जानकारी सी बीच मैनर्स द्य शकुंतला सिन्हा बीच पर बैठ कर समंदर को देखना जितना अच्छा लगता है उतना ही उस जगह को बेहतर बनाए रखने की हम सब की जिम्मेदारी भी है. इसलिए बीच मैनर्स का पालन करना सभी के लिए जरूरी है. समंदर का नजारा भला किसे अच्छा नहीं लगता. मौका मिलने पर हम समंदर के तट यानी सी बीच पर सैर करना पसंद करते हैं.

सी बीच पर आप चाहें सिर्फ घूमने के इरादे से जाएं या फिर वहां कुछ देर बैठ कर लहरों का इठलाना देखना चाहें या तैरना चाहें या कोई गेम खेलना चाहें, सभीकुछ आनंददायी होता है. अब बीच घूमने का मौसम भी है. न जाड़ा है न गरमी. और वसंत दस्तक दे रहा है. कोरोना का कहर कम हो चला है. ऐसे में आप बीच घूमने का प्रोग्राम बना भी रहे होंगे. आप जाएं पर पूरी सावधानी के साथ - मास्क, सोशल डिस्टैंसिंग और जहां जरूरत हो सैनिटाइजर का उपयोग करें. इन के अतिरिक्त कुछ अलिखित शिष्टाचार या मैनर्स हैं जिन्हें अपनाना चाहिए.

ये भी पढ़ें- Holi Special : सुरक्षित और रंग बिरंगी ईकोफ्रैंडली होली

इस से आप और आप के आसपास के लोगों को बीच एंजौय करने में बेहतर आनंद आएगा. सब से जरूरी बात यह है कि आप जिस बीच पर हों, वहां लौकडाउन हटने के बाद प्रशासन के नियमों का पालन करें. द्य अगर भीड़भाड़ के समय आना होता है तो आप ऐसी जगह चुनें जो किसी दूसरे से बहुत निकट न हो और आप के टैंट या कुरसी से दूसरों को असुविधा न हो ताकि उन के सामने का दृश्य बाधित न हो.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...