“ये तेरा घर ये मेरा घर, हमारी हसरतों का घर” घरोंदा फिल्म के इस गीत में वाकई घर की हसरतें झलकती हैं और जब खुद अपने दम पर अपना घरोंदा बसाया जाता है तो उस की ख़ुशी ही अलग होती है. वैसे भी शादी चाहे वह लव हो या अरेंज हो, आप को किसी की तरफ देखने की जरुरत नहीं है. जो करना है आप खुद से ही करें. आप को ये अहसास होना चाहिए जैसे बच्चा एकएक कदम कर के चलना सीखता है वैसे ही मैरिड लाइफ में आप को धीरेधीरे एकएक चीज जोड़नी है. चाहे किराए पर लेना पड़े लेकिन अपने बजट में घर लें और उसे खुद ही सजाएं. अगर आप के मातापिता का घर बहुत बड़ा है तो क्या हुआ आप तो यही छोटा घर अफोर्ड कर सकते हैं, तो कोई बात नहीं. अपनी ज़िंदगी यहां से शुरू करें.

शादी के बाद अपनी गृहस्थी खुद चलाएं

अपने पार्टनर के साथ नई लाइफ शुरू की है, तो कम सहूलियतों के चलते घबराना कैसा. ये आप का घरोंदा है, आप की गृहस्थी है इसे खुशीखुशी अपने हिसाब से चलना सखिए.

अपने सपने बुनें

आपने यह तो सुना ही होगा कि सपने पूरे करने के लिए इन्हें पहले देखना पड़ता है. इसलिए अपने साथी के साथ मिल कर भविष्य के लिए सपने बुनें. आप अपने घर के लिए क्याक्या सामान लेना चाहते हैं, अपनी जौब में आने वाले सालों में खुद को कहां देखना चाहते हैं, बिजनेस करते हैं तो उसे कितनी ऊंचाइयों पर ले जाने का सपना है. ये सब बातें अपने पार्टनर के साथ मिल कर करें तो साथ में कुछ प्लानिंग भी करें कि कौन सा काम कब करना है और कब तक पूरा करना है.

घर को अपने बजट के अनुसार चलाएं

शादी से पहले आपने जो कुछ भी किया हो वह अलग बात है लेकिन अब आप बैचलर नहीं हो इसलिए जब बात घर को चलाने की आती है, तो पार्टनर्स के साथ मिल कर सब से पहले घर का बजट तय करना चाहिए. बिना प्लान के किसी भी तरह से खर्च करने पर अंत में आप को पैसों की समस्या का सामना करना पड़ता है. इसलिए तय करें कि हर महीने किस चीज पर कितना पैसा खर्च किया जाएगा.

छोटीछोटी बचत करें

शादी के बाद जहां खर्चना अच्छा लगता है वहां पर छोटीछोटी बचत करने का भी अपना अलग ही मज़ा है. जो भी कमाई है उस का कुछ हिस्सा बचा कर रखें क्योंकि अब आप पहले की तरह अपने मातापिता से खर्चा नहीं मांगेगे.

अपनी लड़ाई को खुद ही सुलझाना सीखें

नएनए शादी में दो लोगों को एक साथ एडजस्ट करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है. जहां पहले सब कुछ आप का अपना अकेले का था वहीं हर चीज पार्टनर के साथ शेयर करनी पड़ती है. जोइंट फैमिली में लड़ाई को सुलझाना आसान आता है क्योंकि सब यही सोच कर ऊंची आवाज में एकदूसरे पर आप नहीं चिल्लाते और अगर ऐसा होता भी है बहुत से लोग आप की लड़ाई को समझाबुझा के ख़तम करा देते हैं. लेकिन यहां आप अकेले हैं इसलिए समझदारी से चलें. सब से पहले लड़ाई हो तो भी एकदूसरे का सम्मान करना न छोड़ें और अपशब्द न बोलें. साथ ही बोलचाल बंद न करें और रात को झगड़ा सुलझा कर ही सोने का रूल बनाएं फिर चाहे सौरी दोनों में से कोई भी बोलना पड़े.

घर का हर डिसीजन दोनों की सहमति से लिया जाए

शादी के बंधन में बंधने के बाद हर इंसान को अपने पार्टनर के साथ मिल कर सभी फैसले लेने होते हैं. ऐसा करने से ही जीवन लंबे समय तक खुशहाल होता है. भले ही आप हमेशा से अपने मर्जी के मालिक रहे हों, लेकिन जीवनसाथी के आ जाने के बाद इस रवैये को जारी नहीं रखा जा सकता है.

कोई इमेरजैंसी है तो उसे खुद मैनेज करना सीखें

मुसीबत के आने का कोई वक्त मुक़र्रर नहीं होता, लेकिन उस से निपटने के लिए जरूर आप की तैयारी पूरी होनी चाहिए. जैसे कि फाइनेंसियली आप के हर वक्त इमेरजेंसी अमाउंट होना चाहिए. साथ ही आप को अपने औफिस या आसपड़ोस में ऐसे संबंध बना कर रखने चाहिए कि एक आवाज पर लोग मदद के लिए आ जाएं.

अपनी जरूरतें खुद पूरी करें

अपनी जरूरते पूरी करने के लिए किसी का मुंह न देखें. हर छोटी बड़ी बात में मातापिता को तंग न करें, आज हमें इस की जरुरत है आज उस की, ऐसा करना गलत है. ये आप की गृहस्थी है इस की जरूरतें आप की अपनी है उन की कोई जिम्मेदारी नहीं है.

घर का एकएक सामान खुद खरीदें

अपने पार्टनर के साथ मार्किट जा कर खुद एकएक सामान चुन कर खरीदने का मज़ा ही अलग है. जब कोई नया फर्नीचर या कोई अन्य चीज घर आती है जो आपने खुद मेहनत से रिसर्च कर के खरीदी हो तो उसे यूज़ करते समय चीज से लगाव अलग ही नजर आता है जब आप सोफे पर बैठे हों तो साथी बोले अरे गंदे पैर ऊपर मत रखो अभी नया है सोफ. इस से आपदोनों ही चीज की केयर करोगे, दोनों को ही लगाव होगा. जब कोई भी नए चीज खरीद कर अपने घर सामन बढ़ाएंगे तो उस से एक संतुष्टि मिलेगी कि ये हमारी अपनी मेहनत से लाई गए चीज है.

घर के काम मिलजुल कर पूरे करें

माना आपने पहले घर संभालने वाले ये सब काम नहीं किए होंगे. अब तक मातापिता ही अब काम देख रहे होंगे लेकिन अब खुद करने की आदत डालें. घर के कामकाज के लिए मेड आदि रखें. दोनों साथ में काम करें और एक काम के बहाने एकदूसरे के साथ वक्त भी बिताएं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...