“अरे ये क्या पहन रखा है? तुम्हें पता है न कि मुझे तुम्हारा साड़ी पहनना पसंद नहीं है.”

“मैं ने तुम्हें आधे घंटे पहले फोन किया था तुम ने कौल पिक क्यों नहीं की? आधे घंटे बाद रिप्लाई क्यों किया?”

रेस्टोरेंट में आप का मन गोलगप्पे का है लेकिन सामने वाला चाहता है कि चाट खानी चाहिए.

“तुम अपने किस फ्रैंड से बात कर रहे थे? मुझे वह बिल्कुल पसंद नहीं.

तुम्हारा बौस तुम्हें औफिस में लेट क्यों रोकता है?”

ये बातचीत उन दो लोगों के बीच की हैं जो कुछ समय बाद शादी करने का सोच रहे हैं.

आप को देखने में ये कुछ छोटी बातें लग सकती हैं लेकिन क्या आप को नहीं लगता ये छोटी बातें आगे चल कर बहुत बड़ी बन जाएंगी?

ऊपर की बातचीत से क्या आप को भी नहीं लगा रहा कि ये दोनों एकदूसरे को कंट्रोल करने या एकदूसरे का मालिक बनने की कोशिश कर रहे हैं?

शादी का फैसला किसी की भी जिंदगी का सब से बड़ा फैसला माना जाता है. अगर आज आपने अपने लिए सही पार्टनर चूज नहीं किया तो आप की और आप के पार्टनर की जिंदगी खराब हो सकती है. आज हम आप को कुछ ऐसे सवालों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें पूछने के बाद आप को शादी करने का फैसला लेने में मदद मिल सकती है. अगर आपने शादी से पहले अपने पार्टनर से इन टौपिक्स पर बात नहीं की, तो आगे चल कर आप के रिश्ते में दरार भी पैदा हो सकती है.

एकदूसरे को जाननेसमझने का ये प्रोसेस शादी से पहले शुरू हो जाना चाहिए फिर चाहे आप लव मैरिज कर रहे हों या अरेंज मैरिज.

दरअसल, हजबैंडवाइफ ज़िंदगी की गाड़ी के दो पहिए होते हैं. दोनों को ही साथ मिल कर एकदूसरे के साथ चलना होता है ऐसे में अगर दोनों मे से कोई भी ये सोचे कि वो सामने वाले को बेड़ियों में जकड़ सकता है, कंट्रोल कर सकता है, डोमिनेट कर सकता है, उस का मालिक बन सकता है तो ये पूरी तरह से ग़लत है. एकदूसरे पर बातबात पर रोकटोक करने से आप सिर्फ और सिर्फ अपना नुकसान करेंगे और अपने रिश्ते का बरबादी के कगार पर ले आएंगे.

अगर अपनी आने वाली मैरिड लाइफ में नहीं चाहते कलेश तो शादी से पहले ही अपने पार्टनर से जरूर डिस्कस कर लें ये सवाल और उसे अच्छी तरह से टेस्ट कर लें कि उस से आप को शादी करनी भी है या नहीं ?

जानिए कि आप का होने वाला लाइफ पार्टनर आप का सही में पार्टनर होगा या फिर आप का औनर?

दोनों में से कोई किसी को नहीं करेगा कंट्रोल करने की कोशिश

अगर आप चाहते हैं कि आप की आने वाली मैरिड लाइफ अच्छे से चलती रहे तो शादी करने से पहले यह क्लियर कर लें कि कोई भी एकदूसरे को कंट्रोल नहीं करेगा. दोनों की अपनी इच्छाएं, अपनी पसंद, अपने सपने हैं. दोनों एकदूसरे की इच्छाओं, सपनों का सम्मान करेगा. ताकि दोनों का रिश्ता खुल कर सांस ले सके और रिश्ते में घुटन न हो.

दोनों पार्टनर की हो सकती है अपनीअपनी राय

दोनों को इस बात का ख्याल रखना होगा कि किसी भी बात या समस्या पर दोनों की अपनी राय हो सकती है. ऐसे में किसी की भी कही गई किसी भी बात को इग्नोर करने की बजाए सामने वाले की बात को भी ध्यान से सुनना और उस की बात को सम्मान देना होगा.

दोनों पार्टनर की होगी अपनी चौइस

आप अगर अपने पार्टनर के कपड़ों को ले कर रोकटोक करते हैं तो ये आप के रिश्ते की एक बड़ी गलती साबित हो सकती है. आप के पार्टनर को कैसे कपड़े पहनने हैं इसे सिर्फ उन्हें ही डिसाइड करने दें ताकि उन्हें आप के साथ कभी घुटन न महसूस हो और उस ऐसा न लगे कि उस की अपनी कोई चौइस या लाइफ नहीं है. अगर दोनों में से किसी का बिहेवियर है ऐसा, तो समझ जाएं कि आप को कंट्रोल करने या आप का औनर बनने की कोशिश कर रहा है और आगे चल कर आप का रिश्ता सरवाइव नहीं कर पाएगा.

