हुंडई i20 का इंटीरियर अब तक का बेस्ट इंटीरियर है. लेकिन इस कार में लगा इलेक्टिरक सनरूफ इसकी खूबसूरती को और बढ़ा देता है. साथ ही कार के अंदर धूप और प्रयाप्त मात्रा में हवा भी आती है.
इसके रियर सीट में काफी ज्यादा स्पेस दिया गया है जिससे आपको आराम महसूस होगा. जिसमें दो लोग आराम से बैठ सकते हैं.
I20 हमेशा से एक शानदार सवारी वाली कार रही है. शायद ही कभी ऐसा होता है कि आपको कार के अंदर उसके कम और ज्यादा गति के बारे में पता चलता हो.
ये भी पढ़ें- हुंडई i20 की हैंडलिंग है खास
इस नए जेनेरेशन के i20 ki बॉडी को एक मजबूत स्टील से बनाया गया है जिससे कार के अंदर यात्रा के दौरान आपको किसी तरह कि कोई परेशानी नहीं होग इसका मकसद है कि आप एक सुरक्षित कार के साथ सेफ यात्रा का आनंद उठा सकें.