आपने सुना होगा कि आंवला हमारी हेल्थ के लिए फायदेमंद होता है. जैसे कैंसर, अल्सर और सबसे बड़ा काम वजन को कम करने में सबसे फायदेमंद होता है, लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि आंवला हमारी स्किन के लिए कैसे फायदेमंद है. जिस तरह आंवले को बालों में लगाने से बाल, काले और शाइनी हो जाते हैं, उसी तरह इसका पैक बनाकर लगाने चेहरे में निखार आ जाता है. आज हम आपको आंवले को फेस मास्क के रूप में इस्तेमाल करके आप कैसे ग्लोइंग स्किन पा सकते हैं…
1. आंवला और एवोकैडो कौम्बिनेशन करें इस्तेमाल
आंवला पाउडर को गर्म पानी में हल्का गाढ़ा सा घोल लें. ज्यादा गर्म पानी का इस्तेमाल न करें. इसके बाद इसमें एक एवोकैडो को मसलकर डाल दें. बाद में अच्छी तरह फेंट लें. इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और 30 मिनट के बाद धो लें.
2. आंवला और पार्सेले-शहद मास्क करें इस्तेमाल
पार्सेले को बारीक काट लें और इसे पीसकर इसका जूस निकाल लें. इस जूस को आंवला पाउडर में मिलाकर पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और बाद में गुनगुने पानी से धो लें.
3. आंवला और दही का मास्क करें इस्तेमाल
आंवला का पाउडर लें और उसमें दही को मिलाकर अच्छे से फेंट लें. यह पेस्ट आपके चेहरे पर जादुई तरीके से काम करेगा. अगर आप इसमें गुलाबजल मिला देंगी तो यह टोनर की तरह काम करेगा.
4. आंवला और पपीता मास्क करें इस्तेमाल
पपीता, त्वचा को साफ रखता है, अगर आप इसे आंवला के पाउडर में मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें और चेहरे पर 15 मिनट के लिए सप्ताह में दो बार लगाएं, तो चेहरे में चमक आ जाएगी.
5. आंवला और टीपैक का करें इस्तेमाल
आंवला पाउडर को चाय की पत्ती के उबले पानी में घोलें और इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं. इसे 15 से 20 तक लगाएं, बाद में हल्के गुनगुने पानी से चेहरा धो लें.