जब चेहरे पर बहुत सारे पिंपल्स निकलने लगते हैं. ऐसे में आप चाहें कितनी ही कोशिशें कर लें ये पिंपल्स हैं जाने का नाम नहीं लेते. कुछ लोग तो इसके लिए दवाईयां भी लेते हैं. तो चलिए आज आपको कुछ घरेलू टिप्स बताते हैं, जिससे आपको पिंपल्स से राहत मिल सकती है.

  1. अगर आपकी त्वचा तैलीय है, तो क्लींजिंग के बाद एस्ट्रिजेंट का इस्तेमाल करना चाहिए. रूई पर एस्ट्रिजेंट लगाएं और इससे चेहरा साफ करें. एस्ट्रिजेंट का प्रयोग आमतौर पर चेहरे से धूल-गर्द और तेल हटाने के लिए होता है.

ये भी पढ़ें- 10 टिप्स: स्किन टोन के हिसाब से चुनें मेकअप बेस

  1. साफ-सफाई का ख्याल न रखने पर मुंहासे और बढ़ सकते हैं. इससे बचने के लिए सही ढंग से चेहरे की क्लींजिंग, मौश्चराइजिंग और टोनिंग करें. बिना धुले हाथों से चेहरा न छुएं.
  2. मुंहासे-रोधी खूबियों वाले सौंदर्य उत्पादों का इस्तेमाल करें. जैल वाले फेसवाश से मुंह धोने के बाद टोनर लगाएं और उसके बाद जैल वाला मौश्चराइजर लगाएं.
  3. ब्लैकहैड्स से बचने से मुंहासे से बचने में भी मदद मिलती है. अगर आपको ब्लैकहैड्स हैं, तो उस जगह पर स्क्रब का प्रयोग करें. मुंहासे, फुंसी या दाने वाली जगह पर स्क्रब न लगाएं.

ये भी पढ़ें- 5 टिप्स: ऐसे करें सही लिपस्टिक का चुनाव

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...