क्या आप टीनएज हैं और आपको भी मेकअप करना पसंद है? अगर हां, तो आज की ये खबर हम खास आपके लिए लेकर आए हैं. टीनएज लड़कियों का मेकअप कुछ हट कर होता है, उनका मेकअप ना ज्‍यादा भड़कीला होना चाहिये और न देखने में आर्टिफीशिल लगना चाहिये. मेकअप ऐसा लगाएं जो नेचुरल लगे. आज हम आपको कुछ आसान से मेकअप टिप्‍स देगें, जिससे आप और भी ज्‍यादा खूबसूरत दिख सकती हैं.

Skin Color Changes

  • यंग लड़कियां बिना फाउंडेशन के भी काम चला सकती हैं. लेकिन अगर आपको किसी खास मौके पर मेकअप करना अच्‍छा लगता है तो आप फाउंडेशन का लाइटर शेड प्रयोग कर सकती हैं. याद रखें कि फाउंडेशन त्‍वचा में अच्‍छी तरह से समा जाना चाहिये. फाउंडेशन लगाने के लिये ब्रश का प्रयोग करें.
  • कंपैक्‍ट या लूज पाउडर का प्रयोग फाउंडेशन लगाने के बाद करें, इससे फाउंडेशन ज्‍यादा देर टिका रहेगा और आपका चेहरा देखने में काफी सुंदर और आकर्षक दिखाई पड़ेगा.

  • अगर चेहरे पर दाग-धब्‍बे हैं तो आप कंसीलर का प्रयोग कर सकती हैं.
  • अपनी आई ब्रश को शेप देने के लिये टूथब्रश या फिर आई ब्रश का प्रयोग करें.
  • अपनी पलकों पर चमकीला आईशेडो लगाएं. आज कल ट्रेंड में रोज, पीच, गोल्‍ड और ब्रौन्ज कलर हैं.
  • अगर आप बहुत गोरी हैं तो, पीच या फिर पिंक ब्‍लश गालों पर लगाएं. अगर आपका रंग दबा हुआ है तो ब्रौन्ज कलर आप पर सूट करेगा.

lifestyle

  • आई लैश पर मस्‍कारा लगाएं आई लाइनर से आंखों का बार्डर बनाएं.
  • लिप लाइनर से अपने होठों को शेप दें. लिप ग्‍लौस लगा कर होठों को थेाड़ा सा टच-अप दें. आज कल टीनेज के लिये पिंक, बैरी, कोरल, बिंज, पीच और ब्रौन्‍ज कलर ज्‍यादा चलन में है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...