फ्रैंड की बर्थडे पार्टी में जाना हो लेकिन बिजी शैड्यूल के कारण पार्लर में जाने का टाइम न हो तो आप परेशान न हो बल्कि आप घर बैठे खुद को अपने हिसाब से मिनटों में बेहतर लुक दे कर अपने फ्रैंड्स के बीच सैंटर औफ अट्रैक्शन बन सकती हैं. जानिए इस संबंध में ब्यूटी ऐक्सपार्ट बुलबुल साहनी से.

मेकअप से पहले क्या करें

अगर आप अपने फेस पर इंस्टैंट ग्लो चाहती हैं तो मेकअप करने से 10 मिनट पहले आप अपने चेहरे पर दही अप्लाई करें. आप को बता दें कि दही ब्लीच का काम करता है. इस से स्किन ग्लोइंग दिखने के साथ मेकअप भी काफी अच्छा रिजल्ट देता है.

आप ग्लोइंग स्किन के लिए हफ्ते में 3 दिन दही में नीबू मिला कर या फिर दही में टमाटर मिला कर भी लगा सकती हैं. इस के बाद आप को मौइश्चराइजर लगाने की भी जरूरत महसूस नहीं होगी. यह प्राइमर का काम करता है.

ये भी पढ़ें- पार्लर क्यों जाना जब रसोई में है खजाना

घर पर रखें  कौस्मैटिक प्रोडक्ट्स

कभी भी घर में पार्टी फंक्शन हो सकता है और ऐसे में हर बार पार्लर से तैयार होना संभव नहीं होता. इसलिए आप घर पर मेकअप किट जिस में क्रीम, कंसीलर, फाउंडेशन, ब्रश,कौम्पैक्ट, आईशैडो, काजल, लाइनर, ब्लशर, लिपस्टिक, लिप पैंसिल, हेयर ऐक्सैसरीज बिंदी, नेल पौलिश वगैरा ला कर रखें ताकि आप के लिए मिनटों में मेकअप करना आसान हो सके.

कैसे करें मेकअप

अगर स्किन ज्यादा ड्राई दिखेगी तो मेकअप इतना इफैक्टिड नहीं लगेगा इसलिए सब से पहले स्किन की ड्राईनैस को दूर करने के लिए चेहरे पर कोल्ड क्रीम अप्लाई करें. इस से स्किन की ड्राईनैस दूर होती है. फिर आंखों के नीचे कंसीलर अप्लाई करें. यह डार्क सर्किल्स को छुपाने का काम करता है. इस के बाद चेहरे पर अच्छे से फाउंडेशन लगाएं. गर्दन पर भी फाउंडेशन लगाना न भूलें. इस से नैचुरल स्किन टोन के साथ स्किन क्लीयर नजर आने लगती हैं. फिर जब बेस तैयार हो जाए तो उस के बाद ब्रश की मदद से कौंपैक्ट लगाएं. यह आप को परफैक्ट लुक देने का काम करेगा. ध्यान रखें कौम्पैक्ट हमेशा ऐंटी क्लौक वाइज ही लगाएं. इस से मेकअप ज्यादा देर तक स्टे रहता है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...