सर्दियों में आएं हर घर में कुछन कुछ बनते रहता है. ऐसे में आप भी अपने घर में ट्राई करें  मटर की कचौड़ी . इसे लगभग हर घर में बनाई जाती है. तो आइए जानते हैं कैसे सर्दियों में घर पर बनाएं मटर की कचौड़ी .

समाग्री

आटा

मटर

तेल

धनिया

जीरा

नमक

गरम मसाला

ये भी पढ़ें- लंच में बनाएं ब्रेड बिरयानी

विधि

सबसे पहले आटा को गुंथे, उसके बाद मटर को साफ करके उसे उबाल लें , इसके बाद से मटर को अच्छे से साफ करके उसे मैश कर लें.

जब मटर मैश हो जाए तो उसमें सभी मसाले को मिक्स कर लें. नमक अपने स्वाद अनुसार डालें.जब नमक डल जाए तो उस मटर को कुछ देर कड़ाही में गर्म करके भूने उसके बाद उसे आटे कि लोइया बनाकर उसमें मटर को डाल दें.

ये भी पढ़ें- Winter Special :सर्दियों में बनाएं मटर की कचौड़ी

अब पूरी की आकार में बेलकर उसे छान लें. यह मटर की कचौड़ी आप चाहें तो अपने मन पसंदीदा सब्जी के साथ खा सकती हैं.

 

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...