हाल ही में दुबई के अरबपति बिजनेसमैन जमाल अल नदाक ने अपनी बीवी सौदी अल के लिए 418 करोड़ रुपये का एक आइलैंड खरीदा. इसकी जानकारी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए दी. जिसके कैप्शन में लिखा ‘POV: आप बिकिनी पहनना चाहती थीं इसलिए आपके करोड़पति पति ने आपके लिए एक आइलैंड खरीद लिया.’ दरअसल,शेख नहीं चाहते कि बिकनी पहने उनकी बीवी को कोई और देखे इसलिए पूरा आइलैंड ही खरीद लिया ताकि उनकी पत्नी को प्राइवेसी मिल सके.

सोशल मीडिया पर उनका यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है. शेख की बीवी ने कहा कि मेरे पति चाहते हैं कि मैं बीच पर सुरक्षित महसूस करूं, इसीलिए उन्होंने मेरे लिए एक आइलैंड खरीदा. यह वीडियो इंस्टाग्राम पर इस तरह वायरल हो गई है, कि एक सप्ताह से भी कम समय में 2.4 मिलियन से अधिक बार देखा गया है. लोग इस पोस्ट पर तरह तरह से अपनी प्रितिक्रिया दे रहें हैं और चाहे अनचाहे वह इन पति पत्नी की निजी जिंदगी का हिस्सा बन गए. बल्कि यू कहें कि बने नहीं बल्कि इस कपल के द्वारा बनाये गए हैं, तो कोई अतिशियोक्ति नहीं होगी.

यहां यह खबर बताने का मकसद उस पति की तारीफ करना बिलकुल नहीं है बल्कि यहां कई सवाल है जिनक जवाब आपको खुद भी खोजना चाहिए.

क्या इस तरह अपनी निजी बातें सोशल मिडिया पर डालने से आपकी प्राइवेसी का हनन नहीं हो रहा?

कल को लोग उस पोस्ट पर गंदे और अश्लील कमेंट्स करेंगे, तो क्या ये शेख तब अपनी प्राइवेसी का ढोल नहीं पीटने लगेगा?

शेख को ऐसा करने के लिए क्या किसी मौलवी ने कहा था?

अगर नहीं भी कहा था तो पत्नी को परदे में रखने और हिज़ाब और बुरका पहनाने की बातें करने वाले ये मौलवी अब क्यों चुप हैं?

क्यों अब ये मौलवी इस शेख के नाम पर फ़तवा जारी करते, जिन्होंने खुद ही पति पत्नी के बीच की बातों को प्राइवेट कर दिया?

अपनी निजी चीजें इस तरह सोशल मीडिया पर प्राइवेट करना सही है?

क्या इन सब बातों का असर पति पत्नी के रिश्ते पर नहीं पड़ता?

कपल्स हर बात सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं, तो कैसे इससे रिश्ते की नींव कमजोर होती है

छोटी सी पर्सनल प्रोब्लम बड़ी हो जाती है

अगर पति पत्नी में किसी बात को लेकर कोई विवाद हो जाता है, तो वह बातचीत के जरिये सुलझ सकता है. लेकिन जब एक पार्टनर के द्वारा वह विवाद सोशल मीडिया पर डाल दिया जाता है और वह पब्लिक हो जाता है, तो उस पर आये हुए कमेंट्स और लोगों की बेफिजूल की राय से बात बनने के बजाये ईगो पर चली जाती है और रिश्ता टूटने के कगार पर पहुँच जाता है.

पर्सनल फोटो शेयर करना पार्टनर को अच्छा न लगे

कपल्स अपने हौलिडे या हैप्पी मूमेंट्स की तस्वीरें शेयर करते हैं. इसमें कोई बुराई भी नहीं है. लेकिन कई बार लोग अपने लाइक्स व व्यूज बढ़ाने के चक्कर में कुछ कोजी मूमेंट्स की तस्वीरें भी शेयर कर देते हैं. यह तस्वीरें काफी निजी होती हैं और पार्टनर को यह बात अच्छी नहीं लगती तो इस बात को लेकर उनमे तनाव बढ़ जाता है. हो सकता है कि इससे आपके पार्टनर को शर्मिन्दगी का अहसास हो या फिर उन्हें ऐसा लगने लगे कि आपको उनकी इज्जत की कोई परवाह नहीं है. कभी-कभी उन पर्सनल तस्वीरों का लोग गलत तरीके से इस्तेमाल भी कर लेते हैं, जिससे आपको बाद में काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

ब्रेकअप की बात शेयर करने में जल्दबाजी रिश्ता तोड़ देती है

हर बात सोशल मिडिया पर शेयर करते करते हम यह भी भूल जाते हैं कि हर बात मज़ाक नहीं होती. अगर दोनों के बीच लड़ाई चल रही है तो इसे सार्वजानिक करना जरुरी तो नहीं है. ब्रेकअप एक बहुत बड़ा डिसिजन होता है और उस स्थिति में आपके मन में भावनात्मक उथल-पुथल चलती है. यह भी संभव है कि ब्रेकअप के बाद आपका पैचअप भी हो जाए. लेकिन घर से निकली बात जब बाहर पहुँच जाती है तो फिर उसे संभालना नामुमकिन हो जाता है.

