अप्रैल 2022 में मध्य प्रदेश के ग्वालियर में पतिपत्नी के बीच का एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुन कर नवविवाहित युवतियों को सबक लेने की जरूरत है. दरअसल, ग्वालियर में रहने वाली
21 वर्षीया युवती की शादी शहर के 25 वर्षीय युवक से साल 2019 में हुई थी. शादी के बाद सुहागरात के समय पतिपत्नी ने अपनी निजी जिंदगी के कुछ किस्से आपस में सा?ा किए. पत्नी के सुनाए इन किस्सों में एक किस्सा ऐसा भी था जिसे सुन कर पति के होश उड़ गए.
पत्नी ने पति को बताया कि शादी से पहले उस के साथ उस के सगे मामा के लड़के ने रेप किया था. पति को पत्नी का यह सच नागवार गुजरा. पति ने यह बात अपने परिवार के सदस्यों को बताई तो पति परिवार की रजामंदी से पत्नी को मायके छोड़ आया और उसे दोबारा लेने कभी नहीं गया. उस के बाद जब मामला सब के सामने आया तो दोनों परिवारों के बीच बातचीत हुई और इस मामले की सचाई सब के सामने आई तो सब हैरान हो गए.
पति ने फैमिली कोर्ट में विवाह को शून्य घोषित कराने का आवेदन लगा दिया. फैमिली कोर्ट में यह मामला 3 वर्षों तक चला. आखिरकार कोर्ट ने इस विवाह को शून्य (अमान्य) घोषित करने का आदेश जारी कर दिया. ग्वालियर शहर की यह घटना बताती है कि सुहागरात के दिन जज्बात में आ कर अपने पार्टनर को सबकुछ बता देने की सजा नवविवाहित युवती के वैवाहिक जीवन में किस तरह जहर घोल गई.
शादीशुदा जिंदगी को खुशहाल बनाए रखने के लिए कुछ बातों का खयाल रखना बेहद जरूरी है. शादी की पहली रात जहां एकदूसरे को जाननेसम?ाने का मौका मिलता है, वहीं से जीवन का एक नया अध्याय भी शुरू होता है. ऐसे में यह जान लेना बहुत जरूरी है कि शादी की पहली रात किन चीजों के बारे में बात करनी चाहिए.
इन बातों का रखें ध्यान
पहली रात अतीत की बात आप के रिश्ते का खात्मा कर सकती है. साथी द्वारा पूछे जाने पर भी अतीत के बारे में कोई बात न करें, उसे टाल दें. पहली रात परिवार के बारे में बातचीत न करें. इस से साथी पर गलत इंप्रैशन जाता है. हो सकता है आप का साथी परिवार को ले कर आप के बारे में कोई राय बना ले. ऐसे में शारीरिक संबंध की जल्दबाजी दिखाना ठीक नहीं. अपने साथी की रजामंदी का भी ध्यान रखें.
यह ध्यान रहे कि कोई भी व्यक्ति परफैक्ट नहीं होता. इसलिए आप के साथी में सारी खूबियां हों, यह जरूरी नहीं है. पहली रात उस की कमियां निकाल कर आप रिश्ते में खटास ही पैदा करेंगे. सुहागरात पर आप सिर्फ अपनी ही न कहें. साथी की भी सुनें. इस से आप के पार्टनर को अच्छा लगेगा और वह सम्मानित भी महसूस करेगा.
अपनी शादी को ले कर हर लड़की के मन में उत्सुकता होती है, साथ ही सुहागरात को ले कर हर दुलहन के मन में तनाव के साथ हजारों सवाल होते हैं, जिन का जवाब वह जितना भी ढूंढ़ ले, उसे सुहागरात के वक्त ही मिलता है. हर दुलहन को सुहागरात से पहले कुछ तैयारियां तो जरूर करनी चाहिए. सुहागरात को ले कर कुछ बातें आप को जानना जरूरी हैं.
