नहीं रह गया है. आज का दौर बदल गया है. अब हर औरत अपने को सुन्दर दिखने के लिये अन्तः वस्त्रों में भी accessories का प्रयोग करने लगी हैं.

ब्रा और ब्रेस्ट में लगने वाली यह accessories   हर रेंज में बाजार में उपलब्ध है. पार्टी वियर पोशाकोें के साथ ब्रा की इन accessories का प्रयोग हर उम्र के लोग कर रहे हैं.

खूबसूरत स्टेप्स:

ब्रेस्ट सौन्दर्य को निखारने के लिये महिलाएं डिजाइनर ब्रा का प्रयोग करती रही हैं. इसमें अब ऐसे स्टेप्स का प्रयोग किया जा रहा है जो देखने में खूबसूरत हो. स्किन कलर और पारदर्षी रंग के स्टेप्स भी चलन में आ गये है. जिससे टौप लेस पोशाक पहनने पर ब्रा के स्टेप्स दूर से दिखाई न दे.

ये भी पढ़ें- 10 टिप्स: ऐसे पाएं ब्राउन स्पाट से राहत

रंग बिंरगे स्टेप्स:

कुछ लोग अपनी पोशाक से मैच करते हुये स्टेप्स का प्रयोग ब्रा में करना चाहते है. इनके लिये अलग अलग रंगों में स्टेप्स मिलते है. कुछ में पोशाक से मैच करती हुई इम्ब्राडरी भी होती है. इन स्टेप्स की कीमत 15 रूपये ये शुरू होकर 300 रूपये तक होती है.

ज्वेलरी स्टेप्स:

गले में पहने गये नेकलेस के डिजाइन से मैच करता हुआ ब्रा का स्टेप्स रखना है तो बाजार में वह भी उपलब्ध है. यह आर्टीफिशल डिजाइन के तैयार किये जाते है. कुछ शौकीन लोग चांदी और सोने में भी इसको तैयार करवाते है. इन स्टेप्स के लिये सबसे जरूरी यह होता है कि स्टेप्स अलग करने वाली ब्रा के साथ ही लगाये जा सकते है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...