अगर आपको कहीं बाहर जाना है और शौर्ट ड्रेस पहननी है तो जाहिर सी बात है कि आप हाथ व पैरो से हेयर को रिमूव करेंगी. हेयर रिमूव करने के लिए आप अक्‍सर वैक्‍सिंग का तरीका आजमाती हैं या शेविंग करती हैं. लेकिन हेयर रिमूव करते समय किस बात का ध्यान रखना आपके लिए बेहद जरूरी है आज हम आपको इसके बारें में बताएंगे.

आजमाएं यह तरीके

- वैक्‍सिंग करते समय इस बात का ध्‍यान रखें की वैक्‍स ज्‍यादा पुरानी न हुई हो. कंटेनर पर इसकी एक्‍सपायरी डेट जरुर देख लें तभी इस्‍तमाल करें.

- वैक्‍सी की स्‍ट्रिप डिस्‍पोजेबल होनी चाहिये. इसके अलावा कभी भी वैक्‍सिंग के लिए कपड़े का इस्‍तमाल न करें. साथ ही वैक्‍स ज्‍यादा गरम नहीं होनी चाहिये वरना त्‍वचा खराब हो सकती है.

- शेव करने से पहले अपनी त्‍वचा गीली कर लें. सूखी त्‍वचा, खतरनाक हो सकती है और इससे कटने, छिलने का डर भी होता है.

- एक अच्‍छा रेजर पसंद करना बहुत बड़ा काम हो सकता है. अपने दोस्‍तों से कहें कि वह आपको कोई अच्‍छा रेजर रिकम्‍मेंड करें, जिसकी ब्‍लेड आसानी से हेयर रिमूव कर सके.

- कभी भी पुराना ब्‍लेड या इस्तेमाल किया हुआ ब्‍लेड दुबारा प्रयोग में न लाएं. पुराने ब्‍लेड को इस्‍तमाल करने से आपकी त्‍वचा कट-छिल सकती है, जिससे संक्रमण आदि होने का खतरा होता है.

beauty

- क्‍या आप जानती हैं कि पुरुषों और महिलाओं की शेविंग क्रीम सामान्‍य होती है. पर महिलाओं की शेविंग क्रीम ज्‍यादा महंगी होती है, इसलिए आप चाहें तो पुरुषों की शेविंग क्रीम भी इस्तेमाल कर सकती हैं.

- शेव करने से पहले पैरों को अच्‍छी तरह से स्‍क्रब कर लें, जिससे पोर्स खुल जाएं और शेव करने के बाद ब्‍लेड से पोर्स बंद न हों.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...