द्य अतीत के राज को राज रहने दें : एक अच्छे रिश्ते की शुरुआत के लिए अपने अतीत को भूल कर भी सामने न लाएं. आप ने अपने अतीत में क्या अच्छा और क्या बुरा किया, किसी नए रिश्ते में आने से पहले अतीत की यादों को दफन कर दें, ताकि कोई भी तीसरा आप दोनों के बीच न आ सके.
लड़कों की स्वाभाविक आदत होती है कि वे आप के अतीत को कुरेदने का काम करेंगे. लड़की जब अपने अतीत के बारे में बताने से इनकार करती है तो लड़के खुद के अतीत के किस्से सुना कर बहादुरी दिखाने की कोशिश करते हैं, मगर आप को हर हाल में अपने अतीत के रिश्ते को भूल कर इस नए रिश्ते की शुरुआत करनी है. जवानी के दिनों में हर लड़केलड़की के कदम बहकना स्वाभाविक हैं लेकिन सम?ादारी इसी में है कि विवाहबंधन में बंधते ही अतीत के राज को राज ही रखना चाहिए.
द्य सुहागरात को खास बनाएं : शादी को ले कर प्लानिंग तो हम सभी करते हैं. सुहागरात भी शादी का ही एक हिस्सा है लेकिन इस के लिए बहुत ज्यादा प्लान बनाने की जरूरत नहीं है. ऐसा कोई मंत्र नहीं है जो सुहागरात को परफैक्ट बना सके. बस, खुद को इस के लिए तैयार रखें. जितना ज्यादा हो सके, अपने पार्टनर के साथ घुलेंमिलें. किसी भी तरह के एक्सपैरिमैंट से न हिचकें.
अपने पार्टनर के प्रति प्यार जाहिर करें. ऐसा भी हो सकता है कि आप का पार्टनर भी नर्वस हो. ऐसे में दोनों को बड़ी ही सम?ादारी से सुहागरात को स्पैशल बनाना होता है क्योंकि यह आप के लिए एक यादगार पल बन जाता है.
यदि आप की अरेंज मैरिज है और आप दोनों एकदूसरे को ज्यादा नहीं जानते तो फर्स्ट टाइम किसी का फिजिकल टच थोड़ा अजीब जरूर लग सकता है. यही बात आप के पार्टनर के साथ भी हो सकती है. किसी के पहले स्पर्श से आप के शरीर में कई तरह की प्रतिक्रियाएं हो सकती हैं तो ऐसे में असहज महसूस न करें. बस, एकदूसरे के प्यारभरे स्पर्श को एंजौय करें.
द्य आरामदायक और सैक्सी कपड़ों का करें चुनाव : हिंदी सिनेमा में दिखाई जाने वाली सुहागरात में सुर्ख लाल जोड़े में गहनों से लदी दुलहन की कल्पना ही ज्यादातर लोगों के मन में रहती है लेकिन सुहागरात में इस तरह के कपड़े आप को और आप के पार्टनर को असहज कर सकते हैं. अपनी सुहागरात को एंजौय करने से पहले यह जरूर देख लें कि आप के कपड़े आरामदायक हों और साथ ही, सैक्सी भी होने चाहिए. कपड़े ऐसे न हों जिन्हें पहनने से आप असहज महसूस करें. आप के बदन के ?ाने कपड़े आप के पार्टनर को फिदा करने में मददगार साबित हो सकते हैं.
द्य सिर्फ सैक्स के बारे में न सोचें : शादी आप के लिए एक नई यात्रा की तरह होती है जिस में आप दोनों को मिल कर एक लंबा रास्ता तय करना होता है. ऐसे में सुहागरात सब से अच्छा वक्त होता है जब आप दोनों करीब आ सकते हैं, एकदूसरे को सम?ाने की कोशिश कर सकते हैं.
