राजन और नीरजा का पिछले एक साल से अफेयर था. उस दिन नीरजा मिनी स्कर्ट में आई तो उस की हौट व सैक्सी बौडी ने राजन के मन में हलचल पैदा कर दी. उस की गोरी, सुडौल व सैक्सी मांसल टांगें मानो राजन को सैक्स को आमंत्रित कर रही थीं. ऐसे में एकांत मिलते ही राजन ने नीरजा को बांहों में जकड़ लिया और उस की टांगों पर हाथ फेरने लगा. नीरजा भी उस के बाहुपाश में ऐसी खोई कि अपनी सुधबुध खो बैठी. दोनों के मन में एक फीलिंग आ रही थी. एकदूसरे में समा जाने को उत्सुक उन की इस क्रिया पर तब ब्रेक लगा जब रोहित का टांगों पर फिरता हाथ नीरजा ने रोका. सैक्सरहित इस क्रिया ने दोनों को प्यार का असली मजा दे दिया था.
इसी तरह रोहित और रंजना के अफेयर में हुआ. सैक्स से परहेज करने वाले इस युगल ने जब एक दिन हग किया और रोहित ने रंजना को गले लगाते हुए न केवल उस के गाल, माथे, होंठों पर चुंबन जड़ दिए बल्कि होंठ भी चूस डाले. रंजना ने भी इस को भरपूर ऐंजौय किया. ऐसे में सैक्स से परहेज भी हुआ और सैक्स का आनंद भी मिल गया.
अकसर युगल सैक्स की चाह रखते ही हैं, लेकिन वर्जिनिटी टूटने या सैक्स के उपरांत उत्पन्न होने वाली समस्याओं या खतरों से बचे रहना चाहते हैं. ऐसे में उपरोक्त तरीके उन के लिए काफी ऐंजौएबल साबित होते हैं. ये क्रियाएं प्यार में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं. कई युगल तो लगातार सैक्स से ऊब कर यही चाहते हैं कि आज सैक्स न करें सिर्फ हगिंग से ही मन भरें.