अगर आपको इडली खाना पसंद हैं तो आप इडली की एक नई डिश बना सकते हैं. तो चलिए आपको बेहद ही टेस्टी व करारी इडली चाट के बारें में बताते हैं. जो आपको काफी पसंद आएगी.
सामग्री
40 मिनी इडली
20 पापड़ी
50 ग्राम उबला हुआ काबुली चना
75 ग्राम कटा हुआ पनीर
50 ग्राम कतरा हुआ आलू
4 टेबल स्पून मिंट या पुदीने की चटनी
4 टेबल स्पून सोठ पाउडर
20 टेबल स्पून मीठा दही
सजाने के लिए कतरी हुई मिर्च और हरी धनिया
स्वादानुसार नमक
1 टी स्पून लाल मिर्च पाउडर
जरूरत के अनुसार तेल
ये भी पढ़ें- ऐसे बनाएं क्रिस्पी भुट्टे के पकौड़े
बनाने की विधि
इडली, पनीर और आलू को अलग-अलग तल लें.
अब काबुली चने, हरी मिर्च, धनिया, नमक और लाल मिर्च पाउडर एक बाउल में डालें.
इसमें पापड़ी को तोड़कर डालें. फिर हलके से सभी सामग्री एकसाथ मिलाएं.
अब पुदीने की चटनी और सोंठ डालकर अच्छी तरह मिलाएं.
अब एक अन्य बाउल में इस मिश्रण को व्यवस्थित करें. फिर बाउल के किनारे पर दही डाले और हरी धनिया से सजाकर सर्व करें.