घर में थोड़ा सा बदलाव करके आप इसे स्टाइलिश, कूल, फ्रैश और न्यू लुक दे सकती हैं. आज हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताएंगे, जिससे आप घर को बिना किसी मेहनत के नया और फ्रैश बना सकती हैं. तो चलिए जानते हैं घर को फ्रैश और नया दिखाने के कुछ आसान उपाय.
हैण्ड-पेंटेड-चीजें – घर को नए तरीके से सजाने के लिए आप हैण्ड-पेंटेड चीजों का भी इस्तेमाल कर सकती हैं. आप चाहें तो अपने घर में ही हैण्ड-पेंटेड चीजें बनाकर घर को डेकोरेट कर सकती हैं. इससे आपके घर को सिपंल अट्रैक्टिव लुक मिलेगा
कुशन कवर– बदलते मौसम के साथ आप कुशन कवर को बदलकर लेटेस्ट कलर कौम्बिनेशन से भी घर को डेकोरेट कर सकती हैं. इससे आपके घर की शोभा भी बढ़गी और आपका घर नया लगेगा.
फ्रैश कलर्स– गर्मियों में घर को कूल और न्यू लुक देने के लिए घर में लाइट शेड्स जैसे पीच, येलो, ब्लू कलर के फ्लावरी प्रिंट वाले कर्टन्स लागएं. आप चाहे तो इन कलर का पेंट करवा कर भी घर को नया बना सकती हैं.