चेहरे पर झाइयां होना कई महिलाओं के लिए कठिन समस्या बन जाती है. इससे राहत पाने के लिए आप कई तरह के नुस्खे को आजमाती हैं. यह समस्या सभी उम्र के लोगों को हो सकती है. तो चलिए आज जानते हैं, आप झाइयों से राहत कैसे पा सकती हैं.

  1. टमाटर

टमाटर को काटकर हल्‍के हाथों से चेहरे पर मसाज करें, खासतौर पर झाइयों वाली जगह पर इसका इस्तेमाल करें. इससे कुछ ही दिनों में झाइयां गायब हो जाएंगी और इनका रंग भी हल्‍का हो जाएगा.

 ये भी पढ़ें- 4 टिप्स: स्किन के लिए ऐसे करें चावल के आटे का इस्तेमाल

2. डाइट

आप हमेशा ध्यान रखें की जो भी खाना खाए उसमें प्रोटीन, विटामिन, मिनरल्स हों. जिससे आपकी स्किन पर चमक आए और धब्बे भी कम दिखें. अगर आप झाइयों से परेशान हैं तो फिलहाल बाहर का खाना खाना बंद कर दें. अपनी डाइट में हरी सब्जियां और फल शामिल करें. गाजर, अनार का जूस भी आपकी स्किन के लिए फायदेमंद है.

3. फ्रेश क्रीम

फ्रेश क्रीम चेहरे पर लगाने से भी झाइयों और चेहरे संबंधी समस्याओं से राहत मिलती है. आप झाइयों के लिए फ्रेश क्रीम लेकर उसमें नींबू का रस मिलाएं और इसे कुछ देर के लिए चेहरे पर लगाकर रखें. ऐसा रोज करने से आपके चेहरे को आराम मिलेगा और स्किन ग्लो करेगी.

ये भी पढ़ें- पिंपल्स से राहत पाने के लिए आजमाएं ये 4 टिप्स

4. तुलसी

तुलसी के पत्ते भी चेहरे के लिए काफी फायदेमंद होते हैं. तुलसी के पत्तों को नींबू के रस में थोड़ी देर के लिए भिगोकर रखें और उसके बाद तुलसी के पत्तों को चेहरे पर रखें. इसकी चेहरे पर हल्की मालिश भी कर सकते हैं. इससे आपके चेहरे से काले घेरे और झाइयां दूर हो जाएगीं और आपकी स्किन काफी ग्लो करेगी.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...