हर रिलेशनशिप को कभी न कभी किसी न किसी तरह लौंग डिस्टेंस में आना ही पड़ता है, कभी काम के सिलसिले में तो कभी पारिवारिक मसलों के चलते. यह डिस्टेंस कभी कभार कुछ हफ़्तों का होता है तो कभी महीनों और सालों का. लेकिन, परेशानी तब महसूस होती है जब पार्टनर्स इस डिस्टेंस के कारण अपनी रिलेशनशिप हैंडल नहीं कर पाते और उन्हें अपने रिलेशनशिप को खत्म करने की ज़रुरत महसूस होने लगती है. कई बार तो होता यह है कि 2 -3 साल की रिलेशनशिप भी 2 महीनों की दूरी से कमजोर पड़ जाती है. ऐसे में कपल्स को अपने लोंग डिस्टेंस रिलेशनशिप को बनाए रखने के लिए कुछ एफर्ट्स करने ही पड़ते हैं. बिना एफर्ट्स कोई भी लोंग डिस्टेंस रिलेशनशिप कारगर नहीं हो सकती.

रिया और विनय पिछले 16 महीनों से रिलेशनशिप में थे. वे दोनों एक ही कालेज में पढ़ते थे जहां रिया विनय की जूनियर थी और विनय उस का सीनियर. विनय दिल्ली में पीजी था और ग्रेजुएशन खत्म करने के बाद उसे वापस अपने घर आजमगढ़ लौटना था. रिया और विनय ने फैसला किया कि अब वे दोनों लोंग डिस्टेंस रिलेशनशिप में रहेंगे और जबतब विनय दिल्ली आया करेगा वे मिलेंगे.

विनय वापस अपने घर गया तो अपने घरवालों के बीच अपनी पढ़ाई में काफी व्यस्त रहने लगा. यहां दिल्ली में रिया का थर्ड ईयर चल रहा था. जब भी वह बाकी कपल्स को देखती तो विनय को याद करने लगती. रिया विनय को मैसेज करती तो उस का रिप्लाई कभी समय पर नहीं आता. कभी कभी तो विनय दो तीन दिन लगाकर रिप्लाई करता. विनय ने रिया को साफ़ बता दिया था कि उस के पापा बहुत स्ट्रिक्ट हैं और इसलिए उसे दिन भर अपने कौम्पिटिटिव एग्जाम  के लिए पढ़ाई करनी पड़ती है जिस कारण वह फोन को हाथ तक नहीं लगा सकता. विनय कभी रिया को कौल तक नहीं करता. इतना सब तो रिया सह लेती लेकिन जब वह विनय को फेसबुक या इंस्टाग्राम पर एक्टिव देखती तो उस का खून खौल उठता.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...