गंजापन शादी की राह में रोड़ा बन रहा है तो परेशान मत होइए. रोज रात चंदन के तेल से सिर की अच्छे से मालिश कीजिए. छह दिन में आपकी खोपड़ी पर नए बाल उगने लगेंगे. जर्मनी स्थित मोनास्टेरियम लैबोरेटरी का हालिया अध्ययन तो कुछ यही दावा करता है.
खुशबू का कमाल
शोधकर्ताओं के मुताबिक चंदन के तेल की खुशबू बालों की जड़ों में मौजूद ‘ओआर2एटी4' नाम के ‘स्मेल रिसेप्टर' को सक्रिय करती है. ये रिसेप्टर नए बाल उगाने में सक्षम ‘केराटिन' प्रोटीन का उत्पादन बढ़ा देते हैं. इससे छह दिन के भीतर ही गंजे सिर पर नए बाल दिखने शुरू हो जाते हैं. नया अध्ययन गंजेपन के इलाज में ज्यादा असरदार दवाओं के निर्माण की उम्मीद जगाता है.
जख्म भरने में कारगर
अध्ययन के मुख्य शोधकर्ता डेविड रीच ने कहा, इनसान और जानवर भले ही सिर्फ नाक से सूंघने की क्षमता रखते हैं, लेकिन उनके बाल की जड़ें, त्वचा, शुक्राणु और आंत भी चुनिंदा सुगंध में मौजूद रसायनों के संपर्क में आने पर सक्रिय हो जाती हैं. कुछ अध्ययनों में चंदन के तेल को त्वचा में मौजूद ‘केराटिन' का उत्पादन बढ़ाने में कारगर करार दिया गया है, जिससे जख्म जल्दी भर पाते हैं.
ऐसा किया अध्ययन
रीच और उनके साथियों ने 38 से 69 साल के दर्जनों पुरुषों के सिर की त्वचा के ऊतक लिए. उन्हें छह दिन के लिए चंदन की खुशबू के संपर्क में रखा. इससे ऊतकों में ‘केराटिन' प्रोटीन का स्तर बढ़ने लगा. साथ ही नए बाल के विकास में मददगार कई विटामिन और हार्मोन भी सक्रिय हो गए. अध्ययन के नतीजे ‘जर्नल नेचर कम्युनिकेशन्स' के हालिया अंक में प्रकाशित किए गए हैं.
केराटिन को रखे सुरक्षित
अध्ययन में यह भी देखा गया कि चंदन का तेल ‘एपॉपटोसिस' की क्रिया पर लगाम लगाता है. यह उन जीन की क्रिया को बाधित करता है, जो ‘केराटिन' की कोशिकाओं को आत्महत्या करने के लिए उकसाते हैं.