सामग्री

– काली मिर्च (1/4 टी स्पून)

– स्वीट कार्न (1 टी स्पून)

– भुना जीरा पाउडर (1 टी स्पून)

– नीबू का रस (2 टी स्पून)

– पालक (2 कप)

– मक्खन (2 टी स्पून)

– नमक (स्वादानुसार)

बनाने की विधि

– पालक सैंडविच बनाने के लिए सबसे पहले पालक के पत्तो को लें और अच्छे से धोकर साफ कर लें.

– अब उनमे से पानी निकाल दें और चाकू की मदद से पालक के पत्तो को अच्छे से काट लें.

– अब एक कढ़ाई में मक्खन डालकर गरम करें.

– इसमें पालक के कटे हुए पत्ते, स्वीट कौर्न, नमक, काली मिर्च, जीरा पाउडर डालकर अच्छे से मिक्स करें.

– इस मिश्रण को 2 मिनट तक भूनें.

– कुछ देर मिश्रण को पकने के लिए गैस पर छोड़ दें.

– अब इस मिश्रण में निम्बू का रस डालें और दोबारा अच्छे से मिलाएं.

– अब एक ब्रेड स्लाइस ले उसपर मक्खन लगाए अब इसपर बना हुआ मिश्रण रखे और चारो तरफ फैलाए.

– अब इसपर दूसरी ब्रेड रख कर इसे ढक दें.

– सारे मिश्रण से इसी तरह सैंडविच बनाकर रख लें.

– इतना करने के बाद सैंडविच मेकर को ले और गरम कर लें.

– बने हुए सैंडविच को इसमें लगाए और 2-3 मिनट तक ग्रिल करें.

– सभी सैंडविच के साथ ऐसा ही करे कुछ ही देर में आपके स्वादिष्ट और लजीज पालक सैंडविच बनकर   तैयार है इन्हे सभी को सर्वे करें.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...