कई महीनों से आप अपने सामने के फ्लैट पर ‘फौर सेल’ का बोर्ड देख रही थीं और आज अचानक उस पर ‘सोल्ड’ का बोर्ड देखा, तो सब से पहले मन में यही खयाल आया होगा कि इसे किस ने खरीदा और कौन हमारा पड़ोसी बनने आ रहा है? नए पड़ोसी के आने से मन में वैसी ही खुशी होती है जैसी मनपसंद कार गिफ्ट में मिलने पर. पड़ोसियों से मधुर संबंध सभ्य समाज की निशानी होता है. हम दोस्त तो नए बना सकते हैं, मगर पड़ोसी बदलना हमारे बस में नहीं होता.

प्रधानमंत्री की कुरसी संभालने के बाद से नरेंद्र मोदी भी पड़ोसियों से संबंध बेहतर करने की हर संभव कोशिश कर रहे हैं. दुनिया भर के देशों में दोस्ती का हाथ बढ़ा रहे हैं. फिर हमें अपनी यानी भारतीय संस्कृति भी यही सिखाती है कि हमें अपने पड़ोसियों से अच्छे रिश्ते बना कर रखने चाहिए, क्योंकि एक अच्छा पड़ोसी 10 रिश्तेदारों के बराबर होता है.

आइए, जानते हैं नए पड़ोसियों से संबंधों की शुरुआत की कहानी कहां से लिखी जा सकती है:

कौन है नया पड़ोसी

सब से पहले यह जानकारी हासिल करें कि आप का नया पड़ोसी कौन है? कोई बच्चों वाली फैमिली है, वृद्ध दंपती हैं, सिंगल पर्सन है या फिर नयानवेला जोड़ा है. इस बात की जानकारी लेने से आप को यह समझने में आसानी होगी कि आप के नए पड़ोसी को नए घर में शिफ्ट होने पर सब से पहले किस चीज की जरूरत पड़ सकती है. नए पड़ोसी को वैल्कम करने को ले कर टीवी पर आप ने एक ऐड जरूर देखा होगा, जिस में एक वृद्ध दंपती अपनी गाड़ी में सामान ले कर आते हैं और बिल्डिंग के सारे लोग एकदूसरे को उन के फोटो मैसेज कर सामान शिफ्ट करने में उन की मदद करते हैं. अगर यह सच हो तो उस वृद्ध दंपती के लिए नए घर का अनुभव कितना सुखद हो सकता है, यह आप सोच भी नहीं सकते हैं.

चायकौफी औफर करें

यदि आप ने कभी नए घर में सामान शिफ्ट किया हो तो आप को अवश्य पता होगा कि नए घर में जाना और सैटल होना कितना थका देने वाला काम होता है. नए घर में पहुंच कर अकसर ऐसा होता है कि 1 कप चाय या कौफी बनाने का इंतजाम भी एकदम से नहीं हो पाता है. ऐसे में आप के नए पड़ोसी के आने पर आप उन्हें 1 कप गरमगरम चाय या कौफी औफर कर जानपहचान शुरू कर सकती हैं. आप चाहें तो उन के लिए दोपहर या रात का खाना भी बना कर दे सकती हैं. खाना देते समय एक बात का ध्यान जरूर रखें कि पैक खाने के साथ डिस्पोजेबल प्लेट्स और गिलास भेजें ताकि अगर वे अपने बरतन न निकाल पाएं, तो खाना खाने में असुविधा न हो.

वैल्कम बास्केट

आप अपने पड़ोसी के लिए एक वैल्कम बास्केट बना कर भी उन का स्वागत कर सकती हैं. आप बाजार से एक प्यारी सी बास्केट खरीदें, उस में कुछ शोपीस सजा कर एक वैल्कम कार्ड रखें और नए पड़ोसी को औफर करें. आप इसे पड़ोसी के आने के फौरन बाद दे सकती हैं. लेकिन जिस दिन वे आएं हो सकता है शिफ्टिंग के कारण बहुत व्यस्त हों, तो आप दूसरे दिन इसे दे सकती हैं.

कोई पौधा या डायरैक्टरी भेंट करें

आप अपने पड़ोसी को कोई पौधा भी भेंट कर सकती हैं. कोई शोपीस या फूल का प्लांट एक पौट के साथ दे कर आप उन्हें अपना गार्डन बनाने में मदद कर सकती हैं. अगर वे किसी दूसरे शहर से आए हैं, तो आप उन्हें अपने शहर का मैप या अन्य जानकारी जैसे सोसाइटी में रहने वाले लोगों के फोन नंबर व पते से संबंधित डायरैक्टरी, बुक या सामान भेंट कर सकती हैं. हो सके तो पहली बार अपने पड़ोसी के साथ वहां की मार्केट या शौपिंग कौंप्लैक्स में जाएं. ऐसा करने से आप के पड़ोसी को अच्छा लगेगा और उसे सुविधा भी होगी.

व्यक्तिगत रूप से मिलें

अपने नए पड़ोसी के सैटल हो जाने के बाद जब आप उन से व्यक्तिगत रूप से मिलें तो उन के परिवार के बारे में पूछें. यदि आप घर में खिलौने देख रही हैं, तो बच्चों के बारे में पूछ सकती हैं और अपने बारे में बता सकती हैं. आप वहां टंगी किसी तसवीर के व्यक्ति के बारे में भी पूछ सकती हैं. उन के गार्डन में उगने वाले पौधों के बारे में बात कर सकती हैं और यह बता सकती हैं कि गार्डनिंग का शौक आप भी रखती हैं. अगर उन के घर में हौबी इक्यूपमैंट देख रही हैं, तो उस के बारे में जानकारी ले सकती हैं या कोई पैट हो तो उस के बारे में चर्चा कर सकती हैं. बस यह ध्यान रहे कि उन की निजी जिंदगी में दखल की जो सीमा होती है उस के भीतर ही चर्चा हो.

वैल्कम डिनर

आप अपने नए पड़ोसी को अपने घर बुला कर एक वैल्कम डिनर भी दे सकती हैं. अगर आप को उन की डाइट की चिंता है, तो आप पहले से ही उन की पसंदनापसंद पूछ कर उन के मुताबिक खाना बना सकती हैं. उन को पहले से ही आश्वस्त करें कि यह डिनर कैजुअल है. उन्हें कुछ भी गिफ्ट लाने की कोई आवश्यकता नहीं है.

इन टिप्स पर गौर कर आप जल्द ही पाएंगी कि अपने पड़ोसी से आप ने अच्छी दोस्ती कर ली है और किसी जरूरत के वक्त आप अकेली नहीं हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...