श्रुति की अभी शादी को 10 दिन भी नही हुए थे कि लॉकडाउन हो गया. कहां तो श्रुति सोच रही थी कि वो और रोहन हनीमून के लिये सिंगापुर जायेगे परन्तु कोरोना के कारण हनीमून तो दूर उन्हें घर में कैद होना पड़ गया. नई शादी, नए रिश्ते और ढेर सारे सपने.

श्रुति भी हर नई दुल्हन की तरह सुंदर दिखना चाहती थी परन्तु सारे पार्लर बन्द थे. श्रुति बेहद परेशान थी कि कैसे वो इस समय अपनी देखभाल करें? श्रुति तो हर चीज़ के लिये पार्लर ही जाती थी.

श्रुति अब रोहन के नज़दीक नहीं आना चाहती थी. उसे बेसब्री से लॉकडाउन के खुलने का इंतजार था. परन्तु लॉकडाउन फिर से 19 दिन के लिये बढ़ा दिया गया और ये भी नहीं पता था कि 3 मई को भी ये खुलेगा या नहीं.

ये भी पढ़ें-#coronavirus: लौकडाउन में पाएं खूबसूरत त्वचा

परन्तु इस समय श्रुति की मौसी ने उसे रसोई में छिपे सौंदर्य के खजाने से परिचित करवाया और श्रुति को अब लग रहा हैं कि अगर पार्लर नहीं भी खुले तो भी वो अपना नूर बरक़रार रख पाएगी. आइए जानतें हैं क्या थे वो टिप्स...

1.बेसन और हल्दी हर किसी की त्वचा के लिये ठीक होता हैं परन्तु अगर त्वचा रुखी हैं तो मलाई और यदि तैलीय हैं तो नींबू का रस मिलाकर आप लेप बना सकती हैं. नहाने से 10 मिनट पहले चेहरे पर या अगर चाहे तो पूरे शरीर पर भी लगाकर छोड़ सकती हैं. इससे आपके चेहरे की मृत त्वचा बड़े आराम से निकल जाती हैं. और चेहरा दमकने लगता हैं. वहीं शरीर के बाकी हिस्सों के लिये ये बॉडी पॉलिशिंग का काम करेगा.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...