शादी हर इंसान के लिए एक महत्वपूर्ण फैसला होता हैं, क्योंकि इसके बाद उस इंसान की पूरी जिंदगी बदल जाती हैं. भारत में तो शादी अधिकतर अरेंज मैरिज ही होती हैं, जिसमें कई समय से चली आ रहे रिवाजों को माना जाता हैं और लड़का, लड़की को देखने के लिए जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि जब लड़का किसी लड़की को देखने जाता हैं तो उस समय वह किस तरह व्यवहार करता है.
आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे ही लड़कों के टाइप के बारे में जो लड़की देखने जाते हैं.
हर चीज को तोलमोल करने वाले
जिन लड़कों को अपनी होने वाली पत्नी से कुछ ज्यादा ही उम्मीदें होती हैं, वह मैरिज मीटिंग के दौरान उनसे कई सवाल पूछते हैं. ऐसे लड़के मैरिज मीटिंग के दौरान लड़की से जुड़ी हर चीज को बारीकी से देखते हैं. आपको भी कभी न कभी ऐसा लड़का देखने के लिए जरूर आया होगा या आ सकता है.
इंटरव्यू लेने वाले
अरेंज मैरिज मीटिंग में लड़का और लड़की दोनों को सवाल पूछने का हक बराबर होता है. मगर कुछ लड़के तो मानो लड़की देखने नहीं बल्कि इंटरव्यू लेने की नियत से आए होते हैं. ऐसे लड़के बेमतलब की बातों को भी डिटेल में पूछते हैं.
धोखेबाज
ऐसे लड़के शुरू में तो आप में बहुत ज्यादा दिलचस्पी दिखाएंगे और उन्हें लगेगा कि आप उनके लिए परफेक्ट हो. ऐसे में वह आपके सामने इम्प्रैशन जमाने के लिए झूठी शानों शौकत और कई तरह के झूठ बोलेंगे. अगर आपको भी ऐसा कोई लड़का देखने के लिए आए तो उनसे बचकर ही रहें.