क्या आप भी बेदाग और चमकता हुआ चेहरा पाना चाहती हैं ? अगर हां तो ब्लीचिंग आपके लिए एक अच्छा उपाय साबित हो सकता है. यह आपके कम आकर्षित चेहरे से काले धब्बों और झुर्रियों को हटाने में मदद करता है. आज कल बाजार में इतनी तरह कि ब्लीचिंग क्रीम और पाउडर उपलब्ध हैं पर इन सब के बीच एक सही ब्लीचिंग क्रीम को चुनना ही हमारे लिए एक उलझन बन जाती है.
ब्लीच के 2 प्रकार होते हैं, पाउड़र ब्लीच और क्रीम ब्लीच. अगर ब्लीच का इस्तेमाल काले धब्बे और झाइयों को हटाने के लिए किया जाना है, तो ब्लीच को केवल उन काले धब्बों और झाइयों पर ही लगाएं. इसके लिए पाउड़र ब्लीच का उपयोग करें. अगर त्वचा को और चमकदार बनाना हो तो क्रीम ब्लीच का इस्तेमाल करें, ताकि आप इसे अपने पूरे चेहरे पर अच्छी तरह से लगा सकें. ब्लीचिंग को लंबे समय के लिए ना करें. घर की बनी ब्लीच, रासायनिक प्रदार्थों से बनी ब्लीचों से कई गुणा बेहतर हैं.
नींबू और शहद से बनी ब्लीच
सामग्री: 1 चम्मच शहद, 11/2 चम्मच क्रीम, 1 चम्मच नींबू का रस.
विधि: ऊपर दी गई सामग्री को अच्छी तरह मिलाकर अपने चेहरे पर लगाएं. सुखने के बाद चेहरे को गुनगुने पानी से धोलें.
हल्दी और गुलाब जल
सामग्री: एक चुटकी हल्दी, नींबू के रस की कुछ बूंदें, गुलाब के रस की कुछ बूंदें.
विधि: ऊपर दी गई सामग्री को अच्छी तरह मिलाकर अपने चेहरे पर लगाएं. सुखने के बाद चेहरे को गुनगुने पानी से धोलें.
दूध और नींबू
सामग्री: 2 चम्मच दूध, 1 चम्मच नींबू का रस.
विधि: सारी सामग्री को मिलाकर, एक पेस्ट के रुप में तैयार करलें, इस पेस्ट को धीरे से अपने चेहरे पर मलें. सुखने के बाद चेहरे को गुनगुने पानी से धोलें.