पर्सनल चैट शेयर करना मुसीबत बन सकता है

आजकल अपनी पर्सनल चाट या विडिओ शेयर करने का भी चलन बन गया है. यहां तक के लोग अपनी लड़ाई और प्यार के निजी पल को शेयर करने से बाज नहीं आते इससे सामाजिक रूप से कई बार लोग उस परिवार का बहिष्कार भी करते हैं की इनके परिवार की तो कोई इज़्ज़त नहीं है इनके घर में तो इतने लड़ाई झगड़े होते हैं. इससे कई बार बच्चों की शादियां और सोशल सर्कल बनाने में भी दिक्कत होती है. परसनल चाट का कोई गलत फायदा भी उठा सकता है.

सोशल मीडिया महज एक दिखावा है

इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि आज के समय में सोशल मीडिया ने हमारे जीवन में अपनी पकड़ कुछ इस तरह बना ली है की हम जरुरी गैर जरुरी हर बात सोशल मिडिया पर शेयर कर रहे हैं. शेयर क्या कर रहे हैं बल्कि दिखावा कर रहे हैं. अगर हम घर से बाहर कुछ देर के लिए खाना खाने भी बाहर निकलते हैं तो उसका स्टेटस भी डालते हैं ताकि सबको पता चल जाये की हम कुछ देर के लिए बहार गए हैं और हमारी भी कोई सोशल लाइफ है. अगर घर में खाने में कुछ अच्छा बना है तो उसकी फोटो तक शेयर की जाती है.

अगर आप फिल्म देखने गए है तो इस बात को सोशल मिडिया पर डालना क्या जरुरी है? क्या बाकी लोगों ने कभी फिल्म नहीं देखि क्या? आप उन्हें ऐसा करके क्या बताना चाहते हैं?

हम कही भी बहार जाने से पहले पोस्ट करते हैं कि i am traveling to Delhi from Mumbai airport. ऐसा पोस्ट किये बिना क्या प्लान हवा में नही उड़ेगी क्या?

दिखावा इस कदर है कि लोग सोशल मीडिया में फ़ोटो पोस्ट करने के लिये लोन ले कर विदेश यात्रा पे जा रहे है.

क्यों करते हैं लोग यह दिखावा

दिखावा करने के भी कई कारण होते हैं. ये दिखावा ही आज सोशल स्टेटस बन गया है. जब हम बताएंगे की हमारा स्टेटस तो विदेश घूमने का है तब ही तो लोगों को पता चलेगा कि हम कितने अमीर हो गए हैं. हाई सोसाइटी में हम भी मूव कर पाएंगे.

कई बार हम अपनी तुलना दूसरों से करने लग जाते है, उसने ऐसा किया तो मैं भी करूंगा उससे बड़ा और उससे अच्छा और पोस्ट भी करूंगा केवल दिखावे के लिये, जितनी चादर है उतने ही फैलाना चाहिये.

ये सारा खेल कमेंट्स और लिखे का भी है. किस पोस्ट पर कितने लाइक आये यह इतना जरुरी हो गया है कि इसके पीछे लोगों ने अपनी नींद भी हराम कर रखी है. आज मूड सही है या ख़राब ये भी लाइक पर डिपेंड करते है. अगर लाइक ज्यादा हैं तो मतलब आज का दिन बन गया वार्ना दिन ही बुरा है.

कुछ ऐसे भी भाई बंदु होते है जो खुद की खुशी जाहिर करने के लिये सोशल मीडिया का सहारा लेते है ऐसे लोग सच्चे होते है और उनके पास अपनी ख़ुशी और गम बाँटने के लिए कोई नहीं होता तो वह इस आभासी दुनिया को हे जीवन का सच मान बैठते हैं.

कपल्स सोशल मीडिया पर रिश्ते निभाने के बजाए असलियत में निभाएं

आमतौर पर जब हम किसी के साथ एक रिश्ते में जुड़ते हैं, तो उस रिश्ते से उन दोनों व्यक्तियों को खुशी मिलनी चाहिए. लेकिन आज के समय में लोग अपने रिश्ते को वास्तविकता में कम और सोशल मीडिया पर ज्यादा निभाते हैं. देखने में लगता है की कपल बहुत खुश रहने वाला जोड़ा है लेकिन असलियत में दोनों की बन नहीं रही होती है. या फिर साथ में खुश भी हैं तो भी उनका उनका प्यार एक नुमाइश की चीज़ बनकर रह गया है. इतना ही नहीं, सोशल मीडिया पर हम सभी दूसरों के रिलेशनशिप को अपने रिश्ते के साथ कंपेयर करते हैं और इस होड़ में लगे रहते हैं कि किस कपल की तस्वीर को सबसे अधिक लाइट और कमेंट मिले हैं.

ऐसे में रिश्ते का वास्तविक प्यार और गहराई कहीं खोकर रह जाता है. पति पत्नी को अपनी बातें गुप्त ही रखनी चाहिए. अपनी प्राइवेसी का सम्मान आपको खुद ही करना है ताकि और लोगों को बोलने का मौका ही न मिले. आप मौका देंगे तो लोग आपकी जिंदगी में घुसपैठ करेंगे ही फिर बेकार की नाराजगी न दिखाएं क्यूंकि अपनी जिंदगी में घुसने और दखल देने की इजाजत आप उन्हें खुद ही दे रहें हैं. अब यह आपको तय करना है कि आपको अपना रिश्ता सच में निभाना है या फिर इस सोशल मिडिया की वर्चुअल आभासी दुनिया में निभाना है.Community-verified icon

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...