खुद को सही दूसरे को गलत ठहराने की आदत तो नहीं

“तुम ने फलां कंपनी के शेयर में इन्वेस्ट क्यों किया? तुम्हें समझ नहीं है, तो क्यों करती या करते हो”

हर बात में कमियां निकालने की आदत

“तुम ने बेडशीट सही से नहीं बिछाई, कितनी सिलवटें हैं, तुम्हें गाड़ी सही से नहीं चलानी आती, ये कैसी सफाई की है सब कुछ तो गंदा पड़ा है, ये कैसा खाना बनाया है.”

कंट्रोलिंग नेचर वाले पार्टनर की एक बहुत ही खराब आदत होती है कि वह सामने वाले के हर एक काम में कोई न कोई कमियां निकालता रहता है और उस पर सही से काम करने का प्रेशर बनाता रहता है और सामने वाले को किसी काम के काबिल नहीं समझता.

कड़ी नजर रखने की आदत

अगर आप का होने वाला पार्टनर आप कब कहां जा रहे हो, किस के साथ जा रहे हो. बारबार फोन कर के आप के हर एक पल पर नजर रखे हुए है तो ये आप के रिश्ते के लिए सही बात नहीं. ये उन के आप को कंट्रोल करने की निशानी है.

एकदूसरे का सम्मान

अगर आप का होने वाला पार्टनर आप के फाइनेंशियल स्टेटस, पढ़ाईलिखाई, गुण या फिर नौकरी में आप के दोस्तों, जानने वालों के सामने आप को नीचा या छोटा दिखाता है इस का मतलब है कि वह आप का सम्मान नहीं करता और आगे चल कर वह आप पर हावी होने की कोशिश करेगा.

मैरिड लाइफ में दो अलगअलग नेचर के लोग साथ आते हैं ऐसे में दोनों तरफ से सहयोग एक दूसरे की रिस्पेक्ट ही हैप्पी मैरिड लाइफ का मूल मंत्र है लेकिन कई बार एक पार्टनर का नेचर दूसरे को कंट्रोल करने की होती है जो रिश्ते के लिए बिल्कुल सही नहीं होता. कोई भी एक पार्टनर अपने रिश्ते में दूसरे को दबा कर रखना चाहे तो रिलेशनशिप को ज्यादा दिनों तक चला पाना मुश्किल हो जाता है या फिर रिश्ते में घुटघुट कर जीना पड़ता है. अगर दोनों में से किसी का भी है कंट्रोल करने का नेचर है तो समझ जाएं कि सामने वाला आप को अपनी मुट्ठी में रखने की कोशिश कर रहा है और आगे भी करेगा.

अगर आप शादी के बाद अपने पार्टनर के साथ शांति से जीना चाहते हैं, तो शादी करने से पहले अपने पार्टनर से कुछ मुद्दों को ले कर बातचीत जरूर कर लेनी चाहिए-

एकदूसरे के कैरियर गोल्स के बारे में जरूर जानें

आप का पार्टनर आप के कैरियर को ले कर कितना सपोर्टिव है आप के लिए ये जानना भी बेहद जरूरी है. क्योंकि अगर आप का कैरियर उस के लिए महत्व नहीं रखता तो आगे चल कर वह आप पर डोमिनेट करेगा और आप को अपने कैरियर के लिए कौम्परोमाइज करना पड़ना सकता है.

अकेले रहेंगे या फैमिली के साथ

शादी से पहले न केवल अपने पार्टनर के परिवार के बारे में बल्कि उन के साथ आप के पार्टनर की बौन्डिंग के बारे में जानना भी बेहद जरूरी है. शादी के बाद क्या आप का पार्टनर अपने परिवार के साथ ही रहना चाहता है या फिर वो नए घर में मूव औन करना चाहता है. इस तरह के सवालों को ले कर शादी से पहले ही बात कर लेनी चाहिए वरना आगे चल कर इस की वजह से दोनों एक बीच मनमुटाव हो सकता है.

फैमिली प्लानिंग के बारे में भी क्लियर कर लें

अगर आप शादी के बाद दोनों पार्टनर में से कोई एक जल्दी पेरैंट नहीं बनना चाहता इस बारे में भी पहले से ही डिस्कस कर लें क्योंकि शादी के बाद इस के बारे में दोनों की सोच न मिलने की वजह से दोनों के बीच में कलेश पैदा हो सकता है. इसलिए बेहतर यही है कि आप दोनों इस मुद्दे को ले कर शादी से पहले ही बातचीत कर लें.

कुल मिला कर शादी के बाद सब कुछ नया होता है इसलिए शादी करने से पहले आप को यह बात अच्छे से समझ लेनी होगी कि न आप अपनी मर्जी के मालिक नहीं हो सकते हैं न आप अपने पार्टनर पर अपनी मर्जी चला सकते हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...