शादी के बाद आप एक ऐसे रिश्ते में बंध जाते हैं जिस में विश्वास की डोर होना जरूरी है. ऐसे में कौन कपल नहीं चाहता कि मिलन की इस रात में ‘दो जिस्म एक जान’ हो जाएं. मगर किसी कारण अगर सुहागरात के दिन आप फिजिकल न हो पाएं तो इस से आप पर ज्यादा फर्क नहीं पड़ना चाहिए क्योंकि अभी तो आप की यात्रा शुरू ही हुई है. इस के बाद सैक्स के लिए भी आप को बहुत समय मिलता है.
सुहागरात के लिए अपने पार्टनर से ज्यादा अपेक्षाएं न रखें. शादी की तमाम व्यवस्थाओं के बीच इस में कुछ कमियां रह सकती हैं. जाहिर सी बात है कि सुहागरात आप के जीवन की सब से यादगार रात होगी लेकिन आप दोनों की ट्यूनिंग ठीक रही तो इस के बाद कई और भी रातें आएंगी जो इस से भी बेहतर हो सकती हैं.
द्य मीठा दर्द तो सहना ही होगा : अगर आप वर्जिन हैं तो आप को फर्स्ट टाइम रिलेशन बनाने में दर्द तो होगा ही, साथ ही थोड़ा खून भी आ सकता है. ऐसे में घबराने वाली कोई बात नहीं है. पहली बार सैक्स करने पर ऐसा होना आम बात है. यहां तक कि अगर आप ने पहले कभी भी सैक्स के लिए ट्राई किया है या सैक्स किया है तो आप को नए शख्स के साथ रिलेशन बनाने में थोड़ी दिक्कत तो होगी ही और हलका दर्द भी महसूस होगा.
जरूरी नहीं कि सुहागरात में किया गया सैक्स बिलकुल परफैक्ट हो. अगर आप इस के लिए खुद को दोषी ठहरा रही हैं तो यह बिलकुल गलत होगा. अकसर हम फिल्मों में देख कर कई तरह की प्लानिंग कर लेते हैं तो यह बिलकुल गलत है क्योंकि यह रील लाइफ नहीं बल्कि रियल लाइफ है. आप शादी के रीतिरिवाजों की वजह से थके हुए होते हो तो थोड़ा आराम चाहिए होता है.
आप सुहागरात के बारे में चाहे जितना पढ़ लें, फिल्में देख लें, लेकिन ये सब काफी नहीं होता. आप इस के बारे में तुरंत सबकुछ नहीं जान सकते हो. हर किसी का सुहागरात का अनुभव अलगअलग होता है. शायद आप की सुहागरात का अनुभव सब से अलग हो, इसलिए यह सोच न रखें कि आप ने सबकुछ जान लिया है. आखिरकार अब तो आप दोनों को बड़े ही लंबे रास्ते की दूरी तय करनी है और सैक्स से संबंधित सीखने के लिए भी बहुतकुछ बाकी है.
द्य अपने से बड़ों के अनुभव का लाभ उठाएं : कुछ बातों का ज्ञान हमें इंटरनैट पर नहीं, बल्कि अनुभवी लोगों की संगत से मिल पाता है. हर लड़की के जीवन में कई ऐसे पड़ाव आते हैं जहां उसे एक महिलागुरु की जरूरत पड़ती है. यह गुरु आप की मां, भाभी, बड़ी बहन हो सकती है या फिर कोई और. ऐसे में अगर सुहागरात को ले कर आप के मन में कोई भी शंका हो तो आप उन से पूछ सकती हैं. इस से आप को बहुत मदद मिलेगी. इस के अलावा अपने अंदरूनी अंगों की साफसफाई का समुचित ध्यान रख कर भी अपनेआप को फर्स्ट नाइट के लिए बेहतर रूप से तैयार रख कर इसे जीवनभर के लिए यादगार बना सकती हैं.