डेली लाइफ में कुछ चीजें ऐसी हैं, जिन्हें हम सिर्फ खाने के लिए इस्तेमाल करते हैं. लेकिन खाने की कुछ चीजें ऐसी भी हैं जिसे खाते तो हैं पर उन्हें हम अपनी स्किन के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं. चावल भी उन्हीं चीजों में शामिल है. चावल हर घर में होता है और अगर हम उन्हीं चावल को पाउडर बनाकर स्किन पर लगाते हैं तो यह हमारी स्किन के लिए भी काफी फायदेमंद होता है. उन्हीं फायदों के बारे में आज हम आपको बताएंगे जिससे आप बिना कोई पैसे खर्च करे घर पर ट्राई कर सकते हैं…
1. फेस क्लीन करने के लिए बेस्ट है राइस पाउडर
चावल के आटे (राइस पाउडर) का इस्तेमाल अपने फेस पर करने के लिए आप 1 चम्मच कार्नफ्लार के साथ, 1 चम्मच चावल के आटे को अच्छी तरह मिला लें. फिर इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं. ये चेहरे की गंदगी को साफ कर नेचुरल ग्लो देता है.
ये भी पढ़ें- 4 टिप्स: जाने क्यों झड़ते है आपके बाल…
2. चावल पाउडर से करें बौडी स्क्रब
चावल के आटे का इस्तेमाल स्किन पर करने से ये स्किन की गंदगी को साफ करके, उसे नया रंग प्रदान करता है. इससे स्किन के डेड सेल्स अलग होकर स्किन को सौफ्ट और ब्यूटिफुल बनाते हैं. इसका इस्तेमाल करने के लिए आप एक बड़ा चम्मच राइस पाउडर उसमें शहद और नारियल के तेल को मिलाकर पेस्ट तैयार करें और इसे पूरे शरीर में रगड़ते हुए लगा लें, ये स्किन के लिए सबसे अच्छा स्क्रब है.
3. नेचुरल डियोड्रेंट के रूप में राइस पाउडर करें ट्राई
चावल पाउडर का इस्तेमाल स्किन के साथ-साथ अंडरआर्म्स में करने से ये पसीने की बदबू को दूर करने का काम करता है.
4. एक टोनर के रूप में राइस पाउडर का करें इस्तेमाल
राइस पाउडर औयली स्किन के लोगों के लिए बेस्ट है. इसका इस्तेमाल करने के लिए आप चावल पाउडर के आटे में पानी मिलकर रात भर के लिए रख दें. सुबह इसमें थोड़ा सा पानी और आधा नींबू निचोड़ कर पेस्ट तैयार करें, अब इस पेस्ट को पूरे चेहरे पर लगा लें. कुछ समय के बाद साफ पानी से चेहरे को धो लें.