‘लव यू डार्लिंग’, ‘मिस यू माई लव’ यह तो आज के युवा अपनी गर्लफ्रैंड या बौयफ्रैंड से कई बार कहते हैं, लेकिन जब अपना प्यार जताने की बात आती है तो उन्हें एकमात्र तरीका सूझता है सैक्स, क्योंकि वे नहीं जानते कि सैक्स के अलावा भी प्यार जताने के हजार तरीके हैं.
माना कि प्यार अंतरंग होता है, लेकिन इस का मतलब सिर्फ यौन संबंध बनाना ही नहीं होता. यदि आप अपने लवर की आंखों में देखते ही सारी दुनिया भूल जाते हैं, उस का आप के नजदीक होना ही आप की सारी दुनिया है और आप के सारे दुखदर्द की दवा भी वही है तो आप उस से प्यार करते हैं, लेकिन यहां सैक्स बिलकुल नहीं है.
कोई भी रिश्ता बिना प्यार के आगे नहीं बढ़ता. किसी भी रिश्ते में प्यार करना और उसे जताना दोनों महत्त्वपूर्ण हैं और उसे जताने के भी अलगअलग तरीके हैं. यदि आप अपने बौयफ्रैंड या गर्लफ्रैंड को प्यार करते हैं, लेकिन जताना नहीं आता तो आप का वह प्यार आप के बौयफ्रैंड तक कैसे पहुंचेगा? इसलिए प्यार को बयां करने के लिए सिर्फ ‘आई लव यू’ या ‘मिस यू’ कहना ही काफी नहीं, आप को पार्टनर से अपना प्यार जाहिर करना होगा, जताना होगा.
आप दिलों का मिलाप कर के भी अपने प्यार को जता सकते हैं, अपने रिश्ते को मजबूत और लौंग लास्टिंग बना सकते हैं. आप ऐसा कुछ करें कि आप का पार्टनर आप के प्यार को महसूस कर सके. आइए, जानते हैं सैक्स के अलावा क्या हैं प्यार जताने के खास तरीके :
फूल भेजें