आप अपने खास पल को बेहद रोमांटिक और खुशनुमा बनाना चाहती हैं.पर ऐसे में आपके बेडरूम  का खास लगना भी जरुरी है. तो देर किस बात की, आइए बताते हैं ऐसे कुछ आसान टिप्स जिनसे आप अपने बेडरूम को रोमांटिक बना सकती हैं.

बेडरूम को रोमांटिक बनाने के खास टिप्स

सबसे पहले शुरुआत करते है बिस्तर से, इसके लिए फोम या रेक्रौन के मैट्रस आप चुन सकती हैं. बिस्तर जितना आरामदायक होगा, रूमानियत उतनी ही बढ़ेगी. मल्टीकलर बेडशीट के बजाय सौलिड रंगों का चुनाव करें. ब्लू, लाल, पर्पल, रस्ट, रौयल जैसे रंग की बेडशीट के साथ हल्के रंग के कुशन का कांबिनेशन बना सकती हैं.

बेडरूम में प्राइवेसी मेनटेन करने के लिहाज से हेवी परदे अच्छा विकल्प हैं पर अगर आप लाइट परदें ही रखना चाहती हैं तो लेयर में परदों का इस्तेमाल करें. ध्यान रखें कि आपके बेडरूम में बहुत अधिक फर्नीचर न हों जिससे कमरा साफ-सुथरा वा तरोताजा लगे. रूमानियत बढ़ाने के लिए कमरे में मनपसंद महक वाला रूम फ्रेशनर या अरोमा कैंडल्स का भी इस्तेमाल कर सकती हैं.

अगर आपके बेडरूम में मास्टर बेड है तो आप चार से छ: कुशन का सेट भी साथ में सजा सकती हैं. रोमांस के पलों में मूड के हिसाब से लाइटिंग का भी महत्व है. आप डिमर की सहायता से लाइट्स को डिम रख सकती हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...