छिपकली हर मौसम में पायी जाती है. शायद ही ऐसा घर कोई हो जो छिपकलियों से बचा हो. अगर आप भी अपने घरों से छिपकली भगाने के लिए काफी जतन कर चुकी हैं और आप छिपकली भगाने में असफल रहें तो आज हम आपको कुछ आसान घरेलू नुस्खे बताएंगे जो आपकी ये सारी टेंशन दूर कर देंगे.

आप छिपकलियों को दूर भगाने के लिए काली मिर्च का स्प्रे भी इस्तेमाल कर सकती हैं. इस स्प्रे को बनाने के लिए आपको काली मिर्च पाउडर को पानी के साथ मिलाकर एक बोतल में भरना है. इसके बाद इस काली मिर्च के पानी को घर के हर कोने में छिड़क दें.

इसके अलावा घर के जिस-जिस कोने में छिपकली सबसे ज्यादा आती है वहां लहसुन की कली भी रख सकते है. ऐसा करने से भी छिपकलियां घर से दूर रहती है.

लहसुन के इस नुस्खे के अलावा आप छिपकलियां दूर भगाने के लिए प्याज का भी इस्तेमाल कर सकती हैं. इसके लिए प्याज को लंबा-लंबा पतला काटकर उसे धागे से बांधकर घर के कोने में लटकाने से भी वहां छिपकली नहीं आती है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...