अगर आप चाहती हैं, आपके घर का हर कोना आकर्षक लगे. पर आप इसके लिए ज्यादा पैसे भी खर्च करना नहीं चाहती हैं तो आइए ऐसे पांच उपाय अपको बताते है, जिनसे आप बजट के भीतर अपने घर को आकर्षक और बेहतरिन लुक दे सकती हैं.
– महंगी पेंटिंग्स या खर्चीले फर्नीचर के आलावा घर की सजावट में शीशे और फोटो फ्रेम्स का भी समझदारी से इस्तेमाल कर सकते हैं. लंबे साइज के शीशे से घर का भी लुक बड़ा लगता है.
– घर में दरवाजें और खिड़कियां अगर मेनटेन हैं तो बिना अधिक तमाझाम के भी घर सुंदर दिख सकता है. ऐसे में समय-समय पर दरवाजों और खिड़कियों की पौलिश करें जिससे इनका लुक हमेशा नया लगे.
– घर के किसी भी कोने में ढेर सारा फर्नीचर या सामान, उसको स्टोर रूम का लुक दे सकता है. ऐसे में जो चीजें कम काम में आएं उन्हें स्टोर करके भीतर रखें जिससे जगह खाली और आरामदायक लगे.
– केवल दरवाजे और खिड़कियों की पौलिश भी पूरे कमरे को नया लुक दे सकती है. आप चाहें तो इनपर कलरफुल पेंटिंग्स बनाकर भी कुछ प्रयोग कर सकते हैं.
– अपने स्टडी रूम या बेडरूम की सजावट से अपनी खूबसूरती यादों को भी संजो सकते हैं और अपने व्यक्तित्व को भी दर्शा सकते हैं. मसलन, आपके अलग-अलग यादगार मौकों का कोलाज बनाकर भी घर को स्पेशल लुक दे सकती हैं.