होली के त्यौहार ने दस्तक दे दी है. हर्ष उल्लास से भरे इस पर्व में लोग रंग-बिरंगें रंगों से खेलना पसंद करते हैं. होली पर कुछ लोग सूखे रंग से और कुछ पानी में रंग घोलकर एक-दूसरे के साथ होली खेलना पंसद करते हैं. होली एक ऐसा त्योहार है, जहां सबकुछ भूलकर हर कोई होली के रंग में रंग जाता है. अक्सर होली खेलते समय हम यह भूल जाते हैं कि हमारे साथ हमारा फोन भी है. जो शायद पानी की वजह से खराब भी हो सकता है, अगर आपके साथ ऐसा पहले हो चुका है और आप चाहते हैं कि इस बार यह गलती आपसे ना हो तो ये टिप्स पढ़ लीजिए. जो इस होली में आपके बहुत काम आने वाला है.
1- होली के दिन अक्सर हाथ भीगे होते हैं. तो बेहतर यह है कि आप गीले हाथों से फोन का इस्तेमाल ना करें. हाथ को सुखाकर ही अपने मोबाइल फोन का इस्तेमाल करें.
2- होली में जगह-जगह बच्चें पानी के गुब्बारे और पानी से भरी पिचकारी के साथ नजर आते हैं. ऐसे में आप अपने फोन को बचाने के लिए बाजार में उपलब्ध वाटरप्रूफ कवर का इस्तेमाल कर सकते हैं.
3- होली खेलने से पहले आप अपने फोन को जिप वाले पाउच या वाटरप्रूफ बैग में भी रख सकते हैं. बाजार में काफी कम कीमत में आपको ये पाउच आसानी से मिल जाते हैं.
4- सिर भीगा हुआ हो तो मोबाइल फोन का इस्तेमाल न करें. क्योंकि अगर कान के पास पानी हुआ तो फोन में पानी जा सकता है, ऐसे में फोन के खराब होने की आशंका बहुत ज्यादा हो जाती है.