श्रुति की अभी शादी को 10 दिन भी नही हुए थे कि लॉकडाउन हो गया. कहां तो श्रुति सोच रही थी कि वो और रोहन हनीमून के लिये सिंगापुर जायेगे परन्तु कोरोना के कारण हनीमून तो दूर उन्हें घर में कैद होना पड़ गया. नई शादी, नए रिश्ते और ढेर सारे सपने.

श्रुति भी हर नई दुल्हन की तरह सुंदर दिखना चाहती थी परन्तु सारे पार्लर बन्द थे. श्रुति बेहद परेशान थी कि कैसे वो इस समय अपनी देखभाल करें? श्रुति तो हर चीज़ के लिये पार्लर ही जाती थी.

श्रुति अब रोहन के नज़दीक नहीं आना चाहती थी. उसे बेसब्री से लॉकडाउन के खुलने का इंतजार था. परन्तु लॉकडाउन फिर से 19 दिन के लिये बढ़ा दिया गया और ये भी नहीं पता था कि 3 मई को भी ये खुलेगा या नहीं.

ये भी पढ़ें-#coronavirus: लौकडाउन में पाएं खूबसूरत त्वचा

परन्तु इस समय श्रुति की मौसी ने उसे रसोई में छिपे सौंदर्य के खजाने से परिचित करवाया और श्रुति को अब लग रहा हैं कि अगर पार्लर नहीं भी खुले तो भी वो अपना नूर बरक़रार रख पाएगी. आइए जानतें हैं क्या थे वो टिप्स…

1.बेसन और हल्दी हर किसी की त्वचा के लिये ठीक होता हैं परन्तु अगर त्वचा रुखी हैं तो मलाई और यदि तैलीय हैं तो नींबू का रस मिलाकर आप लेप बना सकती हैं. नहाने से 10 मिनट पहले चेहरे पर या अगर चाहे तो पूरे शरीर पर भी लगाकर छोड़ सकती हैं. इससे आपके चेहरे की मृत त्वचा बड़े आराम से निकल जाती हैं. और चेहरा दमकने लगता हैं. वहीं शरीर के बाकी हिस्सों के लिये ये बॉडी पॉलिशिंग का काम करेगा.

2.रात को सोने से पहले एलोवेरा जेल लगाकर छोड़ दें, अगर कोई दाग-धब्बे हैं तो वो रात भर उन पर कार्य करेगा साथ ही साथ नए एक्ने होने से रोकेगा भी.

3.यदि एक्ने की समस्या हैं तो जायफ़ल या लौंग को घिसकर उस स्थान पर लगा लें. तीन दिन के अंदर ही एक्ने सूख जायेगे और दाग भी नही छोड़ेंगे.

4.चेहरे पर बालो की समस्या से घबराएं नहीं, लाल मसूर की दाल रातभर भिगो दें और सुबह उसे मिक्सी में पीसकर चेहरे पर लगा दें. जब सूख जाए तो धीरे धीरे हटालें, इस लेप से चेहरे के बालों से काफी हद तक छुटकारा मिल जाएगा.

ये भी पढ़ें-19 दिन 19 टिप्स:वैडिंग गिफ्ट क्या दें और क्या नहीं, ये हम आप को बताते हैं

5.हर नई दुल्हन के मेकअप किट में ब्लीच अवश्य होता हैं तो आप घर पर भी निर्देशानुसार ब्लीच कर सकती हैं. इससे आपके चेहरे के मुलायम रोये छुप जायेगे और जो थोड़े बहुत रोये रह जाएंगे उसके लिये आप प्लकर का इस्तेमाल कर सकती हैं.

6.ऑयब्रो को भी काफी हद तक प्लकर की मदद से सवार सकती हैं. परन्तु रोज प्लक करने की भूल मत करे. हर तीसरे या चौथे दिन आप एक्स्ट्रा ग्रोथ को प्लक कर सकती हैं.

7.अगर बाल रूखे हैं तो धोने से पहले नारियल का तेल और दही का मिश्रण जरूर लगाएं. बाल मुलायम और चमकदार हो जायेगे.

8.मेथी दाने को भी रातभर भिगोकर रखे, सुबह उसका पेस्ट बनाकर बालें में लगा लें, बाल मजबूत और रेशमी हो जायेगें.

9. चेहरे का ग्लो बरकरार रखने के लिये दही से पांच से सात मिनट चेहरे पर मसाज करिए और फिर चेहरा धो लीजिये.

ये भी पढ़ें-19 दिन 19 टिप्स: कफ और बलगम की परेशानी का ये है घरेलू इलाज

10.कुहनी और घुटनों पर नींबू के छिलके रगड़ने से उनकी मृत त्वचा हट जाएगी और कालापन भी दूर होगा.

याद रखिये ये  लॉकडाउन केवल संक्रमण रोकने के लिये हैं परन्तु आप छोटे छोटे उपायों से अपने सौंदर्य को बरकरार रख सकती हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...