सर्दी आ गई है. इस समय आप स्टाइलिश स्वेटर और जैकेट पहनने के साथ अपने बालों पर खूब सारा एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं. आज हम आपको कुछ ऐसे हेयरस्टाइल बताएंगे जिन्हें सर्दियों के मौसम में बेहद आराम और कम समय में बनाये जा सकते हैं.
जूड़ा
यह हेयरस्टाइल काफी क्लासी लुक देती है. इस हेयर स्टाइल के साथ आप चंद मिनटों में बोल्ड लुक पा सकती हैं. इस जूडे को बनाने के लिये पतले हेयर बैंड का प्रयोग करें और मुंह पर कुछ लटों को खुला छोड़ दें.
खुले बाल
अगर आपको सहेलियों के बीच सनसनी फैलानी है तो यह हेयरस्टाइल आपके लिये ही है. इस हेयरस्टाइल को किसी भी ड्रेस के साथ आजमाया जा सकता है. हां, आपको केवल इसको मैनेज करना आना चाहिये. इसको और निखारने के लिये हेयर बैंड लगाएं.
साइड पोनी
यह हेयरस्टाइल काफी ट्रेंड में है और आसान भी. अगर आप अपनी बारिंग हेयरस्टाइल से बोर हो चुकी हैं तो साइड पोनीटेल बांध कर आपको एक नया लुक मिल सकता है. इसको बनाने में भी बिल्कुल समय नहीं लगता. इसको बिल्कुल ढीला बांधे, जिससे साइड में आपके बाल लंबे दिखेगे.
हाई पोनीटेल
इस हेयरस्टाइल को ज्यादातर हर लड़की पसंद करती है. बिना कुछ सोंचे समझे घर से निकलते वक्त आप हाई या लो पोनीटेल बांध कर आराम से निकल सकती हैं. यह आराम से मैनेज भी हो जाती है और उधर उधर फैलती भी नहीं है. चाहें तो पोनीटेल बांध कर सामने से सेमी-बीहाईव हेयरस्टाइल रखें, यह इन दिनों काफी इन है.
वेव
अपने बालों को वेवी लुक दीजिये. इसको अगर बांधना हो तो आप केवल एक पोनी बना लीजिये बस आपका काम हो जाएगा.